ब्रेकिंग न्यूज़

GOPALGANJ: गंडक नदी से मिला लापता व्यवसायी का शव, हत्या की आशंका जता रहे परिजन गया में महिला की इलाज के दौरान मौत, गुस्साए परिजनों ने किया जमकर हंगामा, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप Bihar News: बरसात से पहले गड्ढा मुक्त होंगी ग्रामीण सड़कें , बिहार सरकार ने शुरू की बड़ी तैयारी Bihar News: बरसात से पहले गड्ढा मुक्त होंगी ग्रामीण सड़कें , बिहार सरकार ने शुरू की बड़ी तैयारी India Pakistan Ceasefire: युद्ध विराम पर मुकेश सहनी ने PAK को दी सलाह, कहा..अब पाकिस्तान को आतंकवादियों के सफाए की लड़ाई लड़नी चाहिए Bihar Education News: बिहार के 95 प्रतिशत छात्रों के पास पढ़ने के लिए किताबें मौजूद, सरकार ने जारी किया आंकड़ा; पोशाक के लिए राशि जारी Bihar Education News: बिहार के 95 प्रतिशत छात्रों के पास पढ़ने के लिए किताबें मौजूद, सरकार ने जारी किया आंकड़ा; पोशाक के लिए राशि जारी 'मोटका' कहने पर 2 युवकों को मारी गोली, 20 किलोमीटर तक कार को किया ओवरटेक Monsoon 2025 Update: केरल में समय से पहले होगी मानसून की एंट्री, जान लीजिए.. कब से बरसेंगे बदरा Monsoon 2025 Update: केरल में समय से पहले होगी मानसून की एंट्री, जान लीजिए.. कब से बरसेंगे बदरा

बिहार में 96 और मजदूर मिले कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया ताजा आकंड़ा

बिहार में 96 और मजदूर मिले कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया ताजा आकंड़ा

28-May-2020 05:35 PM

PATNA : बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. राज्य में सबसे ज्यादा प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे के अंदर 96 और प्रवासी कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही बिहार में कोरोना पॉजिटिव मजदूरों की संख्या 2168 हो गई है.


बिहार में कुल 3106 पॉजिटिव केस
स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह भी बताया गया कि राज्य में कुल मरीजों की संख्या 3106 हो गई है. राज्य में सबसे ज्यादा बाहर से आने वाले लोग संक्रमित पाए गए हैं. बिहार में अब तक कुल 1050 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि प्रदेश में अब तक 15 लोगों की मौत इस जानलेवा वायरस के कारण हुई है. बिहार में रविवार को एक मरीज की मौत कोरोना के कारण हुई थी. सोमवार को भी नालंदा के रहने वाले एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की गई थी. मंगलवार को एक नए मौत के बाद ही बिहार में मरने वालों का आंकड़ा 15 हो गया है. इससे पहले ही पटना, वैशाली और खगड़िया के रहने वाले दो-दो मरीजों की मौत हो गई है. इसके अलावा जहानाबद, नालंदा, मुंगेर, सीतामढ़ी, मोतिहारी, सारण (छपरा), सासाराम, सीवान और बेगूसराय के रहने वाले एक-एक मरीजों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बिहार में अभी भी कुल 2041 केस एक्टिव हैं.


महाराष्ट्र से आने वालों का आकंड़ा 500 पार
बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक 2168 मजदूर अब तक कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. राज्य सरकार ने बताया कि सिर्फ पिछले 24 घंटे के भीतर 96 प्रवासी मजदूरों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक महाराष्ट्र से आने वाले सबसे ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इससे पहले दिल्ली से आने वाले सबसे ज्यादा प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव मिले थे. राज्य सरकार ने बताया कि महाराष्ट्र से आने वाले 520, दिल्ली से आने वाले 477, गुजरात से आने वाले 313, राजस्थान से आने वाले 111, उत्तर प्रदेश से आने वाले 108, बंगाल से आने वाले 92, हरियाणा से आने वाले 196 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.



अन्य राज्यों से आने वाले  मजदूर पॉजिटिव
विभाग ने बताया कि चंडीगढ़ से से आने वाले 13, कर्नाटक से आने वाले 43, तमिलनाडु से आने वाले 27, मध्य प्रदेश से आने वाले 27, झारखंड से आने वाले 13, छत्तीसगढ़ से आने वाले 14, पंजाब से आने वाले 68, तेलंगाना से आने वाले 97, आंध्र प्रदेश से आने वाले 26, केरल से आने वाले 3, उत्तराखंड से आने वाले 3, हिमाचल प्रदेश से आने वाले 2, अरुणाचल प्रदेश से आने वाले 1 और उड़ीसा से आने वाले 14 प्रवासी मजदूरों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है.


यहां देखिये सभी राज्यों से आने वाले पॉजिटिव मरीजों की लिस्ट -