ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Development Plan : इस तरह तैयार होगी बिहार की नई रूपरेखा, CM नीतीश कुमार ने ट्वीट कर बताया विकसित बिहार पूरा विजन; यह योजना होगा लागू Vande Bharat Sleeper Train: पटना से पहली बार शुरु होगी स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, जान लें रुट और टाइमिंग VLTD mandatory in Bihar : बिहार सरकार का बड़ा फैसला, अब सभी गाड़ियों में लगाना होगा यह खास डिवाइस; एक बटन दबा कर हादसे में मिलेगी मदद Bihar News: बिहार में जीविका दीदियों के लिए बड़ी खुशखबरी, नीतीश सरकार करने जा रही ऐसा काम; हो जाएगी बल्ले-बल्ले Bihar News: बिहार में जीविका दीदियों के लिए बड़ी खुशखबरी, नीतीश सरकार करने जा रही ऐसा काम; हो जाएगी बल्ले-बल्ले BIHAR NEWS : शराब पीने से रोकने पर 50 वर्षीय शख्स ने जहर खाया, गंभीर स्थिति में हायर सेंटर रेफर Bihar News: "गुटखा खा रहे हैं तो तुम्हारे बाप का क्या जाता है?", बिहार के 'गुटखाबाज' डॉक्टर ने किया स्वास्थ्य व्यवस्था को शर्मसार Bihar jail reform : बिहार के कैदियों का बनेगा ई-श्रम कार्ड, कारा सुधार समिति ने किया कई बदलावों का ऐलान Kharmas 2025: शुभ-मांगलिक कार्यों पर लगी रोक, आज से शुरू हुआ खरमास; जानें इस मास में किए जा सकते हैं कौन-से कार्य? Bihar News: बिहार के इन शहरों में हाइजेनिक मीट विक्रय केंद्र खोलने की तैयारी, सरकार देगी इतने ₹लाख की मदद

बिहार: आधी रात को घर में घुसा थानेदार, अकेला पाकर महिला से की छेड़खानी, बेटी ने वीडियो बनाकर किया वायरल

बिहार: आधी रात को घर में घुसा थानेदार, अकेला पाकर महिला से की छेड़खानी, बेटी ने वीडियो बनाकर किया वायरल

13-Oct-2021 06:31 PM

ROHTAS : सूबे के रोहतास जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है, जो बिहार पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा करती है. दरअसल एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स कुछ महिलाओं के साथ छेड़खानी, हाथापाई और बदतमीजी करते दिखाई दे रहा है. वीडियो में कुछ लोग बिहार पुलिस की वर्दी में भी दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि महिलाओं के साथ छेड़खानी और बदतमीजी करने वाला ये शख्स कोई और नहीं बल्कि थानेदार है.


घटना रोहतास जिले के अमझोर थाना इलाके का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में एक लड़की की आवज़ आ रही है, जो पुलिसवालों को ये कह रही है कि घर में कोई नहीं है. महिलाएं हैं. आप बदतमीजी कर रहे हैं. आप हाथापाई कर रहे हैं. वायरल वीडियो में एक पुलिसवाला महिला का बाल पकड़कर खींचते हुए दिखाई दे रहा है. लड़की बार-बार उससे छोड़ देने की गुहार कर रही है लेकिन पुलिसवाले अपनी लीला दिखाकर अभद्र व्यवहार रहे हैं.


घर में मौजूद एक महिला जब वीडियो बनाने लगी तो उससे फोन छीनने का प्रयास भी किया गया. वहीं बाल भी खींचे गए. सबसे बड़ी बात है कि वीडियो में उनके साथ एक भी महिला पुलिसकर्मी नहीं दिख रही है. यह वायरल वीडियो अमझोर इलाके के भादसा गांव का बताया जा रहा है. यहां गांव के ही रंजीत यादव पर अमझोर थाने में अवैध बालू लदे ट्रैक्टर छुड़ाने का आरोप है. 


इसी मामले को लेकर पुलिस बिना वारंट बिना महिला सिपाही साथ लिए रंजीत यादव के घर पर गई थी. हालांकि घर की महिलाओं का कहना था कि रंजीत यादव घर पर नहीं है. पुलिस घर की महिलाओं से रंजीत को निकालने के लिए कह रही थी. इसी दौरान महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की गई.


इस वायरल वीडियो को लेकर थानेदार अजय कुमार ने अपने उपर लगे सारे आरोपों से इनकार कर दिया. उन्होंने बताया कि उनके साथ महिला पुलिसकर्मी थी. हमलोग सुबह साढ़े छह बजे गए थे. इस मामले में डेहरी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवजोत सिमी ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है कि अमजोर थाना की पुलिस द्वारा महिला के घर में घुसकर अभद्र व्यवहार किया गया है. इस मामले में अभी जांच चल रही है. जांच के बाद जो इसमें दोषी पाए जाएंगे उनपर कार्रवाई होगी.