ब्रेकिंग न्यूज़

वैशाली में लूट की साजिश नाकाम, 6 अपराधी गिरफ्तार, लोडेड पिस्टल बरामद ग्रामीण विकास को रफ्तार: 1800 पंचायत सरकार भवन निर्माणाधीन, 2–3 महीने में 1000 होंगे तैयार GIRIDIH: कड़ाके की ठंड के बीच जरूरतमंदों की मदद के लिए TUFCON TMT आया सामने, कंबल-खिचड़ी का किया वितरण हाई-टेक होगा पटना जू: फरवरी से150 CCTV, मोबाइल ऐप और स्मार्ट टूर की सुविधा दरभंगा में PHED कर्मी की संदिग्ध मौत, सड़क किनारे मिला शव, हत्या की आशंका Bihar News: नेताजी की बदकिस्मती ! कभी सत्ता में थे नंबर-2, अब पहचान बचाने को गाड़ी पर लगाना पड़ रहा पुराना 'पदनाम', सियासत में टिके रहने की जद्दोजहद बिजली कनेक्शन के नाम पर घूसखोरी, मुजफ्फरपुर में 5 हजार रुपये रंगेहाथ घूस लेते JE सहित 3 कर्मी गिरफ्तार PATNA: चादरपोशी जुलूस में हथियार लहराना पड़ गया भारी, खाजेकला थाने की पुलिस ने 3 बदमाशों को दबोचा Bihar Bhumi: CO के बाद अब DCLR की बारी ! जजमेंट की क्वालिटी जांच होगी, डिप्टी CM विजय सिन्हा तैयार कर रहे प्लान.... CM Nitish Kumar order : सप्ताह में दो दिन पंचायत से लेकर प्रमंडल तक अधिकारी सुनेंगे आपकी बात,CM नीतीश ने जारी किया सख्त आदेश

बिहार में 72 IAS अफसरों को बनाया गया चुनाव पर्यवेक्षक, यहां देखिये पूरी लिस्ट

बिहार में 72 IAS अफसरों को बनाया गया चुनाव पर्यवेक्षक, यहां देखिये पूरी लिस्ट

01-Oct-2020 03:22 PM

PATNA :  कोरोना काल के दौरान बिहार पहला ऐसा राज्य है, जहां चुनाव हो रहा है. बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद आज 1 अक्टूबर से पहले चरण के मतदान को लेकर उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. प्रशासन की ओर से विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर तैयारियां जोरो-शोरों से की जा रही है. बिहार चुनाव को लेकर 72 आईएस ऑफिसर चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं. इस खबर में नीचे इन सभी IAS अधिकारियों की लिस्ट दी गई है.


बिहार चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश कैडर के 72 IAS अधिकारी बिहार विधानसभा चुनाव मे पर्यवेक्षक नियुक्त किये गए हैं. ये अफसर उत्तर प्रदेश में विभिन्न पदों पर तैनात हैं. जल्द ही बिहार आ सकते हैं. इन्हें अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी गई है। इनके अलावा अन्य राज्यों के आईएएस-आईपीएस अफसरों को भी विस चुनाव में पर्यवेक्षक बनाया गया है.


चुनाव में पर्यवेक्षक बनाए गए ये अधिकारी 1996 से लेकर 2014 बैच के IAS अफसर हैं. चुनाव के दौरान विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव संबंधी प्रक्रिया पर इनकी पूरी नजर रहेगी और ये सीधे चुनाव आयोग को अपनी रिपोर्ट भेजेंगे. ये सभी आईएएस अफसर उत्तर प्रदेश में विभिन्न पदों पर तैनात हैं. इन्हें अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी गई है. इनके अलावा अन्य राज्यों के आईएएस-आईपीएस अफसरों को भी विस चुनाव में पर्यवेक्षक बनाया गया है.


चुनाव आयोग की ओर से भेजी गई लिस्ट में आईएएस मसूम अली सरवर, नरेंद्र प्रसाद पांडेय, ओम प्रकाश राय, प्रदीप कुमार, प्रमोद कुमार उपाध्याय, प्रशांत शर्मा, प्रवीण मिश्रा, राधेश्याम, राधेश्याम मिश्रा, राहुल सिंह, राजकमल यादव, राजाराम, राजीव शर्मा, राजेंद्र सिंह द्वितीय, राजेश कुमार द्वितीय, राजेश प्रकाश, राकेश कुमार प्रथम, राम नारायण सिंह यादव, रणविजय यादव, रंजन कुमार, रवि कुमार एनजी, ऋषिरेंद्र कुमार, सैमुअल पाल एन, संजीव रंजन, शमीम अहमद खान, शेषनाथ, शिव प्रसाद आई, श्याम सुंदर शर्मा, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, सुरेंद्र राम, सूर्यमणि लालचंद, उदयभानु त्रिपाठी, उमेश प्रताप सिंह, वेदपति मिश्रा, विजय कुमार सिंह, जंग बहादुर यादव और जय शंकर दुबे का नाम शामिल है.


इनके अलावा आईएएस जुहेर बिन सगीर, संजय कुमार खत्री, समीर वर्मा, अनिल गर्ग, पंधारी यादव, मयूर महेश्वरी, हरिओम, विजय किरण आनंद, साहब सिंह, योगेश कुमार, शिव सहाय अवस्थी, अब्दुल समद, फैसल आफताब, श्रीष चंद्र वर्मा, भवानी सिंह खंगारौत, मत्थू कुमार स्वामी बी, रमाशंकर मौर्या, अच्छे लाल सिंह यादव, अखिलेश कुमार मिश्रा, आलोक सिंह, अमित कुमार सिंह, आनंद कुमार सिंह द्वितीय, अनिल कुमार मिश्रा, ए दिनेश कुमार, अनुराग पटेल, अरुण प्रकाश, अशोक चंद्रा, बाल कृष्ण त्रिपाठी, भगेलूराम शास्त्री, चंद्रभूषण, चंद्रशेखर, दीप चंद्रा, दिव्य प्रकाश गिरी, जी श्रीनिवास लू, जगदीश प्रसाद, जितेंद्र प्रताप सिंह, कृष्ण कुमार, कृष्ण कुमार गुप्ता, कुणाल सिल्कू, मंगला प्रसाद सिंह, मनोज कुमार का भी नाम शामिल है. जानकारी के अनुसार, कई पर्यवेक्षक शुक्रवार को बिहार पहुंच रहे हैं. इनमें से अधिकांश उन क्षेत्रों में जाएंगे, जहां प्रथम चरण में मतदान है.