ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में 14 लाख के लिए खूनी खेल, कर्ज का पैसा वापस मांगने पर ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला Bihar Crime News: बिहार में 14 लाख के लिए खूनी खेल, कर्ज का पैसा वापस मांगने पर ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला Bihar News: “20 वर्षों में नहीं हुआ छातापुर का विकास, पलायन ने क्षेत्र को किया खोखला”, संजीव मिश्रा का हमला Bihar News: हमेशा के लिए बदलेगी बिहार के इस जिले की तस्वीर, सरकार सौंदर्यीकरण पर खर्च करेगी ₹36 करोड़ Bihar Election 2025: चुनाव आयोग ने बिहार के मतदाताओं को दी बड़ी राहत, वोटर लिस्ट रिवीजन से जुड़ा बड़ा अपडेट Bihar Election 2025: चुनाव आयोग ने बिहार के मतदाताओं को दी बड़ी राहत, वोटर लिस्ट रिवीजन से जुड़ा बड़ा अपडेट Life Style: औषधीय गुणों से भरपूर है प्याज का रस, दूर कर देगा यह परेशानी Bihar Politics: ‘पाताल में भी छिपा हो अपराधी, खोज निकाला जाएगा’ गोपाल खेमका के परिजनों से मुलाकात के बाद बोले सम्राट चौधरी Bihar Politics: ‘पाताल में भी छिपा हो अपराधी, खोज निकाला जाएगा’ गोपाल खेमका के परिजनों से मुलाकात के बाद बोले सम्राट चौधरी Chaturmas 2025: चातुर्मास में योगनिद्रा में क्यों चले जाते हैं भगवान विष्णु? जानिए... इसके पीछे की वजह

बिहार में बाढ़ ने रोकी ट्रेनों की रफ़्तार, कई ट्रेनें रद्द, दर्जनों गाड़ियों का रूट चेंज

बिहार में बाढ़ ने रोकी ट्रेनों की रफ़्तार, कई ट्रेनें रद्द, दर्जनों गाड़ियों का रूट चेंज

04-Jul-2021 09:51 PM

PATNA : बिहार में लगातार हो रही बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. सूबे में बाढ़ ने ट्रेनों की रफ़्तार पर ब्रेक लगा दिया है. राज्य के समस्तीपुर रेलवे डिवीजन के सगौली-मझौलिया मार्ग पर बाढ़ का पानी पुल के करीब आ जाने की वजह से रेल परिचालन बंद कर दिया गया है. कई रेलगाड़ियों का रूट भी बदल दिया गया है.


समस्तीपुर मंडल के मुजफ्फरपुर-पनियहवा रेलखंड पर सगौली-मझौलिया स्टेशन के बीच पुल संख्या 248 के नजदीक बाढ़ का पानी आने के कारण इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया है. इस कारण इस रेलखंड से गुजरने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा तो कुछ को निरस्त कर दिया गया है। पाटलिपुत्र स्टेशन से खुलने वाली 05201 पाटलिपुत्र-नरकटियागंज स्पेशल का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में किया जाएगा। 


परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें -


1. चार जुलाई को आनंद विहार टर्मिनस से खुलने वाली 02558 आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर स्पेशल का परिचालन नियमित मार्ग पनियहवा-नरकटियागंज- मुजफ्फरपुर के बदले परिवर्तित मार्ग छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते किया जाएगा ।


2. चार जुलाई को जालंधर सिटी से खुलने वाली 05252 जालंधर सिटी-दरभंगा स्पेशल का परिचालन नियमित मार्ग नरकटियागंज-बेतिया-सगौली-रक्सौल के बदले परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल के रास्ते किया जाएगा ।


3. चार जुलाई को आनंद विहार टर्मिनस से खुलने वाली 05274 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल स्पेशल का परिचालन नियमित मार्ग नरकटियागंज-बेतिया-सगौली- रक्सौल के बदले परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल के रास्ते किया जाएगा


4. पांच जुलाई को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 02557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल का परिचालन नियमित मार्ग मुजफ्फरपुर-पनियहवा के बदले परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा के रास्ते किया जाएगा ।


5. पांच जुलाई को रक्सौल से खुलने वाली 05273 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल का परिचालन नियमित मार्ग सगौली-बेतिया-नरकटियागंज के बदले परिवर्तित मार्ग रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते किया जाएगा ।


6. पांच जुलाई को बरौनी से खुलने वाली 09040 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल का परिचालन नियमित मार्ग मुजफ्फरपुर-पनियहवा के बदले परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा के रास्ते किया जाएगा ।


7. पांच जुलाई को दरभंगा से खुलने वाली 05211 दरभंगा-अमृतसर स्पेशल का परिचालन नियमित मार्ग मुजफ्फरपुर-पनियहवा के बदले परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा के रास्ते किया जाएगा ।


8. पांच जुलाई को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 09270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर स्पेशल का परिचालन नियमित मार्ग मुजफ्फरपुर-पनियहवा के बदले परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा के रास्ते किया जाएगा ।


9. पांच जुलाई को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 05001 मुजफ्फरपुर-देहरादून स्पेशल का परिचालन नियमित मार्ग मुजफ्फरपुर-पनियहवा के बदले परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा के रास्ते किया जाएगा ।


10. पांच जुलाई को भागलपुर से खुलने वाली 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल का परिचालन नियमित मार्ग मुजफ्फरपुर-पनियहवा के बदले परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा के रास्ते किया जाएगा ।


11. चार जुलाई को कामाख्या से खुलने वाली 05655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल का परिचालन नियमित मार्ग रक्सौल-सगौली-नरकटियागंज के बदले परिवर्तित मार्ग रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते किया जाएगा ।


ये ट्रेनें की गईं कैंसिल -


1. पांच जुलाई को 05210 नरकटियागंज-रक्सौल स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा ।


2. पांच जुलाई को 05216 रक्सौल-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा ।


3. पांच जुलाई को 05215 मुजफ्फरपुर-रक्सौल स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा ।


4. पांच जुलाई को 05209 रक्सौल-नरकटियागंज स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा ।


5. पांच जुलाई को 05162 मंडुआडीह-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा।


6. पांच जुलाई को 05161 मुजफ्फरपुर-मंडुआडीह स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा।


ट्रेनों का आंशिक समापन/प्रारंभ -


1. 05.07.2021 को नरकटियागंज से खुलने वाली 05202 नरकटियागंज-पाटलिपुत्र स्पेशल नरकटियागंज के बदले मुजफ्फरपुर से पाटलिपुत्र के लिए चलेगी । 


2. 05.07.2021 को पाटलिपुत्र से खुलने वाली 05201 पाटलिपुत्र-नरकटियागंज स्पेशल का परिचालन नरकटियागंज के बदले मुजफ्फरपुर तक किया जाएगा।