ब्रेकिंग न्यूज़

पटना के प्राइवेट नर्सिंग होम में महिला की मौत के बाद हंगामा, पैसे की लालच में मरीज को रेफर नहीं करने का आरोप बगहा में बुलडोजर देख अतिक्रमणकारियों ने पुआल में लगा दी आग, काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने पाया काबू वैशाली में एसपी सिंगला कंपनी के मिक्सिंग पॉइंट पर भीषण आग: एलडी लिक्विड लोडेड ट्रक फटा PATNA CRIME: हथियार लहराना पड़ गया भारी, एजी कॉलोनी में पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार, जेडीयू MLC के साथ तस्वीर आई सामने बोधगया में दहेज के लिए बारातियों ने मचाया उत्पात: जमकर चले बर्तन और कुर्सी, दुल्हन पक्ष ने तोड़ दी शादी Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश गोपालगंज में सरकारी पोखर की जमीन पर वर्षों से था कब्जा, नोटिस देने के बावजूद नहीं हट रहे थे लोग, प्रशासन ने चला दिया बुलडोजर IAS राज कुमार ने संभाला परिवहन सचिव का पदभार, पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में दिव्यांग बच्चों के लिए खुलेंगे स्पेशल स्कूल, कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव; नीतीश सरकार का बड़ा प्लान

बिहार के गया में सिंगापुर से आयी महिला ‘बड़ी माई’ बन गयी: महाष्टमी में आशीर्वाद लेने वालों का तांता लगा

बिहार के गया में सिंगापुर से आयी महिला ‘बड़ी माई’ बन गयी: महाष्टमी में आशीर्वाद लेने वालों का तांता लगा

03-Oct-2022 09:02 PM

GAYA: बिहार के बोधगया में नवरात्र के मौके पर बड़ी माई के मंदिर में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. बड़ी माई सिंगापुर वाली माता है. स्थानीय लोग मानते हैं कि बडी माई के शरीर में काली माता आती हैं. महाष्टमी को बडी माई के काली मंदिर में भारी भीड उमड़ी. वहां पहुंचे हजारों लोग की एक ही ख्वाहिश थी कि उन्हें बड़ी माई का आशीर्वाद मिल जाये.


स्थानीय लोगों के मुताबिक नवरात्र की महाष्टमी के दिन काली माता बडी माई के शरीर में आती हैं. इस दिन जिसने उनका आशीर्वाद ले लिया, उसे काली मां का आशीर्वाद मिल जाता है. लिहाजा गया के दूर-दराज के इलाके से लोग बड़ी माई का आशीर्वाद लेने उनके मंदिर में पहुंचे.


बौद्ध धर्म का ज्ञान लेने पहुंची थी, मां की भक्त बन गयी

स्थानीय लोग बताते हैं कि करीब 20 साल पहले 2003 में बड़ी माई सिंगापुर से बोधगया आयीं थी. वह ज्ञान की खोज में बुद्ध की धरती पहुंची थी लेकिन यहां आकर शक्ति की उपासक बन गयी. स्थानीय लोग कहते हैं कि बडी माई जब बोधगया आयीं तो उन्हें सपने में मां काली ने दर्शन दिया. तब से वह माता काली की उपासक बन गयीं. उसके बाद से उनका जीवन पूरी तरह से बदल गया. अब वह अपने लाखों रूपये खर्च कर बोधगया में काली माता का मंदिर बनवा रही हैं.


अष्टमी को काली माता आती हैं

स्थानीय लोग बताते हैं कि महाष्टमी को बड़ी माई सोलह श्रृंगार कर माता की पूजा कर रही थीं. पूजा समाप्त होते ही अचानक से उनके शरीर में कंपन शुरू हो गया. बड़ी माई ने अपने दोनों हाथों को ऊपर उठा कर लोगों को आशीर्वाद देना शुरू किया. इसी दौरान वह खुद को संभाल नहीं पायीं और नीचे गिर पड़ीं. वहां मौजूद भक्तों ने उन्हें संभाला औऱ बिठाया. इसके बाद ही उनसे आशीर्वाद लेने वाले भक्तों की भीड़ लग गयी.


नवरात्र में आती हैं बोधगया

स्थानीय लोग बताते हैं कि काली माता की भक्त बनने के बाद बड़ी माई लौट कर वापस सिंगापुर नहीं गयीं. वे 2003 से भारत में रहती हैं. वह ज्यादातर समय बनारस में रहती हैं. लेकिन नवरात्रि के दौरान बोधगया जरूर आती हैं. बोधगया में वह भव्य काली मंदिर बनवा रही हैं. वहीं वह पूरे नवरात्रि पूजा पाठ करती हैं.