ब्रेकिंग न्यूज़

RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं Bihar Rain Alert: बिहार में बदलेगा मौसम का मिजाज, 26 से 30 अप्रैल तक होगी आंधी-बारिश Bihar Crime News: संत पॉल एकेडमी में महिला सफाईकर्मी के साथ रेप, स्कूल के शिक्षक पर जबरन दुष्कर्म करने का आरोप

बिहार के युवक का दिल्ली में कारनामा: चोरी कर गर्लफ्रेंड को दिये 14 मोबाइल फोन, प्रेमिका के साथ ऐश के लिए किये कई कारनामे

बिहार के युवक का दिल्ली में कारनामा: चोरी कर गर्लफ्रेंड को दिये 14 मोबाइल फोन, प्रेमिका के साथ ऐश के लिए किये कई कारनामे

25-Apr-2023 08:07 AM

By First Bihar

DELHI: बिहार से दिल्ली गया एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ऐश करने के फेरे में कुख्यात चोर बन बैठा. उसने चोरी कर पैसे जुटाये और प्रेमिका के साथ ऐश किया. दिलचस्प बात ये कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए 14 मोबाइल फोन गिफ्ट कर दिये, सारे मोबाइल फोन चोरी के थे.


दिल्ली की लाजपत नगर थाना पुलिस ने एक कुख्यात चोर को गिरफ्तार कर इस मामले का खुलासा किया है. पुलिस की गिरफ्त में आया युवक अंकित कुमार है जो फिलहाल दिल्ली के ही तुगलकाबाद में रह रहा था. वैसे वह बिहार के समस्तीपुर का मूल निवासी है. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी के 15 मोबाइल फोन बरामद किए हैं.


लाजपत नगर पुलिस ने अंकित की गिरफ्तारी के बाद चोरी और ठगी के कई मामलों को सुलझाने का दावा किया है. पुलिस ने जब अंकित से ये पूछा कि वह चोरी और ठगी की घटनाओं को क्यों अंजाम दे रहा था तो उसने बाया कि अपनी गर्ल फ्रेंड के साथ ऐश से रहने और उसे महंगे उपहार देने के लिए मोबाइल चोरी ले लेकर ठगी की घटनाओं को अंजाम देने लगा था.


ऐसे पकड़ा गया युवक

दरअसल दिल्ली के लाजपत नगर थाने में पिछले 11 मार्च को एक केमिस्ट की दुकान से मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी. पुलिस अपने टेक्नीकल एक्सपर्ट के माध्यम से मोबाइल का लोकेशन पता करने की कोशिश में लगी थी. कुछ दिन बाद चोरी करने वाले चोर ने उस मोबाइल में पहले से मौजूद वॉट्सएप को चालू किया और जिसका मोबाइल था उसके एक रिश्तेदार से मेडिकल इमरजेंसी के नाम पर 15 हजार रुपए मांगा. रिश्तेदार ने इसकी जानकारी पुलिस तक पहुंचायी. पुलिस की सलाह पर रिश्तेदार ने 15 हजार रुपए चोर के गूगल पे खाते के माध्यम से भेज दिया. इसके बाद पुलिस को चोर का नंबर पता चल गया और फिर तकनीकी टीम की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया गया.


गर्लफ्रेंड को गिफ्ट में दिये 14 मोबाइल फोन

पुलिस ने जब चोर अंकित को पकड़ा तो उससे चोरी के मोबाइल के बारे में पूछताछ की. पुलिस की सख्ती के सामने वह टूट गया. अंकित ने बताया कि उसने मोबाइल फोन अपनी गर्लफ्रेंड को दिया है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसकी गर्ल फ्रेंड के घर से चोरी के 14 मोबाइल फोन बरामद किये. 


पुलिस की पूछताछ में अंकित ने बताया कि वह बिहार के समस्तीपुर का मूल निवासी है. कुछ साल पहले दिल्ली रहने आया था जहां उसके एक युवती से प्यार हो गया. लेकिन पैसे की तंगी के चलते वह अपनी प्रेमिका के साथ ऐश की जिंदगी नहीं जी पा रहा था. पैसे नहीं खर्च करने औऱ गिफ्ट नहीं देने के कारण गर्ल फ्रेंड भी छोड़ कर जाने की धमकी दे रही थी. इसके बाद उसने कपड़े और दूसरे दुकानों को निशाना बनाया और दुकानदारी में व्यस्त दुकानदारों का मोबाइल फोन चुराने लगा. उसने कई दुकानदारों से ठगी भी की.