ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025 : 'अब बदलाव का समय, बनाना होगा नया बिहार...', बोले मुकेश सहनी - कुर्सी की लालच में बिहार को भूल गए नीतीश कुमार Bihar Election 2025 : अमित शाह की नालंदा रैली से पहले यह इलाका बना ‘नो-फ्लाई जोन’, यह शहर बना ‘रेड जोन’ Bihar News: 12 साल पुरानी फाइलें बंद...अधिकारियों को मिली राहत, बिहार सरकार ने एक झटके में 17 अफसरों को दे दी क्लीनचिट BIHAR NEWS : पश्चिम चंपारण में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत, बगहा क्षेत्र में छाया मातम Bihar Police : PMCH से इलाज के दौरान कैदी फरार, बाथरूम की खिड़की तोड़कर दिया पुलिस को चकमा; मची अफरातफरी मुख्यमंत्री की वैकेंसी ! नीतीश कुमार को फिर से CM की कुर्सी मिलेगी ? दरभंगा में 'अमित शाह' ने कर दिया क्लियर...जानें Bihar News: बिहार में सेमीकंडक्टर क्लस्टर और डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का होगा निर्माण, लाखों युवाओं को मिलेगा रोजगार Asaram News : जेल से बाहर आएंगे आसाराम, हाईकोर्ट से मिली मंजूरी; जानें किस ग्राउंड पर मिली राहत BIHAR NEWS : मातम में बदली शोक यात्रा, अंतिम संस्कार से लौटते समय ट्रैक्टर पलटा; एक की मौत, पांच बच्चे घायल Bihar crime : असामाजिक तत्वों ने पेट्रोल पंप पर खड़ी तीन बसों को फूंका, लाखों का नुकसान; मचा हडकंप

बिहार: एक ही परिवार की 3 बच्चियां रहस्यमय तरीके से गायब, परिजनों में मचा कोहराम

बिहार: एक ही परिवार की 3 बच्चियां रहस्यमय तरीके से गायब, परिजनों में मचा कोहराम

31-Aug-2021 03:50 PM

By Vyom Dipansh

NALANDA: नालंदा में एक ही परिवार की 3 बच्चियां अचानक रहस्यमय तरीके से गायब हो गयी है। बताया जाता है कि जन्माष्टमी को लेकर तीनों बाजार से फल खरीदने के लिए घर से सोहसराय के लिए निकली थीं। जो अब तक घर नहीं लौट पाई है। परिजनों ने तीनों की काफी खोजबीन की लेकिन सफलता नहीं मिल पायी है। भागन बिगहा थाना क्षेत्र के खाजे एतवार सराय इलाके की रहने वाली दो बहनों और एक भतीजी के अचानक गायब होने से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।


सोमवार को जन्माष्टमी का त्योहार था इसे लेकर लोग पूजा की तैयारियों में जुटे थे। नालंदा के एतवारसराय इलाके के एक घर में भी तीन बच्चियों ने जन्माष्टमी का पर्व कर रखा था। पूजा के लिए बाजार से फल की खरीदारी करने के लिए तीनों बच्चियां घर से एक साथ सोहसराय के लिए निकली थी। करीब शाम के चार बजे तीनों के घर से निकलने की बात खुद परिजन बता रहे हैं। 


तीनों बच्चियों में दो बहनें है जिनकी उम्र 22 और 20 साल बतायी जा रही है और भतीजी की उम्र 12 साल बतायी जा रही है। घर से निकले चौबीस घंटे हो गये हैं लेकिन अब तक तीनों का पता नहीं चल पाया है। जिससे लेकर परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने परिवार से लेकर दोस्तों तक को फोन किया लेकिन तीनों बच्चियों का पता नहीं चल पाया। 


परिजन लगातार बच्चियों की खोजबीन कर रहे हैं। परिजन किसी अनहोनी की आशंका से काफी डरे हुए हैं और पुलिस से मदद की गुहार लगा रहे हैं। परिजनों द्वारा इसकी लिखित शिकायत नालंदा एसपी और भागन बिगहा थाना पुलिस से की गयी है। इस बात की सूचना मिलते ही एसपी के निर्देश पर डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर संजय कुमार, भागन बिगहा थानाध्यक्ष अमरेश सिंह परिजनों से मिलने पहुंचे। 


परिजनों से मिलकर पुलिस ने मामले की जानकारी ली। डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि तीन बच्चियों का घर से बाजार जाने के दौरान गायब होने का मामला सामने आया है। जिसकी जांच में पुलिस जुट गयी है। इस मामले के हरेक बिन्दुओं को पुलिस गहनता से जांच कर रही है। वही इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।