PBKSvsRCB: अंतिम चार ओवर में मात्र एक बाउंड्री, भुवी-हेजलवुड की जोड़ी के सामने नतमस्तक हुए पंजाब के बल्लेबाज Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां हुईं तेज, EC जल्द शुरू करेगा BLA-2 के लिए विशेष प्रशिक्षण शादी में सियासत का तड़का: लालू यादव के गाने पर वरमाला के बाद अचानक झूमने लगा दूल्हा, अपनी शादी को बना लिया यादगार Anupama Yadav: भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव के खिलाफ थाने में केस दर्ज, जानिए.. क्या है मामला? Anupama Yadav: भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव के खिलाफ थाने में केस दर्ज, जानिए.. क्या है मामला? Bihar News: भूमि विवाद में युवक को कुल्हाड़ी से काटा, इलाके में हड़कंप के बाद कई गिरफ्तारियां Dhanush: धनुष की फिल्म के सेट पर लगी भीषण आग, राख में तब्दील हुआ सब कुछ Bihar News: क्रिकेट टूर्नामेंट में पहुंची समाजसेविका सोनाली सिंह, खिलाड़ियों को किया सम्मानित Bihar News: बिहार के इन 59 उत्पादों को जल्द मिल सकता है GI Tag, लिस्ट में लिट्टी-चोखा से लेकर और भी बहुत कुछ खेत से काम कर लौटी बुजुर्ग तो गायब हो चुका था घर, लोगों ने कहा ‘नुकसान हुआ मगर किस्मत की धनी निकली बुढ़िया’
23-Aug-2021 11:33 AM
CHHAPRA : कल रक्षाबंधन के दिन बिहार में एक ऐसी घटना हुई, जिसके बारे में जानकार आप हैरान रह जायेंगे. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे. दरअसल एक बहन ने नाग को राखी बांधी और इस दौरान नागिन ने उसके भाई को डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना सामने आने के बाद चर्चा का विषय बना हुआ है. कई लोग इस वीडियो को सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर कर रहे हैं.
मामला छपरा जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र का है. यहां रक्षाबंधन के दिन शीतलपुर गांव में नागिन के डसने से एक सपेरे मनमोहन उर्फ भुअर (25) की मौत हो गई. इस घटना के बाद मनमोहन के घर में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि मनमोहन उर्फ भुअर को पेशे से किसान था और उसे सांप को पालने का बड़ा शौक था. जहां भी सांप निकलता, वह उसे पकड़कर ले आता था. अपने साथ उसने नाग-नागिन का जोड़ा रखा था.
बिहार : नाग को बहन ने बांधी राखी
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) August 23, 2021
नागिन के डसने से भाई की मौत
घटना का लाइव वीडियो वायरल
छपरा के शीतलपुर गांव की घटना pic.twitter.com/CXSOrM17c0
रविवार को रक्षाबंधन के दिन जब बहन सुलोचना ने मनमोहन को राखी बांधी तो उसने कहा कि नाग देवता को भी राखी बांधो. इस दौरान भुअर उन दोनों सांपों को पकड़े हुए था और सुलोचना नाग को राखी बांध रही थी. इस दौरान मनमोहन नाग को पकड़कर टिका लगा रहा था. तभी अचानक से नागिन ने अपना रूप दिखाया और मनमोहन के पैर में डस ली.
नागिन के काटने के बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी तब परिजन झाड़-फूंक करके इलाज करने लगे. इस दौरान युवक की हालत और बिगड़ती गई. आनन-फानन में युवक को एकमा स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले जाया गया. लेकिन वहां उसकी सांसें थम चुकी थीं. इस घटना के बाद कोहराम मच गया. मां मंजू कुंवर समेत भाई-बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.
बिहार : नाग को बहन ने बांधी राखी
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) August 23, 2021
नागिन के डसने से भाई की मौत
घटना का लाइव वीडियो वायरल
छपरा के शीतलपुर गांव की घटना pic.twitter.com/CXSOrM17c0
आसपास के गांव के लोग मनमोहन को सांपों का सच्चा दोस्त कहते थे. अगर गांव में किसी के भी घर में सांप निकलता था, तो गांव के रहने वाले लोग उसे ही उसके रेस्क्यू करने के लिए बुलाते थे. यहां तक कि गांव में किसी को सांप काटने पर भी मनमोहन को ही बुलाया जाता था. उसके मंत्रों से ही जिसको सांप ने डंसा होता था, वह ठीक हो जाता था. वह मंत्रों से जहर को खत्म कर देता था.
मनमोहन सांप के रेस्क्यू और उसके इलाज के लिए आसपास के जिलों में काफी मशहूर था. छपरा सहित आसपास के जिले सिवान और बलिया में भी सांप को पकड़ने के लिए मनमोहन को बुलाया जाता था. सांपों को पकड़ने के बाद वह उसे जंगल में छोड़ देता था.