Bihar Bhumi : सरकारी जमीन पर फर्जी जमाबंदी पर बड़ा आदेश, 45 दिन में रद्द होगी अवैध जमाबंदी; गड़बड़ी करने पर CO भी नपेंगे Bihar News : स्कूल के लिए निकली 4 छात्राएं एक साथ लापता, SSP ने गठित की SIT; हर बिंदु पर खोजबीन जारी property tax Patna : पटना संपत्ति कर निर्धारण की समय-सीमा तय, इस डेट तक नई संपत्तियों की पहचान अनिवार्य e-rickshaw ban : नेशनल और स्टेट हाईवे पर ई-रिक्शा का परिचालन बंद, जुगाड़ गाड़ियों पर भी पूर्ण प्रतिबंध NEET student case : शंभू गर्ल्स हॉस्टल में NEET छात्रा की मौत का रहस्य : शुरू हुई SIT की जांच तो IMA से पत्र लिखवा खुद को पाक-साफ़ बताने में जुटा प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल NEET student case : नीट छात्रा मौत मामले में मोबाइल खोलेगा राज, ज्यादा बातचीत वाले फोन नंबरों की जांच शुरू Tufcon TMT : Tufcon TMT द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय योगीटांड़ गिरिडीह में 220 कंबलों का वितरण, जरूरतमंदों को मिली ठंड से राहत Bihar liquor mafia : बिहार में शराब माफियाओं पर बड़ा एक्शन, 24 तस्करों पर कसेगा शिकंजा; सम्राट चौधरी के आदेश पर ऐक्शन Bihar weather update : बिहार में घना कोहरा, 19-20 जनवरी को येलो अलर्ट; तापमान में जल्द बढ़ोतरी से मिलेगी राहत क्या यही शराबबंदी है? शराब तस्करी के नये-नये हथकंडे अपना रहे धंधेबाज, डाक पार्सल वैन से 22 लाख की विदेशी वाइन बरामद
13-Jun-2021 10:30 AM
GAYA: मामूली बात को लेकर लोग किसी की जान तक लेने को तैयार हो जाते है। ताजा मामला गया के मुफ्फसिल थान क्षेत्र में सामने आया है जहां मोबाइल लॉक खोलने को लेकर हुए विवाद के बाद दुकानदार की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गयी। घटना से आक्रोशित परिजनों ने आरोपी के पिता को घंटों बंधक बना लिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के पिता को छुड़ाया और पूरे मामले की छानबीन शुरू की। फिलहाल पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
आखिर क्या था पूरा मामला
गया के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रसलपुर हाई स्कूल के पास बुद्धगेरी बाजार में मृतक संजय बिंद के भाई का मोबाइल शॉप है। जहां एक स्थानीय युवक शंभू अपनी मोबाइल लेकर पहुंचता है और मोबाइल का लॉक खोलने की बात कहता था। लेकिन दुकान का मालिक बिना रसीद दिखाए मोबाइल का लॉक खोलने को तैयार नहीं होता है। जो नागवार गुजरता है जिसके बाद दुकानदार को जान से मारने की धमकी दी जाती है। धमकी देते हुए आरोपी दुकान से निकल जाता है। फिर अगले दिन शंभू अपने साथियों के साथ लखनपुर स्थित मोबाइल दुकानदार के घर पर पहुंचता है। पहले तो वह मोबाइल दुकानदार की खोजबीन करता है। इसी बीच मोबाइल दुकानदार का भाई संजय विवाद को सुलझाने का प्रयास करता रहा लेकिन शंभू उसकी बात सुनने को तैयार नहीं हुआ और चाकू घोंपकर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया। इस दौरान आरोपी शंभू ने अपनी बाइक वही छोड़ दी। जिसके बाद आनन-फानन में परिजन उसे लेकर अस्पताल के लिए निकले लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। 30 वर्षीय संजय बिंद की हत्या से गुस्साएं परिजनों ने बाइक लेने पहुंचे आरोपी शंभू के पिता को बंधक बना लिया।
घटना की जांच में जुटी पुलिस
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया लेकिन इस दौरान वह बाइक ले जाना भूल गया। बाइक लेने जब आरोपी के पिता मृतक के घर पर पहुंचे तब आक्रोशित परिजनों ने उन्हें बंधक घंटों बंधक बनाए रखा। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज भेजा और पूरे मामले की छानबीन शुरू की। वही इस दौरान पुलिस ने आरोपी के पिता को भी छुड़ाया। इस मामले में आरोपी शंभू और उसके दोस्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी। पुलिस ने आरोपी की बाइक को जब्त कर पिता को हिरासत में लिया। एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि हत्या के आरोपी का पता चल गया है जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि मोबाइल को लेकर झगड़ा पुराना था।