ब्रेकिंग न्यूज़

अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण

Bihar Crime News: इंडो-नेपाल सीमा क्षेत्र से SSB के हत्थे चढ़े दो अमेरिकी नागरिक समेत चार लोग, भारत में अवैध तरीके से रह रहे थे पति-पत्नी

Bihar Crime News: इंडो-नेपाल सीमा क्षेत्र से SSB के हत्थे चढ़े दो अमेरिकी नागरिक समेत चार लोग, भारत में अवैध तरीके से रह रहे थे पति-पत्नी

10-Nov-2024 07:08 PM

By First Bihar

MADHUBANI: मधुबनी में एसएसबी ने भारत-नेपाल सीमा से दो विदेशी नागरिकों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों विदेशी नागरिक अमेरिका के रहने वाले हैं और पति-पत्नी है जबकि दो भारतीय नागरिक हैं। दोनों अमेरिकी दंपति पिछले चार दिनों से अवैध तरीके से भारत में रह रहे थे, जिसकी भनक लगते ही 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने उन्हें धर दबोचा।


जयनगर में भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 48वीं यह कार्रवाई बीओपी बेतौंहा चेक पोस्ट के पास की है। बताया जा रहा है कि एसएसबी की ड्यूटी पार्टी, जिसका नेतृत्व एएसआई (जीडी) जयेंद्र सिंह कर रहे थे, उन्हें भारत से नेपाल की ओर जाने वाले दो विदेशी नागरिकों और उनके साथ दो भारतीय नागरिकों को भारतीय पिलर नंबर-269/6 के पास रोका, जो भारतीय क्षेत्र में लगभग 800 मीटर भीतर स्थित है।


चारो की पहचान यूएसए के कैलिफोर्निया स्थित वुडलैंड निवासी 64 वर्षीय क्रेग एलन मूर और उनकी 52 वर्षीय पत्नी मुन्नी साह के रूप में हुई है वहीं मधुबनी के जयनगर निवासी सोनू कुमार गुप्ता और राम हृदय सिंह को भी एसएसबी ने पकड़ा है। एसएसबी, आईबी और राज्य पुलिस की संयुक्त टीम को पूछताछ यह पता चला कि क्रेग एलन मूर और मुन्नी साह 30 अक्टूबर 2024 को नई दिल्ली के माध्यम से अमेरिका से काठमांडू (नेपाल) पहुंचे थे।


04 नवंबर 2024 को दोनों सोनू कुमार गुप्ता के साथ नेपाल से अनधिकृत रूप से भारत में प्रवेश कर गए और पिछले चार दिनों से यहां रह रहे थे। उनका उद्देश्य भारत में अपने रिश्तेदारों से मिलना और छठ पूजा में शामिल होना बताया गया है हालांकि उनके पास नेपाल का वैध वीजा था लेकिन भारत में अनधिकृत प्रवेश के कारण यह भारत के आव्रजन नियमों का उल्लंघन है। एसएसबी ने उक्त चारों व्यक्तियों का मेडिकल टेस्ट कराया और उन्हें आगे की जांच के लिए जयनगर पुलिस स्टेशन को सौंप दिया। 

रिपोर्ट- कुमार गौरव