ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar crime : असामाजिक तत्वों ने पेट्रोल पंप पर खड़ी तीन बसों को फूंका, लाखों का नुकसान; मचा हडकंप Bihar news : 'तुझ में रब दिखता हैं यारा मैं क्या करूं ...', प्रेमी युगल का मोहल्लेवालों ने मंदिर में डलवाया सिंदूर, पुलिस रही बेबस BJP MLA Protest : बीजेपी विधायक को वोट मांगने पर ग्रामीणों ने खदेड़ा, बोले – “झूठ मत बोलिए विधायक जी” फिर कार्यकर्ता करने लगे यह काम Bihar politics : “जिसे कुछ करना ही नहीं है, उसके घोषणा पत्र की क्या कीमत...," बोले ललन सिंह- तेजस्वी कर रहे जनता के साथ मज़ाक Begusarai road accident : बेगूसराय में भीषण सड़क हादसा: डीटीओ, सीओ और ओएसडी गंभीर रूप से घायल, सिमरिया घाट से लौटते समय हुआ हादसा Bihar election : चुनावी सरगर्मी के बीच मचा हड़कंप, होटल से 10.36 लाख रुपये नकद बरामद; सीएम नीतीश के गृह क्षेत्र से जुड़ा है मामला IRCTC update : अब ट्रेन टिकट कैंसिल नहीं, बस बदलें डेट; जानिए रेलवे का नया नियम यात्रियों के लिए बनेगा राहत की सौगात Bihar accident : रील बनाने के चक्कर में बड़ा हादसा, दो किशोरों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल; छठ की खुशियां मातम में बदलीं Bihar News: बिहार में जनसुराज पार्टी की प्रचार गाड़ी पर हमला, ड्राइवर को भी पीटा Bihar election : राहुल गांधी की 11, प्रियंका गांधी की 6 और खरगे की 3 सभाएं तय, तेजस्वी संग आज से प्रचार अभियान की जोरदार शुरुआत

बिहार: पड़ोसी की पत्नी को लेकर भागा छोटा भाई, दबंगों ने बड़े भाई को बेरहमी से मार डाला

बिहार: पड़ोसी की पत्नी को लेकर भागा छोटा भाई, दबंगों ने बड़े भाई को बेरहमी से मार डाला

24-Jul-2021 05:01 PM

By Jitendra Kumar

BEGUSARAI : बिहार के बेगूसराय जिले में दबंगों ने एक खौफनाक घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने एक युवक के प्रेम करने की सजा उसके बड़े भाई को दी है. उसे बेरहमी से मार डाला है. कुछ ही दिन पहले मृतक का छोटा भाई पड़ोस की एक शादीशुदा महिला को लेकर भाग गया था. जिसके कारण इस वारदात को अंजाम देने की बात सामने आ रही है. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.


घटना बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना इलाके की है. यहां मोहनपुर गांव में बदमाशों ने एक शख्स को मारकर उसकी डेड बॉडी को फेंक दिया. मृतक की पहचान मोहनपुर गांव के रहने वाले स्व. उमेश सिंह के बेटे गौतम कुमार (22) के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि गौतम का छोटा भाई पड़ोस की एक शादीशुदा महिला से प्यार करता था. कुछ दिन पहले वह उस महिला को लेकर भाग गया.


भाई के फरार होने के बाद 18 जुलाई को गौतम को कुछ लोगों ने फोन कर बुलाया. उसके बाद उसी रात उसकी जमकर पिटाई की और हाथ-पैर बांध कर हसनपुर थाना क्षेत्र में छोटी बागमती नदी के पास एक खेत में फेंक दिया. नदी में पानी के बहाव के बाद लाश खेत से बहकर नदी में आ गई और बहते हुए गढ़पुरा थाना क्षेत्र में पहुंची. गढ़पुरा थाना की पुलिस की सूचना पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजीव लाल और मृतक के परिजन ने पहुंचकर लाश की पहचान की.


इस घटना के बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि गौतम की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा. इस मामले में मृतक के भाई श्रवण कुमार ने 12 लोगों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. मृतक के भाई श्रवण कुमार ने बताया कि 18 जुलाई को गौतम कुमार को बदमाशों ने अपहरण कर लिया। काफी खोजबीन की गई लेकिन उसका अतापता नहीं चला.


गोहा गांव के ग्रामीणों के अनुसार यदि 19 जुलाई को शव दिखा था. अंदेशा लगाया जा रहा है कि शव दिखने के एक दिन पहले ही युवक की हत्या की गई होगी. तकनीकी अनुसंधान के आधार पर मृतक के मोबाइल का लोकेशन मौजी गांव तक आया है. लाश पूरी तरह विकृत अवस्था में थी. उसके हाथ पैर पर भी जख्म के निशान हैं. पुलिस की मानें तो प्रतिशोध में युवक की हत्या की गई प्रतीत होती है.