ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार चुनाव से पहले शिवहर में भारी मात्रा में कैश बरामद, वाहन जांच के दौरान 62.80 लाख रुपये जब्त Bihar News: बिहार चुनाव से पहले शिवहर में भारी मात्रा में कैश बरामद, वाहन जांच के दौरान 62.80 लाख रुपये जब्त Bihar News: ट्रेन की एसी बोगी में बेटिकट यात्रा और TTE से रंगबाजी कर बुरी फंसी बिहार की यह महिला शिक्षक, आरपीएफ ने दर्ज किया केस Bihar News: ट्रेन की एसी बोगी में बेटिकट यात्रा और TTE से रंगबाजी कर बुरी फंसी बिहार की यह महिला शिक्षक, आरपीएफ ने दर्ज किया केस बिहार में भीषण सड़क हादसा: ट्रैक्टर और पिकअप वैन की सीधी टक्कर में चार लोगों की मौत, कई घायल Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का तांडव, उधार में सिगरेट नहीं देने पर दुकानदार को गोलियों से भूना Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का तांडव, उधार में सिगरेट नहीं देने पर दुकानदार को गोलियों से भूना Bihar News: बिहार में होमगार्ड प्रशिक्षण केन्द्र में डेढ़ दर्जन से अधिक महिला जवानों की तबीयत बिगड़ी, ट्रेनिंग सेंटर में मची अफरातफरी Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन में चुनाव आयोग, व्यापक निगरानी और जांच अभियान में हर दिन मिल रही सफलता Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन में चुनाव आयोग, व्यापक निगरानी और जांच अभियान में हर दिन मिल रही सफलता

बिहार: मधेपुरा वार्ड पार्षद के दो बेटों की हत्या, घर से ससुराल जाने के लिए निकले थे दोनों भाई

बिहार: मधेपुरा वार्ड पार्षद के दो बेटों की हत्या, घर से ससुराल जाने के लिए निकले थे दोनों भाई

05-Jan-2022 07:36 PM

By SANT SAROJ

SUPAUL: सुपौल में डबल मर्डर से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। दो सगे भाईयों की हत्या से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की हरेक बिन्दुओं की जांच कर रही है। 


घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों मृतक मधेपुरा वार्ड 8 के पार्षद के पुत्र थे। दोनों की लाश सुपौल सदर थाना क्षेत्र के बलवा डुमरिया के पास कोसी नदी से मिली। मृतक दोनों भाईयों में बड़े भाई मिट्ठू का ससुराल सुपौल के डुमरिया में था। देर रात मधेपुरा से चलकर अपने ससुराल के लिए निकले थे लेकिन जब वो देर रात तक ससुराल नहीं पहुंचे तब ससुरालवालों ने उसके परिजनों को फोन करना शुरू किया। 


इसके बाद पूरी रात दोनों परिवार एक दूसरे को फ़ोन कर रहे लेकिन दोनों के संबंध में किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली। सुबह कुछ लोगों ने बताया कि दो युवकों की लाश कोसी नदी में पड़ी हुई है। जहां पर दोनों भाईयों की लाश मिली है वही उसकी बाइक भी गिरी हुई थी।.जिसके बाद सुबह लोगों को घटना की जानकारी मिली। 


जिसके बाद परिजनों ने मधेपुरा वार्ड नंबर 8 के वार्ड पार्षद माला देवी के दोनों बेटे के रूप में मृतक की पहचान की। मृतक की माँ ने बताया कि उनका बेटा कल अपने डेढ माह के बेटे को ठंड का कपड़ा देने अपने ससुराल गया हुआ था। उन्होंने शाम होने के कारण यहां वापस आने से मना भी किया था लेकिन बेटे को देखने की ललक के कारण वो अपने भाई के साथ चला आया। 


हालांकि मृतक युवक की माँ वार्ड पार्षद माला देवी ने चुनावी रंजिश से भी इनकार नहीं किया है। उनका कहना है कि पुलिस अगर ठीक तरीके से जांच करे तो उनके दोनों बेटे की हत्यारे की गिरफ्तारी हो पाएगी। वही पुलिस इस मामले पर खुलकर बोलने से बच रही है। सदर एसडीपीओ इंद्र प्रकाश ने बताया कि जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा। लेकिन पुलिस दोनों सगे भाईयों की मौत को संदेहास्पद मानकर जांच में जुटी है।