Bihar weather : बिहार में बर्फीली हवाओं का असर बरकरार, तापमान में गिरावट से बढ़ी ठिठुरन पुलिस की चौकसी पर उठा सवाल: मुजफ्फरपुर में लग्जरी कार सवार बदमाशों का दुस्साहस देखिये, गैस कटर से SBI ATM काटकर 25 लाख उड़ाए तेजस राजधानी एक्सप्रेस में परोसा गया खराब खाना, यात्रियों का आरोप—शिकायत पर बोला स्टाफ “कंप्लेन कही भी कर लो कुछ नहीं होगा” अच्छी नौकरी करने वाली पत्नी को नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता, इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला जानिये कौन है प्रमोद निषाद?..जिसने 19 हजार फर्जी आधार कार्ड का पूरा नेटवर्क खड़ा कर दिया जमुई में महादलित युवक को नंगा करके पीटा, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल IndiGo Flight News: इंडिगो की उड़ानों का रद्द होने का सिलसिला जारी, पटना से 8 फ्लाइट कल कैंसिल आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU अगुवानी–सुल्तानगंज पुल का मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण, मई 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य
12-Apr-2021 10:20 PM
By Ranjan Kumar
SASARAM : बिहार में आरा के बाद सासाराम में भी एक महिला डांसर को गोली मारने की खबर सामने आ रही है. गोली लगने से घायल युवती घायल हो गई है. उसे इलाज के लिए सासाराम के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना रोहतास जिले के सासाराम अनुमंडल क्षेत्र की है, जहां करगहर थाना के पहाड़ी गांव में बर्थ डे पार्टी में साथ नहीं नाचने से नाराज होकर एक युवक ने डांसर को गोली मार दी. गोली नर्तकी के दाहिने पैर में लगी है. जख्मी हालत में उसे पीएचसी में भर्ती किया गया. जहां चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया है.
कुछ लोग इसे हर्ष फायरिंग की घटना बता रहे हैं. घटना के बारे में बताया जाता है कि सासाराम के अमरा तालाब की रहने वाली अंजली करगहर थाना के पहाड़ी गांव में एक नाच कार्यक्रम में भाग लेने गई थी. जहां नृत्य के दौरान ही एक युवक ने गोली चला दी. गोली नर्तकी के पांव में लगी है. उसे इलाज के लिए सासाराम के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. मामले में आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
घटना के बारे में स्थानीय लोगों का कहना है कि पहाड़ी गांव के रहने वाले अंकित पाल और अक्षय पाल के घर में बर्थ डे पार्टी में नाच का कार्यक्रम था. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमरा तालाब से तीन डांसरों को बुलाया गया था. इस दौरान मंच पर नर्तकियों के नाच देखने के दौरान बाहर से आए कुछ युवक मंच पर चढ़ गए और हाथ में पिस्टल लेकर डांसरों के साथ नाचने लगे.
युवकों की इस हरकत पर आयोजकों ने उन्हें मना किया, लेकिन वह मंच से नीचे नहीं उतरे. तब वहां मौजूद गांव के लोगों ने उन्हें स्टेज से नीचे उतार दिया. इस दौरान स्टेज पर नर्तकी अंजलि कुमारी डांस कर रही थी. तभी एक युवक हाथ में कट्टा लहराते हुए पीछे से मंच पर चढ़ गया और डांसर के साथ नाचने लगा. ग्रामीणों ने उसे मना किया. तो उस मनचले ने डांसर पर गोली चला दी. गोली नर्तकी के दाहिने जांघ में जा लगी.