मुंगेर में नकली सिगरेट फैक्ट्री का भंडाफोड़, 85 लाख कैश व हथियार बरामद, मिनीगन फैक्ट्री का भी खुलासा Success Story: कौन हैं IAS अनु गर्ग, जो बनने जा रही हैं पहली महिला मुख्य सचिव? जानिए सफलता की कहानी Bihar Crime News: बिहार में जल्लाद बना पिता, बेटे पर फेंक दिया खौलता तेल; युवक की हालत नाजुक Bihar Crime News: बिहार में जल्लाद बना पिता, बेटे पर फेंक दिया खौलता तेल; युवक की हालत नाजुक Vande Bharat Express: बिहार को मिलने जा रही एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात, इस रूट पर चलाने की तैयारी; रेल मंत्री ने दिया बड़ा अपडेट Vande Bharat Express: बिहार को मिलने जा रही एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात, इस रूट पर चलाने की तैयारी; रेल मंत्री ने दिया बड़ा अपडेट Welcome to the Jungle: अक्षय कुमार ने फैंस को दिया क्रिसमस गिफ्त, जारी की 'वेलकम टू द जंगल' का फर्स्ट लूक; नए साल में होगी रिलीज उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी में बड़ा खेल होने के आसार: 3 विधायकों ने पार्टी के भोज का बहिष्कार कर नितीन नबीन से की मुलाकात, क्या टूटेगी RLM? Naxal Encounter: एनकाउंटर में मारा गया एक करोड़ का इनामी नक्सली, तीन अन्य साथी भी हुए ढेर Naxal Encounter: एनकाउंटर में मारा गया एक करोड़ का इनामी नक्सली, तीन अन्य साथी भी हुए ढेर
14-Sep-2024 01:20 PM
By Vikramjeet
HAJIPUR: बिहार में एक दारोगा की शर्मनाक करतूत सामने आई है। ट्रेनिंग के दौरान महिला दारोगा को अपने जाल में फंसाया और फिर शादी का झांसा देकर महीनों तक उसे अपनी हवस की शिकार बनाता रहा। महिला दारोगा की शिकायत पर वैशाली पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए आरोपी दारोगा को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल,शादी करने का झांसा देकर यौन शोषण करने एवं धोखाधड़ी से पैसा ठगने वाले शिवहर के एक दारोगा को महिला थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दारोगा राहुल कुमार सीवान के सोनबरसा का रहने वाला है। राहुल कुमार मुजफ्फरपुर जिले के राजेपुर थाने में पूर्व में थाना अध्यक्ष रह चुका है। पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए राहुल को पटना से गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, राजगीर से प्रशिक्षण के बाद महिला दारोगा का पदस्थापन सरैया थाना में हुआ था जबकि आरोपी दारोगा राहुल का पदस्थापन बरूराज थाना में था। इसी दौरान दोनों के बीच जान पहचान बनी थी। महिला दारोगा ने आरोप लगाया है कि राहुल ने मोबाइल पर फोन कर बोला था कि हम दोनों एक ही जाति एवं एक ही जिले के रहने वाले हैं, इसीलिए आपस में शादी करना चाहते हैं।
इस पर महिला दारोगा ने विरोध किया था और कहा कि मेरी शादी कहीं और ठीक हो रही है। इसके बाद राहुल ने बोला की शादी होगी तो मुझे ही होगी, तुम्हारी शादी कहीं और नहीं होने दूंगा। इसके बाद जबरदस्ती मोबाइल पर फोन करता रहा। इसी बीच उसकी शादी कहीं और तय हो गई तो राहुल ने शादी तोड़वा दी। जिससे तंग आकर वह राहुल से शादी करने के लिए राजी हो गई। उसके बाद दोनों परिवारों के बीच शादी का चर्चा शुरू हुई तो राहुल के परिवार वाले दहेज में कीमती उपहार और नगद मांगने की मांग कर दी।
बातचीत बनने पर 4 मार्च 2024 को तिलक हुआ, जिसमें 10 लाख नगद और कीमती उपहार भी दिए गए। उसके बाद आरोपी राहुल ने उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिया। इसी बीच वह गर्भवती हो गई तो मुजफ्फरपुर के निजी अस्पताल में इलाज के बहाने धोखे में उसका गर्भपात करा दिया गया। इसका विरोध करने के बाद मारपीट की।
मामले को लेकर महिला दारोगा ने सराय थाने में कार्यरत रहने के दौरान 16 जून को हाजीपुर महिला थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद महिला थाने की पुलिस ने आरोपी को पटना से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। महिला थाना अध्यक्ष मोनी कुमारी ने बताया कि 16 जून को सराय थाना में कार्यरत महिला दारोगा द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ था जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी दारोगा को पटना से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।