ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार कांग्रेस कैसे होगी जिंदा..नेता मैदान में उतरते ही नहीं ! कन्हैया कुमार हैं NSUI प्रभारी...आज इस संगठन ने विधानसभा का घेराव किया, राजधानी में रहने के बावजूद वे प्रोटेस्ट से दूर रहे... सहरसा के दो मजदूरों की ओडिशा में संदिग्ध मौत, परिजनों ने की जांच की मांग Bihar Politics: फूलन देवी की शहादत दिवस पर VIP की श्रद्धांजलि सभा कल, संजीव मिश्रा ने बताया सामाजिक न्याय का प्रतीक Bihar Politics: फूलन देवी की शहादत दिवस पर VIP की श्रद्धांजलि सभा कल, संजीव मिश्रा ने बताया सामाजिक न्याय का प्रतीक Bihar News: खेत में अचानक टूटकर गिरा हाई वोल्टेज बिजली तार, करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत गोपालगंज में मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला पर दर्जनों कुत्तों का जानलेवा हमला, हालत गंभीर Patna News: पटना में भीषण गर्मी के कारण कई छात्राएं बेहोश, स्कूल में मची अफरातफरी Patna News: पटना में भीषण गर्मी के कारण कई छात्राएं बेहोश, स्कूल में मची अफरातफरी Thailand-Cambodia Conflict: कंबोडिया और थाईलैंड में जंग तेज, एक F-16 तबाह; अब तक 9 की मौत INDvsENG: ऋषभ पंत का सीरीज से बाहर होना तय, उनकी जगह बिहार के इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

बिहार: एक ही परिवार की 3 बच्चियां रहस्यमय तरीके से गायब, परिजनों में मचा कोहराम

बिहार: एक ही परिवार की 3 बच्चियां रहस्यमय तरीके से गायब, परिजनों में मचा कोहराम

31-Aug-2021 03:50 PM

By Vyom Dipansh

NALANDA: नालंदा में एक ही परिवार की 3 बच्चियां अचानक रहस्यमय तरीके से गायब हो गयी है। बताया जाता है कि जन्माष्टमी को लेकर तीनों बाजार से फल खरीदने के लिए घर से सोहसराय के लिए निकली थीं। जो अब तक घर नहीं लौट पाई है। परिजनों ने तीनों की काफी खोजबीन की लेकिन सफलता नहीं मिल पायी है। भागन बिगहा थाना क्षेत्र के खाजे एतवार सराय इलाके की रहने वाली दो बहनों और एक भतीजी के अचानक गायब होने से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।


सोमवार को जन्माष्टमी का त्योहार था इसे लेकर लोग पूजा की तैयारियों में जुटे थे। नालंदा के एतवारसराय इलाके के एक घर में भी तीन बच्चियों ने जन्माष्टमी का पर्व कर रखा था। पूजा के लिए बाजार से फल की खरीदारी करने के लिए तीनों बच्चियां घर से एक साथ सोहसराय के लिए निकली थी। करीब शाम के चार बजे तीनों के घर से निकलने की बात खुद परिजन बता रहे हैं। 


तीनों बच्चियों में दो बहनें है जिनकी उम्र 22 और 20 साल बतायी जा रही है और भतीजी की उम्र 12 साल बतायी जा रही है। घर से निकले चौबीस घंटे हो गये हैं लेकिन अब तक तीनों का पता नहीं चल पाया है। जिससे लेकर परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने परिवार से लेकर दोस्तों तक को फोन किया लेकिन तीनों बच्चियों का पता नहीं चल पाया। 


परिजन लगातार बच्चियों की खोजबीन कर रहे हैं। परिजन किसी अनहोनी की आशंका से काफी डरे हुए हैं और पुलिस से मदद की गुहार लगा रहे हैं। परिजनों द्वारा इसकी लिखित शिकायत नालंदा एसपी और भागन बिगहा थाना पुलिस से की गयी है। इस बात की सूचना मिलते ही एसपी के निर्देश पर डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर संजय कुमार, भागन बिगहा थानाध्यक्ष अमरेश सिंह परिजनों से मिलने पहुंचे। 


परिजनों से मिलकर पुलिस ने मामले की जानकारी ली। डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि तीन बच्चियों का घर से बाजार जाने के दौरान गायब होने का मामला सामने आया है। जिसकी जांच में पुलिस जुट गयी है। इस मामले के हरेक बिन्दुओं को पुलिस गहनता से जांच कर रही है। वही इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।