पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
04-Aug-2021 10:50 AM
By SUSHIL KUMAR
BHAGALPUR : दरभंगा रेलवे स्टेशन पर 17 जून को हुए पार्सल ब्लास्ट के बाद बिहार के भागलपुर स्टेशन को उड़ाने की धमकी मिली है. भागलपुर स्टेशन भवन सहित परिसर को उड़ाने की धमकी दी गई है. इस धमकी के बाद हड़कंप मच गया है. सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है. जिला पुलिस और रेल पुलिस के जवान आरपीएफ के साथ मिलकर चप्पे-चप्पे की तलाशी ली है.
बताया जा रहा है कि बीती रात ही उग्रवादियों ने भागलपुर स्टेशन भवन सहित पूरे परिसर को उड़ाने की धमकी दी. एटीएस से सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया. भागलपुर के एसएसपी ने सिटी एसपी, एएसपी और कई थानों की पुलिस को साथ लेकर पूरे स्टेशन परिसर को खाली कराया और गहनता के साथ चप्पे-चप्पे की तलाशी ली.
भागलपुर स्टेशन परिसर में सघन चौकसी बरती जा रही है. कोने-कोने की तलाशी लेने के लिए डॉग स्क्वायड की भी मदद ली गई ताकि काफी बारीकी से तलाशी ली जा सके. बताया जा रहा है कि खोजबीन के दौरान प्लेटफॉर्म पर बैठे यात्रियों को भी बाहर निकाल दिया गया. हालांकि गनीमत है कि ऐसी कोई भी संदिग्ध वास्तु प्रशासनिक टीम को नहीं मिली.
स्टेशन को उड़ाने की धमकी के बाद देर रात तक डॉग स्क्वायड से सभी प्लेटफार्म, पटरी, ईस्ट और वेस्ट पैनल, कोचिंग यार्ड सहित पूरे परिसर की जांच कराइ गई. विस्फोटक आदि की आशंका को लेकर रात साढ़े 12 बजे तक खोजबीन की प्रक्रिया चलती रही.
इस घटना को लेकर भागलपुर के सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मुख्यालय के निर्देश पर जांच की गई है. रेल पुलिस के मुताबिक बदमाशों ने एटीएस को मैसेज कर स्टेशन भवन सहित परिसर को उड़ाने की धमकी दी है. इसी के तहत जांच अभियान चलाया गया. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है धमकी के पीछे कौन है.
रेल थानाध्यक्ष ने कहा कि स्टेशन उड़ाने के मैसेज पर सिटी एसपी पुलिस बलों के साथ स्टेशन पहुंची थी और जांच कराई गई. सुरक्षा के मद्देनजर कोतवाली इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पुलिस बलों की तैनाती स्टेशन पर की गयी है.