PATNA: जन्मदिन के मौके पर महावीर मंदिर पहुंचे नीतीश कुमार के बेटे निशांत, किया रुद्राभिषेक और पूजा-अर्चना; नई पारी के संकेत? PATNA: पटना से पूर्णिया सिर्फ 3 घंटे में पहुंचेंगे, पूर्णिया से दिल्ली 15 घंटे में: 6 लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे को मिली मंजूरी, देखिए पूरा रूट Bihar News: बस ड्राईवर की संदिग्ध हालात में मौत, शरीर पर गहरे चोट के निशान; जाँच में जुटी पुलिस Road Accident: तेज रफ़्तार हाइवा ने कांवरियों से भरी पिकअप में मारी टक्कर, 2 की मौत; एक दर्जन से अधिक घायल PATNA: पटना के दानापुर में सेना की छावनी के पास बिक रहा था गांजा: मिलिट्री इंटेलिजेंस ने पकड़ा, पिस्टल, ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार Bihar Free Electricity: बिहार में स्मार्ट प्रीपेड मीटर में हुआ बदलाव, 125 यूनिट तक नहीं कटेंगे पैसे; इस दिन से व्यवस्था लागू PATNA: बिहार की मांग सुन लिए निशांत बहुत बहुत धन्यवाद: पटना में JDU दफ्तर के बाहर क्यों लगा पोस्टर पटना पुलिस सुस्त पड़ गई ? गुंडागर्दी करने वाला मेयर पुत्र 'शिशिर' दिल्ली में घूम रहा...नेताओं से मदद की गुहार लगा रहा और पुलिस को भनक ही नहीं, शनिवार को कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में देखा गया Chandan Mishra Murder Case: कोलकाता से पकड़े गए शूटर्स में तौसीफ के अलावा एक महिला भी शामिल, पुलिस खंगाल रही व्हाट्सएप Road Accident: सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत, बेटा घायल
14-Sep-2024 01:20 PM
By Vikramjeet
HAJIPUR: बिहार में एक दारोगा की शर्मनाक करतूत सामने आई है। ट्रेनिंग के दौरान महिला दारोगा को अपने जाल में फंसाया और फिर शादी का झांसा देकर महीनों तक उसे अपनी हवस की शिकार बनाता रहा। महिला दारोगा की शिकायत पर वैशाली पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए आरोपी दारोगा को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल,शादी करने का झांसा देकर यौन शोषण करने एवं धोखाधड़ी से पैसा ठगने वाले शिवहर के एक दारोगा को महिला थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दारोगा राहुल कुमार सीवान के सोनबरसा का रहने वाला है। राहुल कुमार मुजफ्फरपुर जिले के राजेपुर थाने में पूर्व में थाना अध्यक्ष रह चुका है। पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए राहुल को पटना से गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, राजगीर से प्रशिक्षण के बाद महिला दारोगा का पदस्थापन सरैया थाना में हुआ था जबकि आरोपी दारोगा राहुल का पदस्थापन बरूराज थाना में था। इसी दौरान दोनों के बीच जान पहचान बनी थी। महिला दारोगा ने आरोप लगाया है कि राहुल ने मोबाइल पर फोन कर बोला था कि हम दोनों एक ही जाति एवं एक ही जिले के रहने वाले हैं, इसीलिए आपस में शादी करना चाहते हैं।
इस पर महिला दारोगा ने विरोध किया था और कहा कि मेरी शादी कहीं और ठीक हो रही है। इसके बाद राहुल ने बोला की शादी होगी तो मुझे ही होगी, तुम्हारी शादी कहीं और नहीं होने दूंगा। इसके बाद जबरदस्ती मोबाइल पर फोन करता रहा। इसी बीच उसकी शादी कहीं और तय हो गई तो राहुल ने शादी तोड़वा दी। जिससे तंग आकर वह राहुल से शादी करने के लिए राजी हो गई। उसके बाद दोनों परिवारों के बीच शादी का चर्चा शुरू हुई तो राहुल के परिवार वाले दहेज में कीमती उपहार और नगद मांगने की मांग कर दी।
बातचीत बनने पर 4 मार्च 2024 को तिलक हुआ, जिसमें 10 लाख नगद और कीमती उपहार भी दिए गए। उसके बाद आरोपी राहुल ने उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिया। इसी बीच वह गर्भवती हो गई तो मुजफ्फरपुर के निजी अस्पताल में इलाज के बहाने धोखे में उसका गर्भपात करा दिया गया। इसका विरोध करने के बाद मारपीट की।
मामले को लेकर महिला दारोगा ने सराय थाने में कार्यरत रहने के दौरान 16 जून को हाजीपुर महिला थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद महिला थाने की पुलिस ने आरोपी को पटना से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। महिला थाना अध्यक्ष मोनी कुमारी ने बताया कि 16 जून को सराय थाना में कार्यरत महिला दारोगा द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ था जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी दारोगा को पटना से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।