ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Bhumi : सरकारी जमीन पर फर्जी जमाबंदी पर बड़ा आदेश, 45 दिन में रद्द होगी अवैध जमाबंदी; गड़बड़ी करने पर CO भी नपेंगे Bihar News : स्कूल के लिए निकली 4 छात्राएं एक साथ लापता, SSP ने गठित की SIT; हर बिंदु पर खोजबीन जारी property tax Patna : पटना संपत्ति कर निर्धारण की समय-सीमा तय, इस डेट तक नई संपत्तियों की पहचान अनिवार्य e-rickshaw ban : नेशनल और स्टेट हाईवे पर ई-रिक्शा का परिचालन बंद, जुगाड़ गाड़ियों पर भी पूर्ण प्रतिबंध NEET student case : शंभू गर्ल्स हॉस्टल में NEET छात्रा की मौत का रहस्य : शुरू हुई SIT की जांच तो IMA से पत्र लिखवा खुद को पाक-साफ़ बताने में जुटा प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल NEET student case : नीट छात्रा मौत मामले में मोबाइल खोलेगा राज, ज्यादा बातचीत वाले फोन नंबरों की जांच शुरू Tufcon TMT : Tufcon TMT द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय योगीटांड़ गिरिडीह में 220 कंबलों का वितरण, जरूरतमंदों को मिली ठंड से राहत Bihar liquor mafia : बिहार में शराब माफियाओं पर बड़ा एक्शन, 24 तस्करों पर कसेगा शिकंजा; सम्राट चौधरी के आदेश पर ऐक्शन Bihar weather update : बिहार में घना कोहरा, 19-20 जनवरी को येलो अलर्ट; तापमान में जल्द बढ़ोतरी से मिलेगी राहत क्या यही शराबबंदी है? शराब तस्करी के नये-नये हथकंडे अपना रहे धंधेबाज, डाक पार्सल वैन से 22 लाख की विदेशी वाइन बरामद

बिहार : GD गोयनका स्कूल में छात्र की संदिग्ध मौत का मामला, विसरा रिपोर्ट में सल्फास से मौत का जिक्र, पिता बोले- रिपोर्ट में हो रही हेराफेरी

बिहार : GD गोयनका स्कूल में छात्र की संदिग्ध मौत का मामला, विसरा रिपोर्ट में सल्फास से मौत का जिक्र, पिता बोले- रिपोर्ट में हो रही हेराफेरी

26-Mar-2022 04:39 PM

GAYA : गया स्थित जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में बीते 16 जनवरी को 8वीं के छात्र कृष्ण चंद्र की हुई संदिग्ध मौत के मामले में चौकाने वाला खुलासा हुआ है। छात्र कृष्ण चंद्र की विसरा रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि उसकी मौत सल्फास खाने से हुई थी। विसरा रिपोर्ट के सामने आने के बाद स्कूल प्रबंधन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल है कि स्कूल के अंदर बच्चों को सल्फास कहां से मिला। उसने खुद सल्फास खाया या किसी ने जबरदस्ती उसे खिला दिया, यह जांच का विषय है।


विसरा रिपोर्ट आने के बाद कृष्ण चंद्र के पिता प्रकाश चंद्र ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि मामले में एक बड़ा नेक्सेस काम कर रहा है जो रिपोर्ट से छेड़छाड़ करना चाह रहा है। ताकि नाम खराब होने के डर से स्कूल खुद को बेदाग साबित कर सके। उन्होंने कहा कि कृष्ण चंद्र की मौत के बाद सल्फास से जुड़े एक भी लक्षण सामने नहीं आए थे। जबकि बॉडी में सल्फास जब जाता है तो तत्काल 100 लक्षण दिखने लगते हैं। लेकिन उस दिन तो ऐसी कोई बात ही नहीं थी। पीड़ित पिता कहा है कि अब तो आशंका हो रही है कि उनके बेटे को न्याय मिलेगा या नहीं।


पीड़ित पिता प्रकाश चंद्र ने बताया कि इस मामले के आरोपी शिक्षक सुवेंदु की अबतक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस और स्कूल प्रबंधन आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी के लेकर कोई पहल नहीं कर रहे हैं। घटना के तीन महीने बीत जाने के बावजूद आरोपी खुलेआम घूम रहा है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के साथ छेड़छाड़ की जा रही ताकि स्कूल का नाम खराब न हो। उन्होंने कहा कि न्याय के लिए उन्हें किसी भी कोर्ट में जाने होगा तो वे जाएंगे। सीसीटीवी फुटेज में कृष्ण चंद्र अपने दोस्तों के साथ खेलता हुआ दिखा था लेकिन अचानक ऐसा क्या हुआ कि उसकी मौत हो गई।


इधर, मामले की जांच कर रहे एएसपी विधि व्यवस्था भरत सोनी ने विसरा रिपोर्ट पर कुछ भी बोलने से इनकार करते हुए कहा कि मामले की जांच ठीक ढंग से हो सके इसके लिए एसएसपी ने निर्देश पर विसरा को हैदराबाद स्थित एफएसएल भेजने की तैयारी चल रही है। हैदराबाद स्थित FSL की जांच रिपोर्ट के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जाएगा। बताते चलें कि पुलिस इस मामले को एक यूनिक केस मान रही है।