ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: दूसरे चरण के चुनाव में 10 मंत्री, दो पूर्व डिप्टी सीएम और तीन दलों के प्रदेश अध्यक्ष की दांव पर प्रतिष्ठा, मिलेगा जनता का आशीर्वाद? Bihar Election 2025: दूसरे चरण के चुनाव में 10 मंत्री, दो पूर्व डिप्टी सीएम और तीन दलों के प्रदेश अध्यक्ष की दांव पर प्रतिष्ठा, मिलेगा जनता का आशीर्वाद? Munger Violence : मुंगेर में दो पक्षों में भिड़ंत, मतदान के दिन ही लाठी डंडे से मार पीट का वायरल; अब दो अरेस्ट Bihar Election 2025: बिहार में तेजस्वी ने खूब किया हवाई सफर, सड़कों पर दिखे CM नीतीश, मोदी-शाह ने भी लगाया कैंप; जानिए कितना बदलेगा बिहार का माहौल कितनी बड़ी तबाही मचा सकता है 300 किलो अमोनियम नाइट्रेट? जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हाल ही में किया था बरामद, आतंकी साजिश का पर्दाफाश कितनी बड़ी तबाही मचा सकता है 300 किलो अमोनियम नाइट्रेट? जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हाल ही में किया था बरामद, आतंकी साजिश का पर्दाफाश Bihar election violence : मोकामा में नहीं थम रहा बाहुबलियों के आंतक का राज ! अब निर्दलीय कैंडिडेट के ऊपर थाने से महज कुछ मीटर की दूरी पर जानलेवा हमला ; जानिए किस पर लग रहा आरोप Bihar Election 2025: बिहार में दूसरे चरण के सियासी रण कल, वोटिंग से पहले भारत-नेपाल सीमा सील; बरती जा रहे विशेष सतर्कता Bihar Election 2025: बिहार में दूसरे चरण के सियासी रण कल, वोटिंग से पहले भारत-नेपाल सीमा सील; बरती जा रहे विशेष सतर्कता Bihar News: बिहार राज्य महिला आयोग करेगा गर्ल्स हॉस्टलों का औचक निरीक्षण, सुरक्षा और पोषण व्यवस्था पर रहेगी खास नजर

बिहार: DM साहब के आवास पर चल रहा अवैध वसूली का धंधा, कर्मचारी को फोन कर धमकाया... 5 हजार दो वरना हाकिम के पास फाइल जाएगी फिर...

बिहार: DM साहब के आवास पर चल रहा अवैध वसूली का धंधा, कर्मचारी को फोन कर धमकाया... 5 हजार दो वरना हाकिम के पास फाइल जाएगी फिर...

11-Sep-2021 07:56 PM

PATNA : बिहार में भ्रष्टाचार के प्रति नीतीश सरकार जीरो टॉलरेंस की बात करती है. लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने बिहार के सरकारी मकहमे में चल रहे अवैध वसूली के धंधे को बेपर्दा कर दिया है. दरअसल एक जिलाधिकारी यानी कि डीएम साहब के आवास पर चल रहे अवैध वसूली के खेल का खुलासा एक ऑडियो क्लिप से हुआ है, जो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.


मामला जमुई के डीएम आवास से जुड़ा है, जहां जिले के सबसे बड़े पदाधिकारी यानि कि जिलाधिकारी महोदय रहते हैं. वायरल ऑडियो में जमुई डीएम के आवास पर तैनात एक परिचारी राजस्व कर्मचारी को धमकाते हुए सुना जा रहा है. राजस्व कर्मचारी उसके सामने पत्नी का इलाज कराने की दुहाई देकर गिड़गिड़ा रहा है लेकिन आरोपी परिचारी उसे एक दिन का मोहलत देकर 5 हजार रुपये देने की बात करता है. 


बताया जा रहा है कि जिस राजस्व कर्मचारी से घूस मांगकर धमकाया जा रहा है. उसका नाम गोविंद सिंह है, जो जमुई के खैरा अंचल के केंडीह हलका में पदस्थापित है. आरोपी परिचारी धमकाते हुए इतना कह रहा है कि अगर हाकिम के पास फाइल चली गई तो मैनेज करते रह जाइएगा. फर्स्ट बिहार झारखंड इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन दावा किया जा रहा है कि यह जमुई के जिलाधिकारी आवास पर तैनात उमेश सिंह की आवाज है और इस ऑडियो क्लिप को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है.


वायरल ऑडियो में आरोपी कर्मी उमेश सिंह कह रहा है कि "इतने दिनों से टालमटोल कर रहे हैं. कल तक मोहलत दे रहे हैं. कल नहीं मिला तो अपना समझते रहिएगा. भला चाहते हैं तो अपने चमचे और दलाल को भेजकर रुपया पहुंचा दीजिए नहीं तो आपके साथ-साथ आपका दलाल भी फंसेगा. कल के बाद फाइल हाकिम के पास चला जाएगा तब फिर मैनेज करते रहिएगा."


ऑडियो वायरल होने के बाद जमुई के डीएम अवनीश कुमार सिंह ने कार्रवाई का आश्वसन दिया है. जिलाधिकारी ने कहा कि पुराना आडियो लग रहा है, फिर भी मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित कर्मी के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है. इधर पीड़ित राजस्व कर्मचारी गोविंद सिंह ने कहा कि  वह पत्नी की इलाज के क्रम में पटना में परेशान थे. इस दौरान भी उमेश सिंह रुपया के लिए दबाव बना रहा था.


इस पूरे मामले में आरोपी परिचारी कर्मी उमेश सिंह ने किसी प्रकार के भयादोहन या वसूली का दबाव देने में खुद की संलिप्तता से इनकार किया है. अब आडियो की सत्यता की परख और मोबाइल का सीडीआर ही दूध का दूध और पानी का पानी कर सकता है.