MADHUBANI: मधुबनी में प्रेम विवाह बना जानलेवा, लड़की के परिवार ने लड़के के पिता की कर दी हत्या BIHAR: शादी समारोह में हर्ष फायरिंग, 13 साल का बच्चे और वेटर को लगी गोली SAHARSA: नाला निर्माण के विवाद को लेकर बाप-बेटे की पिटाई, इलाज के दौरान युवक की मौत BIHAR: हाजीपुर सदर अस्पताल से 2 साल का बच्चा गायब, CCTV खंगालने में जुटी पुलिस BIHAR: बसंतपुर गांव में शोक की लहर, ट्रेन हादसे में 22 वर्षीय गुड्डू सिंह की मौत Air Marshal AK Bharti: कौन हैं एयर मार्शल एके भारती, जिन्होंने पाकिस्तान को सुनाई रामचरित मानस की चौपाई? जानिए.. Bihar News: स्टेज शो के दौरान माही-मनीषा के साथ मारपीट, अस्पताल में कराना पड़ा एडमिट Bihar News: स्टेज शो के दौरान माही-मनीषा के साथ मारपीट, अस्पताल में कराना पड़ा एडमिट Life Style: अच्छे काम पर जाते वक्त क्यों खिलाया जाता है दही-चीनी? धार्मिक ही नहीं वैज्ञानिक वजह भी जान लीजिए.. Bihar News: निगरानी ने सार्वजनिक की बिहार के दागी अफसरों की जानकारी, सरकार को भेजी रिपोर्ट
10-Aug-2024 09:05 AM
By First Bihar
नीतीश सरकार ने बिहार के सभी 38 जिलों में जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन अर्थात 20 सूत्री समिति का गठन कर दिया है। इसको लेकर जिलावार अधिसूचना जारी कर दी गई कि। इससे पहले जनवरी अंत में एनडीए सरकार के गठन के साथ ही महागठबंधन सरकार में बनी ये कमेटियां भंग कर दी गयी थीं। इसके बाद हर जिले में सत्ताधारी दलों से जुड़े राजनैतिक कार्यकर्ताओं को सेट किया गया है। इसके साथ ही कैबिनेट विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार सभी जिलों में प्रभारी मंत्री अध्यक्ष बनाये गये हैं।
बीस सूत्री कमेट में एनडीए सरकार में शामिल भाजपा और जदयू समेत अन्य सहयोगी दलों हम और लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्षों को बतौर उपाध्यक्ष कमेट में शामिल किया गया है। हर जिला समिति में एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष समेत कुल 25 सदस्य मनोनीत किये गये हैं। जिले के सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसद, विधायक, विधान पार्षद, जिला परिषद के अध्यक्ष, नगर निगम के महापौर इसके पदेन सदस्य होंगे। वहीं, डीएम सचिव होंगे।
कैबिनेट विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार सभी जिलों के प्रभारी मंत्री को अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं एनडीए सरकार में शामिल बीजेपी और जदयू के साथ लोजपा रामविलास और जीतनराम मांझी की पार्टी हम के जिलाध्यक्षों को उपाध्यक्ष बनाया गया है। जिले के प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में गठित 20 सूत्री कमेटी में लोकसभा सांसद पदेन सदस्य, वैसे राज्यसभा के सदस्य जिनका गृह जिला उक्त जिले में अवस्थित है वे भी पदेन सदस्य होंगे।
जिले के विधानसभा के सभी विधायक पदेन सदस्य, जिले के वैसे विधान परिषद के सदस्य जिनका गृह जिला उस जिले में स्थित है पदेन सदस्य के रूप में शामिल होंगे। जिला परिषद के अध्यक्ष, जिला नगर निगम के महापौर, नगर पर्षद, नगर पंचायत के अध्यक्ष पदेन सदस्य होंगे तो जिले के डीएम इस कमेटी के सदस्य सचिव होंगे।
इसके अतिरिक्त डीडीसी, एसपी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी जिला स्तरीय प्रशासनिक एवं तकनीकी पदाधिकारी, जिला लीड बैंक प्रबंधक, जिले में स्थित विभिन्न बैंकों के समन्वयक तथा नाबार्ड के डीडीएम भी पदेन सदस्य के रूप में काम करेंगे। समिति के मनोनीत नामित सदस्यों का कार्यकाल अधिसूचना जारी होने की तिथि से अगले आदेश तक मान्य होगा।
पटना के प्रभारी मंत्री सम्राट चौधरी को 20 सूत्री समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।अशोक कुमार और अभिषेक कुमार को उपाध्यक्ष बनाया गया है।अध्यक्ष समेत 25 सदस्य बनाए गए है। औरंगाबाद में अध्यक्ष जिले के प्रभारी मंत्री व सूचना प्रौद्योगिकी, लघु जल संसाधन विभाग एवं आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री संतोष कुमार सुमन बनाये गये हैं। जदयू जिलाध्यक्ष रफीगंज के दरमिया टोला बलवंत बिगहा निवासी अशोक कुमार सिंह व भाजपा जिलाध्यक्ष सोखेया निवासी मुकेश कुमार शर्मा को उपाध्यक्ष बनाया गया है।
इनके अलावा 22 सदस्य बनाये गये हैं. सदस्यों में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिलाध्यक्ष ओबरा के अशोक मेहता, लोजपा (रामविलास) के जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह उर्फ सोनू सिंह, सत्येंद्र चंद्रवंशी, ताराडीह निवासी अखिलेश महतो, दाउदनगर के बेलाढ़ी निवासी संजय कुमार, देव के करमडीह निवासी निशा देवी, औरंगाबाद के वार्ड 16 पुरानी काजी मुहल्ला निवासी शमा इमाम, हसपुरा के मंजुहर निवासी रामनिवास शर्मा, रफीगंज के पालनगर वार्ड आठ निवासी संजय कुमार आंबेडकर
मदनपुर के बाड़ा निवासी कपिल राम, रफीगंज के हाजीपुर गोला वार्ड तीन निवासी मो ख्वाजा अतीक रजा, नवीनगर के नावाडीह निवासी सुरेंद्र कुमार सिंह, औरंगाबाद के रायपुर बंधवा निवासी रवि शंकर शर्मा, ओबरा निवासी संजय गुप्ता, औरंगाबाद के वार्ड 32 अनुग्रहनगर निवासी मुकेश कुमार सिंह, अंबा निवासी मनोज कुमार, औरंगाबाद के नागा बीघा रोड मनोकामना मंदिर निवासी अभिषेक सिंह, पोईवां निवासी अनीता सिंह, तिपरडीह निवासी विनोद चंद्रवंशी, रफीगंज के नीमा चतुर्भुज निवासी विनय कुमार सिंह, औरंगाबाद के सनढा निवासी रामेश्वर बैठा, उषा निकेतन न्यू एरिया वीर कुंवर सिंह पथ निवासी रणधीर कुमार सिंह शामिल हैं।