Bihar News: "जब रक्षक ही बन जाए भक्षक", पूर्णिया में दारोगा और सिपाहियों ने शख्स को लूटा, अब हुई गिरफ्तारी Bihar crime News: नौबतपुर में अपने गाँव के दालान में बैठा था प्रशांत, अचानक पहुंची Thar… और गोलियों से छलनी कर डाला! Tej Pratap Yadav: मालदीव जाने से पहले कोर्ट ने तेज प्रताप यादव से मोबाइल नंबर क्यों मांगा? जानिए क्या है पूरा मामला! Mithila Haat Bihar: मिथिला हाट की तर्ज पर अब बिहार के इन जिलों में भी हाट का निर्माण, सुविधाएं जान रह जाएंगे हैरान Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप को मिली मालदीव यात्रा की मंजूरी... कोर्ट ने क्यों कहा - मोबाइल नंबर भी दें Bihar weather update: बिहार में 23 जिलों में हीटवेव का अलर्ट, रोहतास सबसे गर्म; 7 जिलों में बारिश की संभावना, 16 मई तक रहेगा ‘हॉट डे’ Lucknow Bus Fire Accident: बिहार से दिल्ली जा रही बस में भीषण आग, 5 यात्री जिंदा जले, ड्राइवर-कंडक्टर भागे Bihar Librarian Recruitment: राज्य में 6500 पुस्तकालयाध्यक्षों की भर्ती, जानें वेतनमान और परीक्षा विवरण MUZAFFARPUR: HAM के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक, संतोष सुमन बोले..विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को बनाया जाएगा मजबूत BIHAR: ग्रामीण कार्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: वित्तीय अनियमितता और लापरवाही के आरोप में 2 इंजीनियर सस्पेंड, अन्य पर भी गिरेगी गाज
14-Jun-2022 03:46 PM
DESK: मंगलवार हादसे का दिन रहा है। मुजफ्फरपुर में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी है। वही रोहतास में एक महिला सहित कार के ड्राइवर की मौत हो गयी है। जबकि तीसरी दुर्घटना में मधेपुरा के 4 मजदूरों की मौत हो गयी है जबकि ठेकेदार और बस ड्राइवर सहित 26 लोग घायल हो गये हैं। घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पूरे मामले की छानबीन शुरू की।
सबसे पहले हम बात मुजफ्फरपुर में हुए सड़क हादसे की करते हैं जहां सकरा थानाक्षेत्र के एननएच-28 पर भठंडी पेट्रोल पम्प व अशोक बिहार लाइन होटल के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी। दोनों युवक कांटी नगर परिषद क्षेत्र के नया टोला नरसंडा का रहने वाला था। जिनकी पहचान 25 वर्षीय शशि भूषण पिता बिरेंद्र ठाकुर और 24 वर्षीय विक्की कुमार पिता विजय ठाकुर के रूप में हुई है। सकरा पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है। दोनों युवक के मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि अज्ञात ट्रैक्टर की ठोकर से दोनों की मौत हो गयी है। दोनों सकरा से कांटी जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ।
वही दूसरी घटना रोहतास जिले के नोखा की है। जहां नोखा थाना क्षेत्र के नासरीगंज मोर के पास एकअनियंत्रित मिनी बस और कार में टक्कर हो गई। जिससे कार सवार एक महिला सहित कार के ड्राइवर की मौत हो गई। मृतक महिला निमिषा श्रीवास्तव नोखा के आईडीबीआई बैंक में सहायक प्रबंधक पद पर कार्यरत थी। उनके कार का ड्राइवर मोनू कुमार की भी मौत हो गई। मृतक महिला निमिषा श्रीवास्तव डालमियानगर की रहने वाली थी। जबकि ड्राइवर मोनू कुमार अकोढ़ीगोला का निवासी था। महिला बैंक अधिकारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी जबकि कार के ड्राइवर की मौत अस्पताल जाने के दौरान सासाराम में हुई। इस घटना के बाद परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है। मृतक महिला निमिषा श्रीवास्तव के पिता अरुण श्रीवास्तव और उनकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है। दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
जबकि तीसरी दुर्घटना में मधेपुरा के 4 मजदूरों की मौत हो गयी है जबकि ठेकेदार और बस ड्राइवर सहित 26 लोग घायल हो गये हैं। घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बस मधेपुरा के मजदूरों को लेकर पंजाब के पटियाला जा रही थी। इसी दौरान एनएच-28 पर यूपी के कुशीनगर में हाटा नगर के पास बालू से लदे ट्रक से बस टकरा गयी। इस घटना में बस के परखच्चे उड़ गये। बस में कुल 80 मजदूर सवार थे। सभी मजदूरों को धान की रोपाई के लिए पटियाला ले जाया जा रहा था। इस हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गयी है। जबकि 26 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है। घायलों में बिहार और पंजाब के मजदूर शामिल हैं। आनन फानन में सभी घायलों को सीएचसी हाटा ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। चारों मृतक की पहचान कर ली गयी है। मधेपुरा निवासी 19 वर्षीय संदीप, मधेपुरा के ही 60 वर्षीय हृदयानंद, 28 वर्षीय पुरन कुमार और 24 वर्षीय मधेपुरा निवासी सुशील सदा भी शामिल है।