ब्रेकिंग न्यूज़

सुपौल में लूटकांड का खुलासा, कैश के साथ अपराधी गिरफ्तार मधुबनी में पेट्रोल पंप कर्मी पर हमला: पैसे छीनकर भागे अपराधी CCTV में कैद मुजफ्फरपुर: नए साल के जश्न के बीच सिटी पार्क के पास मारपीट, दो गुटों में जमकर चले लात-घूसे, वीडियो वायरल Bihar Bhumi: पटना के भू अर्जन अधिकारी- बिहटा CO समेत 10 अफसरों पर करप्शन का केस, साल के पहले दिन ही विजिलेंस का बड़ा एक्शन.. गर्लफ्रेंड के साथ नए साल का जश्न मनाते पत्नी ने पकड़ा, गाड़ी का शीशा तोड़ बीच सड़क पर किया हंगामा नए साल का जश्न मातम में बदला: भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम बगहा: शॉर्ट सर्किट से दो घरों में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान, खूंटे में बंधी 4 बकरियां जिंदा जली बांग्लादेश में एक और हिंदू को जिंदा जलाने की कोशिश, चाकुओं से गोदकर शरीर पर डाला पेट्रोल बिहार बाल वैज्ञानिक शोध कार्यक्रम 2025: विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम, 14वीं बार राज्य पुरस्कार के लिए हुआ चयन Bihar Bhumi: नए साल के पहले दिन जमीन मालिकों को नया तोहफा...CO-DCLR की मनमानी पर चला हथौड़ा ! संविधान के अनुच्छेद-14 और Parity Principle का हर हाल में करना होगा पालन

ऐसा भी कैदी: भागने का मौका छोड़कर पुलिसवालों की जान बचाने में लग गया, जानिये पूरा मामला

ऐसा भी कैदी: भागने का मौका छोड़कर पुलिसवालों की जान बचाने में लग गया, जानिये पूरा मामला

02-Jul-2021 09:07 PM

By Meraj Ahmad

GOPALGANJ : किसी कैदी को पुलिसवालों की पकड़ से आराम से भागने का मौका मिल जाये तो वह क्या कर सकता है. वह भी तब जब पकड कर ले जा रहे पुलिसवाले घायल हों. आप कहेंगे कि कैदी भाग जायेगा. लेकिन गोपालगंज के एक कैदी ने मिसाल कायम कर दी. उसने भागने का मौका छोड़ कर पुलिसवालों की जान बचानी शुरू कर दी. कैदी बार बार ये कहता रहा कि पुलिस ने उसे गलत तरीके से फंसाया है फिर भी वह भागा नहीं. 


गोपलागंज में एन. एच. 27 पर ये वाकया हुआ. एन.एच.27 पर बढ़ेया के पास एक ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसी ऑटो में पुलिसवाले एक कैदी को ले जा रहे थे. ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हुआ तो कैदी को हल्की चोट आयी लेकिन पुलिसवाले घायल हो गये. कैदी ने भागने के बजाय आस पास के लोगों से मदद की गुहार लगायी फिर लोगों की मदद से पुलिसकर्मियों को अस्पताल पहुंचाया.


कैदी बोला- मुझे गलत फंसाया लेकिन भागूंगा नहीं
दुर्घटना के बाद जब कैदी लोगों से मदद मांग रहा था तो वह ये भी बार बार कह रहा था कि पुलिस ने उसे गलत तरीके से झूठे मामले में फंसाया है लेकिन वह भागेगा नहीं. वह कोर्ट से खुद को निर्दोष साबित करेगा. कैदी उमेश यादव बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बनौरा गांव का रहने वाला है. पुलिस ने गांव में छापेमारी कर उसे शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद दो सिपाहियों अमरनाथ चौबे औऱ हरेंद्र राय के साथ उसे ऑटो से कोर्ट भेजा जा रहा था जहां से उसे जेल भेजा जाता. बैकुंठपुर से गोपालगंज के रास्ते में बढ़ेया ओवरब्रिज के पास ऑटो पलट गया.


ऑटो पलटने से सबसे ज्यादा चोट पुलिस वालों और चालक को आयी. कैदी उमेश यादव को हल्की चोट आयी. लेकिन पुलिसकर्मी ऑटो के नीचे दब गये थे. कैदी ने आस पास के लोगों से मदद की गुहार लगायी जिसके बाद उन्हें बाहर निकाला गया. मामले की जानकारी स्थानीय थाने को दी गयी. थाने की पुलिस ने वहां पहुंच कर दूसरी गाड़ी से सबों को गोपालगंज सदर अस्पताल भेजा. वहां पुलिसकर्मियों और चालक का इलाज किया जा रहा है. 


वैसे पुलिसकर्मियों की जान बचाने वाले कैदी पर वर्दीधारियों ने कोई रहम नहीं दिखायी. कैदी को भी चोटें आयी थी लिहाजा सदर अस्पताल में उसका भी इलाज किया जा रहा था. पुलिसकर्मियों ने इलाज के दौरान भी उसके हाथों में हथकड़ी लगाये रखा. जबकि इलाज के दौरान किसी को हथकड़ी लगा कर नहीं रखा जा सकता.