Patna CNG stations : पटना में CNG नेटवर्क का अब तक का सबसे बड़ा विस्तार, साल के अंत तक 14 नये स्टेशन होंगे शुरू Bihar Politics: ‘SIT मौन है, मुख्यमंत्री मौन हैं, गृहमंत्री दे रहे घिसा-पिटा जवाब’, NEET छात्रा की संदिग्ध मौत मामले पर रोहिणी ने उठाए सवाल Bihar Politics: ‘SIT मौन है, मुख्यमंत्री मौन हैं, गृहमंत्री दे रहे घिसा-पिटा जवाब’, NEET छात्रा की संदिग्ध मौत मामले पर रोहिणी ने उठाए सवाल Bihar Expressway : हाईवे के बाद अब एक्सप्रेसवे की बारी: UP–महाराष्ट्र मॉडल पर बिहार में बनेगा नया एक्सप्रेसवे नेटवर्क, निवेश को मिलेगी रफ्तार Bihar Politics: पटना में पप्पू यादव का विवादित बयान, बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री को बताया चोर-उचक्का Bihar Politics: पटना में पप्पू यादव का विवादित बयान, बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री को बताया चोर-उचक्का Patna Crime News: पटना में मासूम बच्चे का सिर कटा शव मिलने से सनसनी, हत्या और नरबलि की आशंका; धड़ की तलाश में जुटी पुलिस Patna Crime News: पटना में मासूम बच्चे का सिर कटा शव मिलने से सनसनी, हत्या और नरबलि की आशंका; धड़ की तलाश में जुटी पुलिस Governor RN Ravi : गवर्नर आरएन रवि और DMK में टकराव, राष्ट्रगान विवाद के बीच गवर्नर ने भाषण दिए बिना छोड़ा सदन नितिन नबीन बने BJP के बॉस, बांकीपुर विस सीट पर प्रतिद्वंदी रहे कांग्रेस नेता का तंज- ''आशा है आप मोदी- शाह की 'कठपुतली' मात्र बनकर नहीं रहेंगे''
12-Feb-2020 06:33 PM
PATNA : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा ने गर्मजोशी भरी बधाई दी है। उन्होनें केजरीवाल को देश का सुपर लीडर बताया है। वहीं उन्होनें केजरीवाल के तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े हैं। अब दिल्ली में कांग्रेस की करारी हार के बीच उन्हें हराने वाले नेता के लिए बिहारी बाबू कसीदे भी क्यों पढ़ रहे हैं ये सवाल लोगों के मन में उठने लगा है। पहले भी वे बीजेपी का दामन छोड़ कांग्रेस का हाथ पकड़ चुके हैं।
शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि सुपर लीडर अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी और उनकी पूरी टीम को दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के लिए हार्दिक बधाई। काफी रुकावटों, प्रोपेगेंडा और विपक्ष की धनबल के बावजूद यह जीत पहले से तय थी।उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी की यह जीत अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीत केजरीवाल और उनके बच्चों के लिए सूपर बर्थडे गिफ्ट था। शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे कहा समाज में उनके काम, दिल्ली के प्रति प्यार, दिल्ली की आशाओं को पूरा करने, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को सुविधाएं देने और सच्चे राष्ट्रवादी होने के लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं।
शत्रुघ्न सिन्हा ने अरविंद केजरीवाल को मेहनती, दृढ संकल्पित और प्रतिबद्ध बताते हुए अन्य पार्टियों और नेताओं को उनसे सीख लेने की सलाह भी दी। साथ ही कहा कि दिल्ली चुनाव के परिणाम ने यह सिद्ध कर दिया कि नकारात्मक, नफरत और बदले की राजनीति अब नहीं चलेगी। सिर्फ काम के बल पर ही जीत मिलेगी।शत्रुघ्न सिन्हा ने मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, राघव चड्डा और आतिशी को भी बधाई दी है। आखिर में उन्होंने कहा कि मेरे पास एक सवाल है कि जिन्हें नाज है हिंद पर अब वो कहां हैं? साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस ट्वीट में लिखे विचार उनके निजी हैं।
वैसे अगर बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा की बात करें तो वे बिल्कुल बिंदास तरीके से राजनीति करने के लिए जाने जाते हैं। केन्द्र में बीजेपी की सरकार में वे बड़े-बड़े ओहदो को संभाल चुके हैं। लेकिन जब बीजेपी से दिल टूटा तो सार्वजनिक तौर पर नसीहत देने से नहीं चुके। पीएम मोदी की भी कई बार क्लास ली। खैर बिहारी बाबू अब कांग्रेस के हो चुके हैं लेकिन वे वहां भी बेबाक बयानबाजी से नहीं चूकते। उनकी बेबाकी का ये नमूना भर ही है। इसलिए शत्रुघ्न सिन्हा में दिल में फिलहाल वैसी कोई बात तो नजर नहीं आती कि वे छलांग लगा कर AAP में पहुंच जाए क्योंकि बिहारी बाबू अभी बिहार की राजनीति करने को बेताब हैं।