ब्रेकिंग न्यूज़

अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण

बिहार: मधेपुरा वार्ड पार्षद के दो बेटों की हत्या, घर से ससुराल जाने के लिए निकले थे दोनों भाई

बिहार: मधेपुरा वार्ड पार्षद के दो बेटों की हत्या, घर से ससुराल जाने के लिए निकले थे दोनों भाई

05-Jan-2022 07:36 PM

By SANT SAROJ

SUPAUL: सुपौल में डबल मर्डर से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। दो सगे भाईयों की हत्या से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की हरेक बिन्दुओं की जांच कर रही है। 


घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों मृतक मधेपुरा वार्ड 8 के पार्षद के पुत्र थे। दोनों की लाश सुपौल सदर थाना क्षेत्र के बलवा डुमरिया के पास कोसी नदी से मिली। मृतक दोनों भाईयों में बड़े भाई मिट्ठू का ससुराल सुपौल के डुमरिया में था। देर रात मधेपुरा से चलकर अपने ससुराल के लिए निकले थे लेकिन जब वो देर रात तक ससुराल नहीं पहुंचे तब ससुरालवालों ने उसके परिजनों को फोन करना शुरू किया। 


इसके बाद पूरी रात दोनों परिवार एक दूसरे को फ़ोन कर रहे लेकिन दोनों के संबंध में किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली। सुबह कुछ लोगों ने बताया कि दो युवकों की लाश कोसी नदी में पड़ी हुई है। जहां पर दोनों भाईयों की लाश मिली है वही उसकी बाइक भी गिरी हुई थी।.जिसके बाद सुबह लोगों को घटना की जानकारी मिली। 


जिसके बाद परिजनों ने मधेपुरा वार्ड नंबर 8 के वार्ड पार्षद माला देवी के दोनों बेटे के रूप में मृतक की पहचान की। मृतक की माँ ने बताया कि उनका बेटा कल अपने डेढ माह के बेटे को ठंड का कपड़ा देने अपने ससुराल गया हुआ था। उन्होंने शाम होने के कारण यहां वापस आने से मना भी किया था लेकिन बेटे को देखने की ललक के कारण वो अपने भाई के साथ चला आया। 


हालांकि मृतक युवक की माँ वार्ड पार्षद माला देवी ने चुनावी रंजिश से भी इनकार नहीं किया है। उनका कहना है कि पुलिस अगर ठीक तरीके से जांच करे तो उनके दोनों बेटे की हत्यारे की गिरफ्तारी हो पाएगी। वही पुलिस इस मामले पर खुलकर बोलने से बच रही है। सदर एसडीपीओ इंद्र प्रकाश ने बताया कि जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा। लेकिन पुलिस दोनों सगे भाईयों की मौत को संदेहास्पद मानकर जांच में जुटी है।