7 आतंकवादियों को पुलिस ने दबोचा, 2900 KG विस्फोटक-हथियार और गोला-बारूद बरामद Patna Crime News: हत्या या आत्महत्या? पटना के ANM ट्रेनिंग स्कूल में संदिग्ध हालत में मिला शिक्षिका का शव Patna Crime News: हत्या या आत्महत्या? पटना के ANM ट्रेनिंग स्कूल में संदिग्ध हालत में मिला शिक्षिका का शव Economic Offences Unit Bihar : म्यांमार के KK पार्क से साइबर गुलामी में फंसे 8 बिहारी मुक्त, आर्थिक अपराध इकाई ने शुरू की एजेंटों की जांच Patna News: नवजातों में इस वजह से बढ़ रहा बिमारियों का खतरा, PMCH में लगातार आ रहे मामले Patna hotel attack : पटना में ठंडा चावल और कम नमक वाली दाल परोसे जाने पर बवाल, ग्राहक ने होटल संचालक का सिर फोड़ा सुप्रीम कोर्ट ने सम्राट चौधरी के खिलाफ दायर PIL किया खारिज, बिहार BJP का ऐलान- "यतो धर्मस्ततो जयः"..."सत्यमेव जयते" CM योगी के मंत्री ओपी राजभर का दावा- बिहार में बनेगी लालू के बेटे तेजस्वी की सरकार, हार रही NDA Bihar Election 2025: दूसरे चरण के चुनाव से पहले बिहार में चार लाख सुरक्षाकर्मी तैनात, ऐसे होगी विशेष निगरानी Bihar Politics: बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग से पहले आरजेडी को बड़ा झटका, इस नेता ने थामा बीजेपी का दामन
28-Aug-2021 03:53 PM
PATNA : बिहार सरकार में परिवहन विभाग मंत्री शीला कुमारी की अध्यक्षता में विश्वेशरैया भवन, सभागार में चलंत दस्ता सिपाहियों के इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर चलंत दस्ता सिपाही के 34 सिपाहियों को शीला कुमारी के हाथों नियुक्ति पत्र दिया गया। बाकी के चयनित सिपाही को 1 सितंबर को जिलों में नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।

मंत्री शीला कुमारी ने सभी नवनियुक्त चलंत दस्ता सिपाहियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि अपने दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करें। परिवहन विभाग के अंतर्गत चलंत दस्ता सिपाही के 496 रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु विभाग द्वारा अधियाचना केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) बिहार, पटना को भेजा गया था। लिखित परीक्षा एवं शरीरिक जांच में सफल होने के बाद 465 अभ्यर्थी चयन पर्षद द्वारा चयनित किए गए हैं।

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि मोटरवाहन से संबंधित नियमों, अधिनियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराने, ओवरलोडिंग पर प्रभावी ढ़ंग से नियंत्रण करने तथा प्रवर्तन तंत्र को और प्रभावी बनाये जाने के उद्देश्य से चलंत दस्ता सिपाहियों की नियुक्ति की गई है। सभी को विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी। परिवहन विभाग के कार्यों में डीटीओ, एमवीआई और ईएसआई की मदद करने में इनकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी।

परिवहन सचिव ने कहा कि परिवहन विभाग में इन कर्मियों के आ जाने से ड्राइविंग टेस्टिंग और अन्य सड़क सुरक्षा गतिविधियों में काफी तेजी आएगी। इसके साथ ही गुणवत्ता में भी सुधार होगा। इन सिपाहियों की विशेष ट्रेनिंग की व्यवस्था की गई है। इन सिपाहियों के लिए प्रशिक्षण जिले का आदेश निर्गत कर दिया गया है , जिसमें सभी को विभिन्न जिलों में तैनात किया गया है तथा उनका समय-समय पर विभिन्न गतिविधियों का प्रशिक्षण करवाया जाएगा। औरंगाबाद स्थित ड्राइविंग ट्रेनिंग संस्थान में 2 महीने की विशेष ट्रेनिंग भी करवाई जाएगी।

केंद्रयी चयन पर्षद द्वारा आरक्षण से संबंधित नियमों का अनुपालन करते हुए विभाग को 465 अभ्यर्थियों की नियुक्ति हेतु अनुशंसा प्राप्त हुई, जिसमें से 110 अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रियाधीन है तथा चिकित्सा जांच में योग्य तथा चरित्र सत्यापन अनुकूल होने वाले 355 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जा रही है। इस मौके पर राज्य परिवहन आयुक्त सीमा त्रिपाठी, अपर सचिव, परिवहन विभाग सन्नी सिन्हा, संयुक्त सचिव पंकज कुमार, उपसचिव शैलेंद्रनाथ, विशेष कार्य पदाधिकारी आजीव वत्सराज आदि उपस्थित थे।