कटिहार में हाई टेंशन तार की चपेट में आया युवक, गंभीर रूप से झुलसा, आक्रोशित लोगों ने NH को किया जाम मुंगेर में नौकरी के नाम पर 34.83 लाख की ठगी, एक आरोपी जमशेदपुर से गिरफ्तार, दूसरा फरार BIHAR CRIME: वैशाली में दूध कारोबारी को अपराधियों ने मारी गोली, हालत नाजुक प्रशांत किशोर का बड़ा हमला: "बिहार में सरकार का इकबाल खत्म", तेजस्वी को बताया 'कट्टा बांटने वाला नेता' पटना में फिर गोलियों की गूंज: वकील के बाद अब युवक को मारी गोली, इलाके में दहशत मोतिहारी: 5 दिन से लापता किशोरी का शव नदी में मिला, इलाके में मचा हड़कंप सासाराम सदर अस्पताल में नवजात की मौत पर बवाल, सांसद और डॉक्टर के बीच हुई तीखी बहस अजय सिंह के नेतृत्व में बखोरापुर में शहीद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल आयोजन, इटाहाना ने जीता खिताब Bihar Education News: ‘शिक्षकों का काम सिर्फ 9 से 4 बजे की नौकरी नहीं’ अल्पसंख्यक स्कूलों के निरीक्षण के दौरान बोले एस.सिद्धार्थ Bihar Education News: ‘शिक्षकों का काम सिर्फ 9 से 4 बजे की नौकरी नहीं’ अल्पसंख्यक स्कूलों के निरीक्षण के दौरान बोले एस.सिद्धार्थ
21-Mar-2021 02:29 PM
By SONU KUMAR
NAWADA : रविवार का दिन नवादा में सड़क हादसों के नाम रहा. जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए. तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जख्मियों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
पहली घटना नवादा के नगर थाना इलाके की है, जहां नेहलुचक के पास तेजरफ्तार ट्रैक्टर और ऑटो में जोड़कर टक्कर हो गई. इस घटना में एक दर्जन लोग घायल हो गए जबकि तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद स्थानिये लोगो के मदद से आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहाँ सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है.वहीं तीन लोगो की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने पावापुरी विम्स रेफर कर दिया है.
घायल रंजीत सिंह ने बताया कि रोह से नवादा आ रहे थे तभी उसी दौरान ओवरटेक करने के दौरान ट्रैक्टर चालक ने सीधे ऑटो में जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर के बाद गांव के आसपास के लोग पहुंच गए और सभी को एक-एक कर सदर अस्पताल में भर्ती करवाया है.घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस भी पहुची है.
दूसरी घटना नवादा के रजौली थाना क्षेत्र की है, जहां लालू मोड़ के पास अज्ञात वाहन के चपेट में आने मोटरसाइकिल सवार की दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई. मृतक युवक का पहचान पटना जिला के बाढ़ का रहने वाले स्व. श्रवण पासवान के 25 वर्षीय पुत्र सुधीर कुमार के रूप में कई गई है.
मृतक के मामू भूषण पासवान ने बताया कि की सुधीर कुमार झारखण्ड राज्य के धनबाद जिला के गोमो से मोटरसाइकिल पर अपने घर पटना के बाढ़ जा रहा था. तभी लगता है अज्ञात वाहन ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो .,भूषण पासवान ने ये भी बताया कि मृतक सुधीर की माँ झारखण्ड के गोमो में रेलवे में नौकरी है और वही क्वाटर में मृतक सुधीर भी रहता था.