ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?

बिहार : चेहल्लुम के ताजिया जुलूस पर पथराव, शराब पीने के बाद दो युवकों ने छत से चलाया पत्थर; महिला समेत दो घायल

बिहार : चेहल्लुम के ताजिया जुलूस पर पथराव, शराब पीने के बाद दो युवकों ने छत से चलाया पत्थर; महिला समेत दो घायल

08-Sep-2023 10:07 AM

ARA : बिहार के आरा से एक सनसनीखेज मामला निकल कर सामने आ रहा है। यहां चेहल्लुम के मौके पर निकाले जा रहे ताजिया जुलूस पर पथराव की खबर आई है। यहां जुलूस के दौरान शरारती तत्वों ने पथराव कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है। अचानक ईंट-पत्थर चलने से जुलूस में शामिल लोगों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, पुलिस-प्रशासन ने मोर्चा संभालते हुए मामला शांत करा दिया गया। इसके बाबजूद पत्थर लगने से दो लोगों को चोट आई है। वहीं, पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। यह घटना शहर के शीश महल चौक के पास की है। 


मिली जानकारी के अनुसार,  चेहल्लुम के ताजिया का जुलूस शीश महल चौक से गुजर रहा था। इसी बीच वहां एक मकान से कुछ शरारती तत्वों के द्वारा जुलूस में शामिल लोगों पर पत्थराव किया गया।  जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प शुरू हो गई और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। जबकि इस दरमियान चेहल्लुम में निकलने वाले ताजिया जुलूस को परिवार के साथ देखने आए काजीटोला मुहल्ला निवासी मोहम्मद एकबाल के 25 वर्षीय पुत्र मोहम्मद फैसल और एक मुस्लिम महिला के सर पर पत्थरबाजी में चला ईंट लग गया। जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गयी। 


वहीं, मामले की जानकारी मिलने के बाद भोजपुर डीएम और एसपी सहित भारी संख्या में पुलिस बल वहां पहुंच स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई। जबकि घटना की छानबीन में जुटी पुलिस ने जिस मकान से पत्थरबाजी की घटना की गई है। उस घर के दो लोगों को अपने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इसके साथ ही इसमें प्राथमिकी दर्ज कर अन्य शरारती तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई करने में लगी हुई है। 


इधर, घटना के संबंध में भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि शहर में निकलने वाली चेहल्लुम का ताजिया जुलूस लगभग समाप्त होकर विसर्जन के दौर में था। तभी कॉर्नर पर स्थित घर से कुछ लड़कों के द्वारा पत्थर फेंका गया। जिसमें नीचे खड़े एक युवक के सर में पत्थर लग गया और वहां खड़ी महिला एवं अन्य लोग ये देखने लगे की पत्थर कहां से चली इसी बीच भगदड़ की स्थिति हो गई। इसके बाद ड्यूटी पर तैनात हमारे मजिस्ट्रेट और पुलिस बल के जवानों ने इसकी  तत्काल सूचना हम लोग को दी। जसिके बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गए और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गए हैं। फिलहाल माहौल पूरी तरह से शांत है। 


उन्होंने बताया कि, हम लोग इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जिस घर से पत्थरबाजी की गई है उस घर के दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रहे हैं। इन्होनें प्रथम दृष्टिया पुलिस पूछताछ में बताया कि वह शराब पिए थे और शराब के नशे में वह छत से पत्थरबाजी किए हैं। इसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। फिलहाल पुलिस इस कांड में शामिल अन्य शरारती तत्वों को भी चिन्हित कर उन्हें गिरफ्तार करने में पुलिस जुटी हुई है।