रोहतास में भीषण सड़क हादसा: दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में 4 युवकों की दर्दनाक मौत विजिलेंस का ताबड़तोड़ एक्शन: पटना में भ्रष्ट आपूर्ति पदाधिकारी गिरफ्तार, निगरानी ने 10 हजार रुपये घूस लेते दबोचा सहरसा में ट्रैक्टर चालक से दिनदहाड़े एक लाख की छिनतई, चाकू के बल पर बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम ट्रेनिंग के दौरान कैसे IAS-IPS अफसरों में हो जाता है प्यार, क्यों बढ़ रही है आपसी शादियों की संख्या अरवल में आंगनबाड़ी सहायिका की रेप के बाद पीट-पीटकर हत्या, इलाके में सनसनी Bihar Sand Scam: पटना में जब्त बालू का बड़ा खेल...EOU की जांच के बाद बिक्रम थाने में लाईसेंसधारियों के खिलाफ केस दर्ज Bihar Ips Officer: बिहार के 5 IPS अफसरों को मिला नया जिम्मा...आने वाले कुछ दिनों तक प्रतिस्थानी के तौर पर करेंगे काम BIHAR: अब 24 घंटे में बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस, परिवहन मंत्री श्रवण कमार ने एजेंसी को दिये सख्त निर्देश सुपौल के लाल मोहम्मद इजहार ने रचा इतिहास, जिले का नाम किया रोशन, मुंबई इंडियंस ने 30 लाख में खरीदा वैशाली में मानव तस्करी और देह व्यापार का खुलासा, दो बहनों का रेस्क्यू, 5 गिरफ्तार
30-Nov-2021 08:55 AM
By Jitendra Kumar
BEGUSARAI : इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के बेगूसराय से सामने आ रही है. बेख़ौफ़ अपराधियों ने दो छात्रों को गोली मार दी. गोली लगने से जहां एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा छात्र गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है.
घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के भवानंदपुर गांव की है. मृतक की पहचान नयागांव थाना क्षेत्र के सोनापुर के रहने वाले रिटायर्ड फौजी विजय कुमार सिंह के 26 वर्षीय बेटे कुणाल कुमार के रूप में की गई है. जबकि घायल युवक की पहचान चंद्र भूषण सिंह के 26 वर्षीय बेटे मुरारी कुमार के रूप में की गई है.
घटना के बारे में रिटायर्ड फौजी विजय कुमार सिंह ने बताया कि कुणाल अपने भाई का शादी का कार्ड बांटने बाजार अपने दोस्त के साथ आया हुआ था. तभी अपराधी ने मुरारी को फोन कर मिलने के लिए बुलाया. अपराधी से मिलने के लिए भावानंदपुर गया.
उसी दौरान अपराधियों ने कुणाल और मुरारी के साथ मारपीट शुरू कर दी. जब दोनों ने इसका विरोध किया तो दोनों के ऊपर ताबड़तोड़ गोली चलानी शुरु कर दी गई. जिससे कुणाल को सिर में गोली लग गई. वहीं, मुरारी को हाथ में गोली लगी. सिर में गोली लगने के बाद कुणाल की उसी जगह मौत हो गई थी. जबकि मुरारी ने किसी तरह अपनी जान बचाकर फोन के माध्यम से परिजनों को इस घटना की जानकारी दी.
रिटायर्ड फौजी विजय कुमार सिंह ने बताया कि गांव में वार्ड सदस्य का चुनाव हुआ था. इस चुनाव में कुणाल ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई थी. इसी चुनावी रंजिश के कारण अपराधियों ने कुणाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. परिजनों ने बताया कि 5 दिसंबर को कुणाल के बड़े भाई की शादी होने थी. 3 दिसंबर को शगुन तिलक था, जिसको लेकर कुणाल अपने दोस्त मुरारी के साथ कार्ड बांटने के लिए बेगूसराय आया हुआ था.
मिली जानकारी के अनुसार कुणाल डिप्लोमा की पढ़ाई पूरी कर चुका था. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो चुका है. वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. इस घटना के बाद मौके पर मटिहानी थाने की पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
मटिहानी थाना अध्यक्ष विवेक भारती ने बताया कि दो युवकों को अपराधी बुलाकर ले गया जिसके बाद दोनों को गोली मार दी गई. इस गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक घायल है. फिलहाल पुलिस के द्वारा सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.