ब्रेकिंग न्यूज़

मुंबई सोना लूट मामले में बिहार STF और क्राइम ब्रांच का बड़ा एक्शन, मुजफ्फरपुर से दो आरोपी अरेस्ट; 2.62 करोड़ के गोल्ड की हुई थी लूट JP University Online Reporting : जेपी विश्वविद्यालय की प्रतिदिन ऑनलाइन रिपोर्टिंग अनिवार्य, राजभवन हर दिन करेगा पढ़ाई की निगरानी Bihar News: जंगल सफारी के दौरान अचानक सड़क पर आ गया भालू, सैलानियों को दिखा रोमांचक नज़ारा Librarian Vacancy Bihar : 5500 पदों पर जल्द होगी लाइब्रेरियन बहाली की तैयारी, पढ़ाने की जगह रील्स बनाने पर टीचर पर होगा इस तरह का एक्शन; मंत्री का एलान Bihar Politics: कांग्रेस दफ्तर पर किसने लगा दिया BJP का झंडा? मच गया सियासी तूफान, आरोप–प्रत्यारोप का दौर जारी Bihar Politics: कांग्रेस दफ्तर पर किसने लगा दिया BJP का झंडा? मच गया सियासी तूफान, आरोप–प्रत्यारोप का दौर जारी उन्नाव रेप केस: कुलदीप सेंगर को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले पर लगाई रोक उन्नाव रेप केस: कुलदीप सेंगर को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले पर लगाई रोक mAadhaar : सावधान! आधार कार्ड की फोटोकॉपी देना पड़ सकता है भारी, UIDAI ने जारी किए नए स्मार्ट सुरक्षा फीचर UGC NET 2025 : एनटीए ने UGC NET दिसंबर 2025 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए, 31 दिसंबर की परीक्षा के उम्मीदवार डाउनलोड करें प्रवेश पत्र

बिहार के अपराधियों का UP में एनकाउंटर, जायसवाल बोले- दोनों राज्यों में बस सरकार और उपचार का फर्क

बिहार के अपराधियों का UP में एनकाउंटर, जायसवाल बोले- दोनों राज्यों में बस सरकार और उपचार का फर्क

21-Nov-2022 06:55 PM

PATNA: बिहार के दो दुर्दांत अपराधियों को यूपी पुलिस ने सोमवार को मार गिराया। मारे गए दोने बदमाश करीब ढाई महीने पहले बाढ़ कोर्ट से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए थे। दोनों अपराधी भाई बिहार से भागकर यूपी पहुंचे थे वहां अपराध की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। यूपी की पुलिस दोनों को लगातार ट्रैक कर रही थी और लोकेशन मिलते ही दोनों का एनकाउंटर कर दिया। यूपी पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज किया है। उन्होंने कहा है कि यूपी की योगी सरकार और बिहार की नीतीश सरकार में बस उपचार का फर्क है।


संजय जायसवाल ने ट्वीट कर लिखा कि ‘बिहार के दो दुर्दांत अपराधी ने उत्तर प्रदेश में अपराध करने की योजना बना ली। फिर क्या हुआ, जो होना चाहिए था। योगी जी की पुलिस ने उन्हें बिहार वाली सरकार की गलतफहमी दूर कर दी और जीरो टॉलरेंस की नीति से सही जगह को पहुंचा दिया। बस सरकार और उपचार का फर्क है!’ संजय जायसवाल ने कहा है कि बिहार की सरकार भले ही अपराधियों को संरक्षण देने का काम करती हो लेकिन यूपी की सरकार उनका सही तरीके से इलाज करती है।


बता दें कि सोमवार की सुबह वाराणसी पुलिस ने बिहार के दो अपराधियों का एनकाउंटर कर दिया। मारे गया रजनीश उर्फ बबुआ सिंह और मनीष दोनों सगे भाई थे। यह अपराधी दारोगा अजय यादव को गोली मारकर पिस्टल लूट की घटना में शामिल थे। पुलिस लगातार इन्हें ट्रैक कर रही थी और सोमवार की सुबह इन दोनों को रिंग रोड पर भेलखा गांव के पास ट्रैक किया गया। जिसके बाद पुलिस ने उनकी घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया तो अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस की तरफ से जवाबी कार्रवाई की गई और इसमें अपराधियों को गोली लगी। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई है हालांकि एनकाउंटर के दौरान ही एक अपराधी मौके से फरार होने में सफल हो गया था।


बीते 8 सितंबर को तीन कैदी बाढ़ कोर्ट की हाजत से फरार हुए थे। उस दिन पेशी के लिए जेल से कुल 39 कैदियों को लाया गया था, जिसे बाढ़ अनुमंडल स्थित कोर्ट हाजत में रखा गया और यहीं पर हाजत की दीवार काटकर कैदी फरार हो गए थे। 7 मार्च 2017 को पीएनबी बैंक के गार्ड की गोली मारकर 70 लाख रुपय की लूट को अंजाम देने वाले अपराधियों को पटना के तत्कालीन एसएसपी मनु महाराज ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के वक्त इन तीनों से 45 लाख रुपए और पिस्टल बरामद किए गए थे। 2017 से यह तीनों जेल में बंद थे लेकिन सितंबर महीने में फरार हो गए। बिहार पुलिस की पकड़ से जो अपराधी निकल भागे उनका एनकाउंटर यूपी पुलिस ने कर दिया है।