Bihar schools : ब्लैकबोर्ड पर सब्जेक्ट और अटेंडेंस नहीं लिखा तो नपेंगे शिक्षक, शिक्षा विभाग ने जारी किया नया आदेश BSRTC : बिहार लौटने वाले प्रवासियों के लिए BSRTC की फेस्टिवल बस सेवा, ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू Bihar State Housing Board : बिहार राज्य आवास बोर्ड ने अवैध कब्जाधारियों को फ्लैट खाली करने का जारी किया निर्देश, 750 से अधिक फ्लैट पर है कब्ज़ा Bihar ration : 14 KG गेहूं, 21 KG चावल... राशन वितरण में बदलाव, मंत्री ने दिया अपडेट; देखें आपके परिवार को कितना मिलेगा Bihar Bhavan Mumbai : 30 मंजिला होगा मुंबई में बिहार भवन, मरीजों के लिए 240 बेड डोरमेट्री और स्मार्ट सुविधाएं; जानिए किसके अलावा क्या -क्या मिलेगी सुविधाएं Amrit Bharat Train : मोकामा,आरा -बक्सर वालों के लिए खुशखबरी, बिहार से होकर दौड़ेंगी 5 अमृत भारत ट्रेनें; CCTV और मॉडर्न टॉयलेट से होगी लैस NEET student death case : हत्या या साजिश ! नीट छात्रा के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, आखिर किसके दवाब में बिना प्रूफ पुलिस ने दिया सुसाइड करार ? अब उठ रहे गंभीर सवाल Patna High Court : शराबबंदी कानून के तहत दो साल बाद मकान सील करना गैरकानूनी, सरकार पर लगा ₹50,000 का जुर्माना Nitish Kumar : बेतिया से शुरू होगी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘समृद्धि यात्रा’, विकास कार्यों की जमीनी हकीकत पर रहेगा फोकस Bihar crime news : पटना के मनेर में देर रात पुलिस एनकाउंटर , लूटकांड का आरोपी घायल; पुलिस ने किया अरेस्ट
08-Nov-2023 07:11 AM
By First Bihar
PATNA: भारत को आजाद हुए 75 साल हो गए हैं। लेकिन, इसके बावजूद बिहार की कुल आबादी में मात्र सात प्रतिशत लोगों ने स्नातक की शिक्षा हासिल की है। वैसे राज्य की जनसंख्या 13 करोड़ सात लाख 25 हजार 310 है, लेकिन इसकी तुलना में 92 लाख 8 हजार 823 लोग स्नातक हैं।जबकि, सरकार कुल बजट का 21-22 प्रतिशत राशि शिक्षा पर खर्च कर रही है। यह आंकड़ा हम आपको खुद से बना कर यह सर्वे करवा कर नहीं बता रहे बल्कि बिहार में को बीते कल जाति आधारित गणना की आर्थिक रिपोर्ट जारी की गई उसके अनुसार बता रहे हैं।
सरकार की जाति आधारित गणना की रिपोर्ट में प्राथमिक से लेकर स्नातकोत्तर तक की पढ़ाई करने वालों की जातिवार संख्या भी पेश की गई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक शिक्षा प्राप्ति के मामले में कायस्थ जाति सबसे आगे है, जबकि मुसहर समाज पढ़ाई में सबसे पीछे है। बिहार की आबादी में शैक्षणिक स्थिति का आकलन करें तो शिक्षा हासिल करने में सामान्य वर्ग के लोग अव्वल हैं। वहीं, शिक्षा ग्रहण करने में पिछड़ा वर्ग दूसरे स्थान पर है। अत्यंत पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति चौथे स्थान पर है।
वहीं, इस रिपोर्ट के मुताबिक सामान्य वर्ग में 13.14 प्रतिशत स्नातक शिक्षा प्राप्त लोग हैं। जबकि पिछड़ा वर्ग में 6.77 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग में 4.27 प्रतिशत, अनुसूचित जाति में 3.05 प्रतिशत और अनुसूचित जनजाति में 3.40 प्रतिशत लोग स्नातक हैं। स्नातकोत्तर में सामान्य वर्ग में 2.50 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग में 0.81 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग में 0.43 प्रतिशत, अनुसूचित जाति में 0.28 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति में 0.27 प्रतिशत लोग हैं।
इसके अलावा सभी जातियों में राज्य भर में 6.11 प्रतिशत स्नातक और 0.82 प्रतिशत लोग स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त हैं। राज्य में 3 लाख 92 हजार 364 इंजीनियरिंग में और 74 हजार 175 लोग चिकित्सा में स्नातक डिग्री प्राप्त हैं। इनमें से सामान्य वर्ग में एक लाख 93 हजार 834, पिछड़ा वर्ग में एक लाख 9 हजार 497, अनुसूचित जाति में 18 हजार 500, अनुसूचित जनजाति में 2 हजार 487 लोग स्नातक इंजीनियरिंग हैं।
इसके साथ ही साथ इस शैक्षणिक गणना की रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार की 22.67 आबादी ने कक्षा एक से पांचवीं तक की शिक्षा हासिल की है। कक्षा छह से आठवीं तक की शिक्षा प्राप्त लोगों की संख्या 14.33 प्रतिशत है। जबकि, कक्षा नौवीं से दसवीं तक शिक्षा हासिल किए लोग 14.71 प्रतिशत हैं। कक्षा 11वीं से 12वीं तक की शिक्षा हासिल किए 9.19 प्रतिशत लोग हैं। कुल आबादी में 7.05 प्रतिशत लोगों ने स्नातक की शिक्षा हासिल की है। यानी कुल 67.9 प्रतिशत लोग स्कूल-कालेज गए हैं। जबकि 32.1 प्रतिशत लोग विद्यालय नहीं गए हैं। विद्यालय नहीं जाने वालों में ज्यादातर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग की सर्वाधिक संख्या है।
आपको बताते चलें कि, सरकार की शैक्षणिक गणना रिपोर्ट इस मायने में और दिलचस्प है कि यहां के लोग स्नातकोत्तर की शिक्षा हासिल करने में काफी पीछे हैं।कुल आबादी के परिप्रेक्ष्य में स्नातकोत्तर शिक्षा हासिल करने वाली आबादी की पड़ताल करें तो यह एक प्रतिशत (0.82) से भी कम पर आकर ठहरता है। जब स्नातकोत्तर डिग्री धारक ही कम हैं तो डाक्टरेट की उपाधि हासिल करने वाले तो गिनती के ही होंगे। इसलिए राज्य में डाक्टरेट/सी.ए. मात्र 0.07 प्रतिशत हैं। शैक्षणिक आंकड़े की जानकारी कुल सत्रह पृष्ठ में दी गई है। इस आंकड़े का आकलन करने पर मेडिकल-इंजीनियरिंग स्नातक शिक्षा प्राप्त लोगों की संख्या चौंकाने वाली है। राज्य में मेडिकल और इंजीनियरिंग ग्रेजुएट तक शिक्षा प्राप्त लोग महज एक प्रतिशत (0.36) से भी कम हैं। इनमें इंजीनियरिंग स्नातक 0.30 प्रतिशत तथा मेडिकल स्नातक तक शिक्षा पाए लोग 0.06 प्रतिशत हैं। इसी तरह राज्य की कुल आबादी में सामान्य स्नातक तक शिक्षा हासिल किए लोगों की संख्या मात्र 6.11 प्रतिशत है।