ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इन जिलों में इंडस्ट्रियल हब का निर्माण, रोजगार की आने वाली है बाढ़.. Bihar News: बिहार के इन जिलों में एयरपोर्ट का निर्माण, गया हवाई अड्डे को बनाया जाएगा इस मामले में खास.. ISM पटना में व्याख्यान का आयोजन: इसके माध्यम से युवाओं को मिला लैंगिक संवेदनशीलता का संदेश Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला...इस विभाग में 459 लिपिक की होगी बहाली..इन आंदोलनकारियों की पेंशन राशि में भारी वृद्धि अररिया में लूट की कोशिश नाकाम: एक्सीडेंट में घायल हुए दो बदमाश, ग्रामीणों ने हथियार के साथ पकड़ा Bihar Education News: 1st Bihar की खबर का बड़ा असर, भ्रष्टाचार में लिप्त A.E. की सेवा होगी समाप्त.. शिक्षा विभाग को भेजा गया प्रस्ताव, करप्शन की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी Patna News: पटना में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से होगी निगरानी Patna News: पटना में गंदगी फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, इस दिन से अभियान शुरू Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर क्यों तोड़ी जाती है दही हांडी? जानिए... इस परंपरा का इतिहास और महत्व Bihar News: बिहार में मिला इतने हजार करोड़ का खनिज, खजाने की ई-नीलामी की तैयारी में जुटी केंद्र सरकार

बिहार: BJP विधायक के भाई ने लड़की को प्रेग्नेंट करके छोड़ा, लव मैरिज करने के बाद शारीरिक संबंध बनाकर भगाया, पत्नी मानने से किया इनकार

बिहार: BJP विधायक के भाई ने लड़की को प्रेग्नेंट करके छोड़ा, लव मैरिज करने के बाद शारीरिक संबंध बनाकर भगाया, पत्नी मानने से किया इनकार

14-Jun-2021 09:36 PM

PATNA : बिहार के मधुबनी जिले से एक ऐसी हैरतअंगेज घटना सामने आई है, जिसे जानकार आप दंग रह जायेंगे. भारतीय जनता पार्टी के विधायक और बिहार के पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा के भाई के ऊपर एक लड़की ने गंभीर आरोप लगाया है. एक गर्भवती लड़की ने भाजपा विधायक के भाई पर प्रेम विवाह कर छोड़ने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने इस घटना को लेकर पुलिस में शिकायत की है. उसने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से भी नये की गुहार लगाई है.


मामला मधुबनी जिले के बाबूबरही थाना का है. यहां घंघोर गांव में एक प्रेग्नेंट लड़की ने भारतीय जनता पार्टी के विधायक और बिहार के पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा के भाई के ऊपर प्रेम विवाह कर शारीरिक संबंध बनाकर छोड़ने का आरोप लगाया है. पीड़िता न्याय के लिए ससुराल के दरवाजे पर पिछले चार दिनों से धरने पर बैठी है. वह इंसाफ के लिए अकेले लड़ाई लड़ रही है. 



पीड़िता का कहना है कि बीजेपी विधायक विनोद नारायण झा के भाई माधव झा और उसके बीच प्रेम संबंध था. लड़की का कहना है कि जब वह ननिहाल आई थी तो विधायक के भाई माधव ने उसे प्रोपोज किया था. उसके बाद दोनों कुछ दिन रिलेशनशिप में रहें और फिर उन्होंने शादी रचा ली. उसके बाद दोनों पति पत्नी के रूप में चंडीगढ़ जाकर रहने लगे.



दोनों के बीच सबकुछ ठीक चल रहा था. लड़की के प्रेग्नेंट होने के बाद अचानक से एमएलए विनोद नारायण झा के भाई माधव झा ने उसे छोड़ने का मन बना लिया. उसने लड़की से रिश्ता तोड़कर उसे घर से निकाल दिया. पीड़िता का आरोप है कि माधव झा और उसके घरवालों ने उसके साथ ज्यादती की है. उसे बुरी तरह मारा-पीटा गया है. उसके शरीर पर कई जगह गहरे जख्म के निशान भी हैं.



लड़की का कहना है कि भाजपा विधायक विनोद नारायण झा के छोटे भाई माधव झा ने उसके साथ धोखा किया है. शारीरिक संबंध बनाकर वह पत्नी मानने से इनकार कर रहा है. जबकि 3 जुलाई 2019 को दोनों की शादी हो चुकी है. इस मामले में विनोद नारायण झा माधव झा को सपोर्ट कर रहे हैं.



कैमरे के सामने फूट-फूटकर रोटी पीड़िता ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उप मुख्यमंत्री रेणु देवी से नये की गुहार लगाई. पीड़िता ने कहा कि प्रेगनेंसी के समय में उसे इस दुःख से गुजरना पड़ रहा है. उसे सड़क पर रहना पड़ रहा है. क्योंकि माधव झा को सत्ता में बैठे लोगों के पावर और पोजीशन का लाभ मिल रहा है.