Bihar Crime News: बिहार में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, महिला समेत 6 लोग घायल Bihar News: ब्रह्मपुर में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा, सत्य प्रकाश तिवारी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हुए शामिल Bihar News: ब्रह्मपुर में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा, सत्य प्रकाश तिवारी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हुए शामिल Bihar Crime News: बिहार में जादू-टोना के शक में हैवानियत का गंदा खेल, खंभे से बांधकर जबरन मल खिलाया Bihar Crime News: बिहार में जादू-टोना के शक में हैवानियत का गंदा खेल, खंभे से बांधकर जबरन मल खिलाया Bihar News: 'मंत्री' से सुप्रीम कोर्ट के जज बने 'अय्यर साहब' ने ध्यान रखने में थोड़ी कमी क्या कर दी, इंदिरा सरकार ने न्यायाधीश के 'साढू' को ही सजा दे दी थी Bihar Bhumi: जमीन रिकॉर्ड अपडेट का बड़ा मौका...वरना पड़ेगा पछताना ! राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की है तैयारी, आपके घर जाने वाली है दो सदस्यीय टीम Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग को तोड़ा, लोगों में भारी नाराजगी Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग को तोड़ा, लोगों में भारी नाराजगी Rajdev Ranjan Murder Case: पत्रकार राजदेव रंजन मर्डर केस की सुनवाई पूरी, इस दिन आएगा फैसला; पूर्व सांसद शहाबुद्दीन थे हत्याकांड के मुख्य आरोपी
13-Jun-2021 10:30 AM
GAYA: मामूली बात को लेकर लोग किसी की जान तक लेने को तैयार हो जाते है। ताजा मामला गया के मुफ्फसिल थान क्षेत्र में सामने आया है जहां मोबाइल लॉक खोलने को लेकर हुए विवाद के बाद दुकानदार की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गयी। घटना से आक्रोशित परिजनों ने आरोपी के पिता को घंटों बंधक बना लिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के पिता को छुड़ाया और पूरे मामले की छानबीन शुरू की। फिलहाल पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
आखिर क्या था पूरा मामला
गया के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रसलपुर हाई स्कूल के पास बुद्धगेरी बाजार में मृतक संजय बिंद के भाई का मोबाइल शॉप है। जहां एक स्थानीय युवक शंभू अपनी मोबाइल लेकर पहुंचता है और मोबाइल का लॉक खोलने की बात कहता था। लेकिन दुकान का मालिक बिना रसीद दिखाए मोबाइल का लॉक खोलने को तैयार नहीं होता है। जो नागवार गुजरता है जिसके बाद दुकानदार को जान से मारने की धमकी दी जाती है। धमकी देते हुए आरोपी दुकान से निकल जाता है। फिर अगले दिन शंभू अपने साथियों के साथ लखनपुर स्थित मोबाइल दुकानदार के घर पर पहुंचता है। पहले तो वह मोबाइल दुकानदार की खोजबीन करता है। इसी बीच मोबाइल दुकानदार का भाई संजय विवाद को सुलझाने का प्रयास करता रहा लेकिन शंभू उसकी बात सुनने को तैयार नहीं हुआ और चाकू घोंपकर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया। इस दौरान आरोपी शंभू ने अपनी बाइक वही छोड़ दी। जिसके बाद आनन-फानन में परिजन उसे लेकर अस्पताल के लिए निकले लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। 30 वर्षीय संजय बिंद की हत्या से गुस्साएं परिजनों ने बाइक लेने पहुंचे आरोपी शंभू के पिता को बंधक बना लिया।
घटना की जांच में जुटी पुलिस
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया लेकिन इस दौरान वह बाइक ले जाना भूल गया। बाइक लेने जब आरोपी के पिता मृतक के घर पर पहुंचे तब आक्रोशित परिजनों ने उन्हें बंधक घंटों बंधक बनाए रखा। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज भेजा और पूरे मामले की छानबीन शुरू की। वही इस दौरान पुलिस ने आरोपी के पिता को भी छुड़ाया। इस मामले में आरोपी शंभू और उसके दोस्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी। पुलिस ने आरोपी की बाइक को जब्त कर पिता को हिरासत में लिया। एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि हत्या के आरोपी का पता चल गया है जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि मोबाइल को लेकर झगड़ा पुराना था।