विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर बोले अनिल सुलभ..बिहार को इस चिकित्सा पद्धति से इंडियन इंस्टीच्युट ने अवगत कराया बिहार ने 20 सालों में विकास का नया आयाम हासिल किया: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय बिहार ने 20 सालों में विकास का नया आयाम हासिल किया: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय डॉ. सत्य प्रकाश तिवारी ने कोलकाता में की रेटिना की जटिल LIVE सर्जरी, बने बिहार के पहले नेत्र रोग विशेषज्ञ Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा BIHAR: अवैध बालू खनन पर पटना पुलिस का शिकंजा, हथियार के साथ आधा दर्जन अपराधी गिरफ्तार छपरा में महावीरी अखाड़ा के समापन पर निकाली गई शोभायात्रा, आस्था के नाम पर परोसी गई अश्लीलता Bihar News: बिहार के इस जिले में सड़क निर्माण को मिली मंजूरी, पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा Bihar News: बिहार के इस जिले में सड़क निर्माण को मिली मंजूरी, पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा
10-Apr-2021 05:15 PM
ARA : इस वक्त एक ताजा खबर आरा से सामने आ रही है, जहां एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. अनियंत्रित ट्रैक्टर के पलटने से दोनों की जान गई है. इस घटना के बाद इलाके में लोगों का गुस्सा भड़क उठा है. नाराज लोगों ने सीओ की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया है. पुलिसवालों की बंदूक छीनने की बात सामने आ रही है.
घटना भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र की है, जहां खरईचा गांव पास एक भीषण रोड एक्सीडेंट में ड्राइवर समेत दो लोगों की मौत हो गई. दोनों मृतक संदेश थाना क्षेत्र के कोरी गांव निवासी अजित पासवान और विकास पासवान बताये जा रहे हैं. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों का आक्रोश फूट पड़ा है. नाराज लोगों ने आरा-अरवल मुख्य मार्ग को पवना के पास जाम कर भारी बवाल काटा है. गुस्साए लोगों ने सीओ की गाड़ी को फूंक दिया है.
पुलिस की टीम पर हमले की भी बात सामने आ रही है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिसवाले जान बचाकर भागते न्र आ रहे हैं. हमले में एक पुलिसकर्मी की राइफल छीनने की बात सामने आ रही है, लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन हालात बेकाबू हो गया है.लोग मानने को तैयार नहीं हैं. घटनास्थल पर कई सीनियर अफसर मौजूद हैं, लोगों स्थिति को कंट्रोल करने में जुटे हुए हैं.
जानकारी मिली है कि नरायनपुर घाट से ट्रैक्टर पर बालू लोड कर ले जाय जा रहा था. इस दौरान संदेश थाना के द्वारा पीछाकर उनको रोकने का प्रयास किया गया. इसी दौरान ट्रैक्टर पास के नहर में पलट गया और ड्राइवर समेत एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई. जिसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने पवना बाजार के बाद सड़क को जाम कर दिया.
सड़क जाम की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने लोगों को हटाने के लिए बल प्रयोग किया और उन्होंने लाठीचार्ज कर दिया. पुलिस के इस एक्शन से लोग और भी ज्यादा बेकाबू हो गए और उन्होंने अंचलाधिकारी की गाड़ी में आग लगा दिया. आग लगाने के बाद सीओ की गाड़ी बीच रोड पर धूं-धूं कर जल गई.