जमुई में खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 2100 घनफीट अवैध बालू जब्त 6 हजार मासिक की स्टाइपेंड चाहते हैं बिहार के युवा तो अभी करें अप्लाई, नीतीश सरकार ने दिया बड़ा मौका पटना में विवाहिता की संदिग्ध मौत, वकील दामाद पर ससुर ने लगाया हत्या का आरोप, कहा..7 धुर जमीन के लिए बना रहा था दबाव BIT मेसरा पटना कैंपस में रक्तदान शिविर का आयोजन, NSMCH बिहटा के सहयोग से 110 यूनिट रक्त संग्रह सीतामढ़ी में पोते की हत्या का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाईं दादी, शोक में तोड़ा दम अयोध्या राम मंदिर परिसर में नमाज़ पढ़ने की कोशिश, पकड़ा गया कश्मीरी, सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप प्रेमी से मिलने के लिए मां-बाप के खाने में मिलाती थी नींद की गोली, एक रात पकड़ी गई साजिश पटना के फुलवारीशरीफ में कुत्तों का आतंक, एक ही दिन में 39 लोगों को काटा, इलाके में दहशत का माहौल गोपालगंज में खेत से मिला 20 साल के युवक का शव, हत्या की आशंका, गांव में तनाव का माहौल रिटायर्ड दारोगा को साइबर ठगों ने बनाया शिकार, डिजिटल अरेस्ट के बहाने 58 लाख की ठगी
30-Dec-2019 10:00 AM
By PANKAJ KUMAR
GAYA: पूरा बिहार बिहार कड़ाके की ठंड झेल रहा है। शीतलहर लोगो का हाड़ कपा रहा है। उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी का असर साफ तौर पर दिख रहा है। पूरे बिहार में गया जिले में सबसे ज्यादा ठंड पड़ रही है। यहां की ठंड शिमला को भी मात दे रही है। पारा चार डिग्री से भी नीचे लुढ़क गया है।
गया शहर घने कुहासे से पूरी तरह ढक गया है बिजीवलिटी कम होने की वजह से सड़कों पर वाहने रेंगती दिख रही है। वहीं कुहासे से गया जंक्शन और गया समाहरणालय भी डूबा है। इस बीच गया से खुलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
गया से गुजरने वाली अमूमन सभी ट्रेनें घंटों लेट चल रही हैं। जिससे रेलयात्रियों को काफी परेशानी हो रही है।रेलयात्रियों ने बताया कि सुबह से ट्रेन का इंतजार कर रहे है स्टेशन आने पर जानकारी मिल रही है। ट्रेन कुहासे के कारण लेट चल रही है। वहीं पूरा रेलवे स्टेशन परिसर ही कुहासे से ढका हैं और सन्नाटा पसरा है।गया जंक्शन के पूछताछ के संचालक निखिल श्रीवास्तव ने बताया कि कुहासे के कारण बहुत सारी ट्रेनें लेट चल रही है।गया से दिल्ली जाने वाली महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार को रद्द कर दिया गया है।
कुहासे के कारण काम पर निकलने वालों की शामत आयी हुई है। कड़ाके की ठंड के बीच ड्यूटी पर जाने में कपकपी छूट रही है। ड्यूटी पर जा रहे एक शिक्षक सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि स्कूल टाइम पर पहुंचना है पर ट्रेनों का ठिकाना नहीं है।एक तो ठंड उपर से ट्रेनों की लेटलतीफी से परेशानी ज्यादा बढ़ गयी है।