ब्रेकिंग न्यूज़

शारदा सिन्हा को पद्म विभूषण, सुशील मोदी और पंकज उधास को पद्म भूषण अवार्ड, मरणोपरांत मिला सम्मान Sanjeev Mukhiya: EOU के सामने संजीव मुखिया कई राज उगले, कहा..पटना-रांची-दरभंगा-धनबाद के कई डॉक्टर सॉल्वर गैंग में थे शामिल बेटी की शादी से पहले होने वाले दामाद के साथ सास फरार, मोबाइल फोन बना इस अनोखे प्रेम कहानी का सूत्रधार Paresh Rawal: क्यों वीरू देवगन की सलाह पर 15 दिनों तक खुद का ही पेशाब पीते रहे परेश रावल, बाद में डॉक्टर्स भी रह गए थे हैरान पटना में बना अनोखा रिकॉर्ड, लॉ प्रेप ने रचा वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दरभंगा में साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश, टेलीग्राम के जरिए 2.61 लाख की ठगी, 65 हजार रुपये अकाउंट में कराया वापस Manoj Bajpayee: खुद को 'सस्ता मजदूर' क्यों मानते हैं मनोज बाजपेयी? कारण जान आप भी कहेंगे ‘ये तो सरासर नाइंसाफी है’ दरभंगा में साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश, टेलीग्राम के जरिए 2.61 लाख की ठगी, 65 हजार रुपये अकाउंट में कराया वापस Bihar Crime News: जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन लोग घायल, गांव में दहशत का माहौल बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, देखिए पूरी लिस्ट..

इस साल रिटायर हो जायेंगे बिहार के 22 IAS अधिकारी, नीतीश सरकार के सामने बड़ा संकट, देखिये पूरी सूची

इस साल रिटायर हो जायेंगे बिहार के 22 IAS अधिकारी, नीतीश सरकार के सामने बड़ा संकट, देखिये पूरी सूची

02-Jan-2020 07:30 PM

PATNA : बिहार सरकार के मुख्य सचिव दीपक कुमार समेत सूबे के 22 आईएएस अधिकारी इस साल रिटायर हो जायेंगे. पहले से ही आई ए एस अधिकारियों की कमी झेल रही नीतीश सरकार के सामने बड़ा संकट खड़ा होने वाला है.

पहले से ही IAS अधिकारियों की कमी
केंद्र सरकार के कार्मिक विभाग के मुताबिक बिहार में आईएएस अधिकारियों के 342 पद स्वीकृत हैं. लेकिन बिहार सरकार के पास सिर्फ 237 IAS अधिकारी हैं. यानि 105 IAS अधिकारियों की कमी पहले से ही है. इस साल 22 अधिकारी रिटायर हो रहे हैं. लिहाजा सरकार के पास अधिकारियों की और किल्लत हो जायेगी. मुश्किल ये भी है कि 2020 चुनावी साल है और इस साल अधिकारियों की कमी से नीतीश कुमार की मुश्किलें ज्यादा बढ़ेंगी.

मुख्य सचिव समेत कई अधिकारी होंगे रिटायर
बिहार सरकार के मुख्य सचिव दीपक कुमार को 6 महीने का एक्सटेंशन मिला है. इसके बावजूद वे 31 अगस्त 2020 को रिटायर हो जायेंगे. उनके अलावा मुख्य सचिव स्तर के चार और अधिकारी इस साल रिटायर हो जायेंगे. 1983 बैच के सीके मिश्रा, 1984 बैच के अजय कुमार, 1985 बैच के रविन्द्र पवार और 1987 बैच के आर के महाजन इसी साल रिटायर होंगे. सीके मिश्रा, अजय कुमार और रविन्द्र पवार फिलहाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं वहीं आर के महाजन बिहार सरकार के शिक्षा और निगरानी विभाग के प्रभार में हैं.


प्रधान सचिव रैंक के दो अधिकारी भी इस साल रिटायर होंगे. 1989 बैच के दीपक प्रसाद इसी साल के 31 अगस्त को और 1991 बैच के एस एम राजू 31 जुलाई को सेवानिवृत होने जा रहे हैं. दीपक प्रसाद कैबिनेट के प्रधान सचिव हैं वहीं एसएम राज भ्रष्टाचार के आरोपों में जनवरी 2017 से निलंबित हैं.


साल 2020 में रिटाय़र होने वाले दूसरे प्रमुख अधिकारियों में दो जिलों के जिलाधिकारी भी शामिल हैं. खगड़िया के जिलाधिकारी अनिरूद्ध कुमार इसी साल 31 मई को रिटायर हो जायेंगे. वहीं लखीसराय के शोभेंद्र कुमार चौधरी 31 अक्टूबर को सेवानिवृत हो जायेंगे.



बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक बिहार के लिए फिलहाल IAS अधिकारियों के 342 पद स्वीकृत हैं. इनमें से 74 अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए भेजा जा सकता है. हालांकि पहले से ही यहां 105 आईएएस अधिकारियों की कमी है. लिहाजा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भी कम संख्या में अधिकारियों को भेजा गया है. फिलहाल सिर्फ 36 IAS अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है.