सुखदेव दास जी महाराज से मिलने पहुंचे नित्यानंद राय, 60 साल से चल रहे सीताराम नाम धुन के अखंड कीर्तन में हुए शामिल विपक्ष को करारा जवाब: 'बीमार' कहने वालों की नीतीश ने कर दी बोलती बंद, 84 चुनावी रैलियों को किया संबोधित Bihar Election 2025: ‘तेजस्वी बनेंगे सीएम, शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी को बुलाएंगे’, मीसा भारती का बड़ा दावा Bihar Election 2025: ‘तेजस्वी बनेंगे सीएम, शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी को बुलाएंगे’, मीसा भारती का बड़ा दावा बगहा में डॉ. भीमराव आंबेडकर विद्यालय का छज्जा गिरा, तीन किशोर घायल Bihar Election 2025: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आरजेडी और कांग्रेस पर बोला हमला, लोगों को लाल झंडे वालों से किया सचेत Bihar Election 2025: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आरजेडी और कांग्रेस पर बोला हमला, लोगों को लाल झंडे वालों से किया सचेत Police Transfer Posting: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, ASP स्तर के 23 अधिकारियों का तबादला Police Transfer Posting: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, ASP स्तर के 23 अधिकारियों का तबादला Bihar Election 2025: ‘पहले वाले ने कोई काम नहीं किया, उसे वोट मत दीजिएगा’, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मतदाताओं से अपील
23-Nov-2021 07:05 AM
PATNA : बिहार के विश्वविद्यालयों में गड़बड़ी और लूट के खेल से जुड़े किस्से लगातार सामने आ रहे हैं। मौलाना मजहरूल हक अरबी फारसी विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो कुड्डूस ने एक बड़ा विस्फोट करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है। वीसी प्रफेसर कुंडू की तरफ से मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में आरोप लगाया गया है कि उनके ऊपर राजभवन के नाम पर फर्जी और अधिक भुगतान का दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने सबूत के तौर पर दो मोबाइल नंबर भी जारी किया है। उनका आरोप है कि लखनऊ के अतुल श्रीवास्तव नाम के एक व्यक्ति ने राजभवन के नाम पर फोन कर भुगतान करने का दबाव बनाया।
मौलाना मजहरूल हक अरबी फारसी विश्वविद्यालय के वीसी द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र लिखे जाने के बाद हड़कंप मच गया है। कुलपति ने अपने पत्र में लिखा है कि उत्तर पुस्तिकाओं की खरीद के टेंडर में प्रभारी कुलपति रहे प्रोफेसर सुरेंद्र प्रताप सिंह की भूमिका की जांच कराई जाए। वीसी ने कहा है कि विश्वविद्यालयों में लूट का खेल चल रहा है और एक बड़ा गिरोह इसके लिए सक्रिय है। वीसी प्रो कुद्दुस ने उत्तर पुस्तिकाओं की खरीद के मामले में खुलासा करते हुए कहा है कि पहले 7 रुपये प्रति कॉपी की दर से लखनऊ के बीके ट्रेडर्स के यहां छपाई होती थी जबकि कार्यकारी कुलपति प्रो सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने इसे बढ़ाकर 16 रुपये प्रति कॉपी कर दी। इतना ही नहीं एक ही साथ एक लाख 60 हजार कॉपी का आर्डर भी जारी कर दिया। जब कॉपी की छपाई हो गई तो 28 लाख रुपए का बिल भेजा गया।
विश्वविद्यालय के कुलपति ने यह जानकारी दी है कि 22 लाख रुपए का भुगतान मजबूरी में बीके ट्रेडर्स को इसलिए करना पड़ा है क्योंकि सामने परीक्षाएं थीं। हालांकि नियमों का पालन नहीं करने के कारण 6 लाख रुपये का भुगतान रोक दिया गया और अब इसी शेष राशि के भुगतान के लिए उनके ऊपर दबाव बनाया जा रहा है। वाइस चांसलर ने जो खुलासा किया है उसके बाद जब बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर अतुल श्रीवास्तव नाम का यह शख्स कौन है? अतुल श्रीवास्तव का राजभवन से क्या कनेक्शन है और वह राजभवन के नाम पर मौलाना मजहरूल हक अरबी फारसी विश्वविद्यालय के वीसी को कैसे धमका रहा है? मामला अब मुख्यमंत्री के सामने हैं और आगे देखना होगा कि सरकार इस मामले में कैसे कदम उठाती है।