Pitru Paksha 2025: अब घर बैठे ही गया जी में कराएं ई-पिंडदान, पर्यटन विभाग ने की खास व्यवस्था; जान लीजिए पैकेज Bihar News: सीएम नीतीश के गृह जिला में बड़ा हादसा, घर की छत गिरने से दादी-पोता की दर्दनाक मौत Bihar News: सीएम नीतीश के गृह जिला में बड़ा हादसा, घर की छत गिरने से दादी-पोता की दर्दनाक मौत Bihar Crime News: बिहार में दिनदहाड़े PNB का ATM लूटने की कोशिश, कैश डालने के दौरान बदमाशों ने की लूटपाट Bihar Crime News: बिहार में दिनदहाड़े PNB का ATM लूटने की कोशिश, कैश डालने के दौरान बदमाशों ने की लूटपाट Bihar TRE4-TRE5: बिहार में TRE4 और TRE5 को लेकर नया अपड़ेट, शिक्षक बहाली पर क्या बोले शिक्षा मंत्री? Bihar TRE4-TRE5: बिहार में TRE4 और TRE5 को लेकर नया अपड़ेट, शिक्षक बहाली पर क्या बोले शिक्षा मंत्री? EOU ने 'अनुभूति श्रीवास्तव' को किया बेनकाब, भ्रष्ट अफसर से नगर विकास विभाग को गजब का है ‘प्यार’ ! दागी को बार-बार फील्ड में E.O. बनाकर सुशासन को किया जा रहा तार-तार, आखिर क्या है मजबूरी ? Ration Card Ineligible Beneficiaries: राशन कार्ड से कटेगा फर्जी लाभार्थियों का नाम, ऐसे 1.17 लोगों की हुई पहचान; केंद्र ने राज्यों को दिया सख्त निर्देश Bihar News: बिहार में पोखर में डूबने से सगे भाई-बहन की मौत, खेल-खेल में चली गई जान
23-Aug-2022 11:30 AM
PATNA: बिहार में महागठबंधन की सरकार आने के बाद अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है। इसमें कोई शक नहीं है कि राज्य में जब से नई सरकार आई है, अपराध का ग्राफ तेज़ी से बढ़ रहा है। राजधानी पटना की बात करें तो यहां क्राइम रेट सबसे ज्यादा है। एक हफ्ते में जो आंकड़े सामने आए हैं, वह बेहद चिंताजनक है।
22 अगस्त, 2022 को अपराधियों ने अंधाधुन फायरिंग की थी। इस दिन बिहटा में गुमशुदा युवक शुभम किशोर की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। अब तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। 21 अगस्त, 2022 को पटना के गौरीचक में अपराधियों ने युवक सन्नी की हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड को लेकर राजधानी में जमकर बवाल भी देखने को मिला था। इसी दिन मुख्यमंत्री के काफिले पर भी हमला हुआ था। हैरानी की बात है कि पुलिस को इस मामले में भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा।
16 अगस्त, 2022 की बात करें तो इस दिन दानापुर में क्लिनिक से लौट रहे डॉक्टर मोहम्मद अनवर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इन घटनाओं को एक साल हो गए हैं, लेकिन पुलिस घोड़ा बेचकर सो रही है।
वहीं, राजधानी पटना के दीघा थाना इलाके से पिछले 24 घंटे में दो मामले सामने आये हैं। सोमवार रात को ताबड़तोड़ गोलीबारी से इलाका दहल उठ। इस वारदात की चपेट में दो लोग घायल हो गए। वहीं, आज यानी मंगलवार सुबह एक ऐसी घटना सामने आई, जिसे सुनकर आपके रूह कांप जाएंगे। सुबह-सवेरे अपराधी ने बुजुर्ग पर तलवार से हमला कर दिया, जिसके बाद वह बुरी तरह घायल होकर गिर पड़े। हालांकि बाद में अपराधी की गिरफ्तारी कर ली गई।
घटना से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक़ दीघा थाना इलाके के कुर्जी पुल पर मंगलवार सुबह 65 साल के बुजुर्ग सुखदेव चौधरी पर तलवार से हमला किया गया। आनन-फानन में बुजुर्ग को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी की पकड़कर पिटाई कर दी। सूचना पाकर दीघा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया।
इससे पहले पटना से सटे मोकामा में बदमाशों ने दो लोगों को गोली मार दी थी। इसमें एक मुखिया का देवर बताया जा रहा है। इस घटना में सिरसी गांव के रहने वाले विनोद प्रसाद सिंह के बेटे कमलेश कुमार की स्पॉट डेथ हो गई। वहीं, एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चा हो रही है। वहीं गोलीबारी से लोग सहमे हुए हैं।
वहीं, सोमवार रात बदमाशों ने दीघा थाना इलाके के पीलापुल पर हत्याकांड के गवाह कारोबारी परमेश्वर राय पर गोलीबारी शुरू कर दी। जैसे-तैसे उन्होंने अपनी जान बचाई। लेकिन, दुत्भाग्यवश इस घटना में दो लोग घायल हो गए। घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया।
इसी हफ्ते पटना के फुलवारी शरीफ में प्रेमी ने प्रेमी को गोली मार दी थी, जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। घटना के बाद उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था।