ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Assembly Election 2025 : भाजपा के आरोप से घबराए तेजस्वी ! इमेज कीलिंग या डेमेज कंट्रोल,आखिर क्यों करनी पड़ी भरी सभा में इस तरह का एलान; जानिए क्या है पूरा प्लान Bihar Election 2025: बिहार पहुंचीं यूपी की MLA केतकी सिंह ने मंच से फेंका ‘पाग’, मिथिला के गौरव के अपमान पर गरमाई सियासत Bihar Election 2025: बिहार पहुंचीं यूपी की MLA केतकी सिंह ने मंच से फेंका ‘पाग’, मिथिला के गौरव के अपमान पर गरमाई सियासत BIHAR NEWS : जीविका दीदियों का क्लाउड किचन बना महिला सशक्तिकरण की मिसाल, CM नीतीश कुमार ने कहा - 3 करोड़ रुपए का हो रहा सलाना टर्नओवर PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी का बिहार दौरा कल, कर्पूरीग्राम से करेंगे चुनाव अभियान का आगाज; तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे NDA के बड़े नेता Delhi Airport : छठ से पहले दिल्ली-पटना स्पाइसजेट फ्लाइट में तकनीकी खराबी, पायलट की सूझबूझ से सैकड़ों यात्रियों की जान बची पटना के बिल्डर Makan Planners and Developers पर 50 लाख का जुर्माना, RERA ने फ्लैट के निबंधन पर रोक लगाया, ED को भेजी गई रिपोर्ट Forest Area Ranking: दुनिया में सबसे ज्यादा वन क्षेत्र किस देश में? भारत को टॉप-10 में मिला यह स्थान Bihar election 2025 : “गुजरात में फैक्ट्री और बिहार विक्ट्री का फार्मूला एक नहीं चलेगा ....", CM के लिए नाम तय होते ही तेजस्वी का जोश हाई,कहा - NDA नीतीश कुमार के साथ कर रही अन्याय Bihar Assembly Election 2025 : महागठबंधन में दूसरे नंबर की पार्टी को डर! छोटी पार्टी के नेता को बताया उपमुख्यमंत्री, खुद के लिए ठन-ठन गोपाल; आखिर क्या है मजबूरी

बिहार में 2 साल में 40 करोड़ से ज्यादा की लूट, सबसे ज्यादा पटना, बेगूसराय, वैशाली और मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने मचाया तांडव

बिहार में 2 साल में 40 करोड़ से ज्यादा की लूट, सबसे ज्यादा पटना, बेगूसराय, वैशाली और मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने मचाया तांडव

09-Dec-2020 06:44 PM

PATNA :  बिहार में पिछले 2 साल में लगभग 400 लूट की घटनाएं सामने आईं. इसके आलावा 3 दर्जन से ज्यादा डकैती और 5000 से ज्यादा चोरी की घटनाओं को अपराधियों ने अंजाम दिया. बुधवार को पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब लॉ एंड आर्डर को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे थे, उसी वक्त दरभंगा में दिनदहाड़े अपराधियों ने साल की सबसे बड़ी 8 करोड़ की लूट की घटना को अंजाम दिया. 


बिहार में पिछले 2 साल की बात की जाये तो अपराधियों ने सूबे में जमकर तांडव मचाया. यहां तक की कोरोना काल में लॉकडाउन और बिहार चुनाव में भी यहां की पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में विफल रही. विपक्ष की ओर से भी कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किये जा रहे हैं. राज्य के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ट्विटर पर दरभंगा की घटना का वीडियो शेयर करते हुए इसे महाजंगलराज का महाडरावना नजारा बताया. 


तेजस्वी यादव ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि "महाजंगलराज का महाडरावना नजारा। दरभंगा में सत्ता संरक्षित हथियारबंद अपराधी दिनदहाड़े भरे बाज़ार में कई राउंड फायरिंग कर 10करोड़ का सोना लूट ले गए।चंद कदम दूर ही SP ऑफिस और BJP MLA का आवास है। जवाब कौन देगा 30साल पहले के CM या वर्तमान CM ? काश!महाजंगलराज के महाराजा इसपर कुछ बोलते ?" इतना ही नहीं बिहार में लॉ एंड आर्डर की व्यवस्था पर जेडीयू की सहयोगी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और बीजेपी के विधायक सरावगी ने भी सवाल उठाया.



बिहार के हिंदी दैनिक अखबर दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य की राजधानी में पिछले दो साल में अपराधियों ने लूट की 4 बड़ी वारदातों को अंजाम दिया. पटना में 5.44 करोड़ रुपये लूटे गए. इसी साल 6 जुलाई 2020 को पटना में पटना के मुन्ना चक स्थित ज्वेलरी गार्डन में अपराधियों ने करीब 15 लाख रुपये के जेवरात और कैश लूटा. लुटेरों ने विरोध करने वाले दुकानदार राकेश कुमार को पहले जमकर पीटा, फिर पिस्टल की बट से हमला कर दिया. पटना में यह दिन की दूसरी बड़ी लूट की वारदात थी. इससे पहले दिन में मारुफगंज इलाके में एक दाल व्यवसायी से 15 लाख रुपये कैश लूट लिए थे. इस मामले में पटना पुलिस ने 15 दिन बाद 6 अपराधियों को अरेस्ट किया था. इनके पास से लूटी गई 5 किलो चांदी में से 500 ग्राम के साथ 50 ग्राम गोल्ड और दो लाख कैश भी बरामद हुआ था. इसी तरह 4 फरवरी 2020 को पटना के दानापुर के खगौल में स्थित शिवम ज्वेलर्स से लुटेरों ने 90 लाख के आभूषण लूट लिए. इस मामले में अब तक पुलिस जांच कर रही है.


कुछ ही दिन पहले 19 सितम्बर 2020 को बेगूसराय के तेघड़ा में स्टेशन रोड स्थित लक्ष्मी ज्वेलर्स में आधा दर्जन अपराधी एक स्विफ्ट कार से पहुंचे और हथियार दिखाकर करीब 3 किलो की ज्वेलरी लूट ली. लूटी गई ज्वेलरी की कीमत करीब एक करोड़ रुपये से अधिक बताई गई. एक हफ्ते बाद बेगूसराय पुलिस ने समस्तीपुर से घटना में प्रयोग की गई गाड़ी बरामद की थी और एक शख्स को गिरफ्तार किया. 



इस घटना के लगभग 20 दिन बाद पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में अपराधियों ने तांडव मचाया और शहर के सोनारपट्टी इलाके से करीब 5 लाख रुपये के आभूषण लेकर लौट रहे एक स्वर्ण व्यवसायी से गहने लूट लिए. मुफस्सिल थाने के गढ़वा गांव के पास सुनसान स्थान पर अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी सचिन कुमार को गोली मार कर आभूषण और बाइक लूट ली थी. इस मामले में दो अपराधी पुलिस हिरासत में हैं, आगे जांच जारी है.


इतना ही नहीं बेगूसराय जिले के तेघड़ा इलाके में 19 सितम्बर को हुई घटना से ठीक 22 दिन पहले मेन रोड स्थित राज लक्ष्मी ज्वेलर्स से नकाबपोश अपराधियों ने 1.10 करोड़ रुपये के जेवरात लूट लिए थे. इस मामले में पुलिस ने तीन दिन बाद 31 अगस्त को 11 बदमाशों को अरेस्ट किया था. इनके पास से ज्वेलरी शॉप से लूटे गए करीब साढ़े 3 किलो सोना, एक किलो 150 ग्राम चांदी के आभूषण मिले थे. 


इसी तरह राजधानी पटना के मुन्ना चक स्थित ज्वेलरी गार्डन में अपराधियों ने करीब 15 लाख रुपये के जेवरात और कैश लुटे गए.  इस मामले में पटना पुलिस ने 15 दिन बाद 6 अपराधियों को अरेस्ट किया था. इनके पास से लूटी गई 5 किलो चांदी में से 500 ग्राम के साथ 50 ग्राम गोल्ड और दो लाख कैश भी बरामद हुए. पटना के दानापुर के खगौल में स्थित शिवम ज्वेलर्स से लुटेरों ने 90 लाख के आभूषण लूट लिए. जिसमें जांच जारी है. 


पिछले साल 23 नवंबर 2019 को हाजीपुर शहर में स्थित 'मुथूट फाइनेंस कंपनी' के शाखा कार्यालय में दिन दहाड़े घुसे डकैतों ने 55 किलो गोल्ड लूट लिया था. लूटे गए गोल्ड की मार्केट में कीमत 20 करोड़ रुपये थी. इस मामले में पुलिस ने महीने भर में करीब 10 किलो गोल्ड बरामद किया था. इसी तरह बेगूसराय जिले के गरहारा थाना क्षेत्र के ठाकुरीचक में लुटेरों ने पीछा करके दो स्वर्ण कारोबारियों से 14.7 किलो गोल्ड लूट लिया था. बेगूसराय पुलिस ने घटना के 17 दिन बाद 29 नवंबर को मामले का खुलासा करते हुए 4 अपराधियों को पकड़ा था.


22 जून 2019  को भी पटना के राजीव नगर इलाके में बड़ी वारदात हुई थी. आशियाना-दीघा रोड स्थित पंचवटी रत्नालय ज्वेलरी दुकान में अपराधियों ने दिनदहाड़े चार करोड़ के गहने और 30 लाख की नकदी लूट ली. पटना पुलिस ने इस मामले में 9 दिन में 3 की गिरफ़्तारी की थी. महीने भर के अंदर करीब तीन करोड़ की ज्वेलरी बरामद कर ली थी. 


पिछले साल ही 6 फ़रवरी 2019 को मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर जिले में अपराधियों ने मुथूट फाइनेंस कंपनी को निशाना बनाकर 5 करोड़ के सोने के जेवरात के साथ ही दो लाख का कैश लूट लिया और फरार हो गए थे. घटना सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर स्थित कंपनी के शाखा कार्यालय में हुई थी. पुलिस 5 दिन में ही खोजबीन कर अपराधियों के ठिकाने तक पहुंच गई थी.  इस दौरान 26.5 किलो सोना बरामद कर लिया गया था. लूटे गए 1125 पैकेट में से 745 पैकेट सुरक्षित बरामद कर लिए गए थे.