पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
18-Jan-2022 01:49 PM
NAWADA: नवादा में अपहरण के बाद बदमाशों ने एक 8 साल के मासूम की निर्मम हत्या कर दी। अपराधियों की करतूत ऐसी जिसे देखकर लोगों के रोंगते खड़े हो गये। शव की पहचान ना हो सके इसके लिए बदमाशों ने मासूम की दोनों आंखें फोड़ डाली और तेजाब से चेहरे को जला दिया।
गया के नीमचक बथानी क्षेत्र स्थित पहाड़ी के पास से शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। इस बात की खबर आग की तरह फैल गयी और देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की छानबीन शुरू की।
मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र निवासी सुनील कुमार के पुत्र अंशु के रुप में हुई है। परिजनों ने बताया कि पुलिस ने जानकारी दी कि बच्चे की लाश मिली है। आंख फोड़ कर और तेजाब डालकर बच्चे की निर्मम हत्या की गयी है। बता दें कि मृतक अंशु के दादा देवशरण यादव ने नगर थाना में अपने पोते के अपहरण का मामला दर्ज कराया था। पूरा मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है। जिसमें आईटीआई के रहने वाले कमल नयन सिंह, मनोज सिंह और बबलू सिंह को नामजद बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
वही पुलिस ने बच्चे के जीजा इंद्रजीत कुमार उनके पिता संजय यादव और चाचा विकास कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार इंद्रजीत की अंशु की बहन से एक साल पहले ही शादी हुई थी।अभी कुछ दिनों पूर्व अंशु के पिता सुनील कुमार ने अपनी एक जमीन 40 लाख रुपए में बेची थी। इंद्रजीत को जब इसकी जानकारी मिली तो वह ससुर से 20 लाख रुपए मांगने लगा लेकिन इंद्रजीत को रुपए नहीं मिले। इसके बाद से इंद्रजीत अपने ससुराल पक्ष से नाराज रहने लगा। आरोप है कि बच्चे के जीजा ने ही हत्या की है।
परिजनों ने बताया कि 8 जनवरी को अंशु घर के पास साइकिल चला रहा था तभी अपहरण कर लिया गया। जिसके बाद उसकी काफी खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चल सका। जिसके बाद 3 लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया गया। जमीन की खरीद-बिक्री के विवाद में अपहरण किया गया था। इस मामले में पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने 9 जनवरी को मुख्य सड़क को जाम कर हंगामा मचाया था।
जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने तीनों नामजद को हिरासत में लिया और पूछताछ की। लेकिन जब बच्चे का सुराग नहीं मिला तो बॉन्ड भरवाकर तीनों को छोड़ दिया गया। बच्चे की निर्मम हत्या के बाद बदमाशों ने दोनों आंखें निकाल दी और चेहरे पर तेजाब डालकर जला दिया ताकि लाश की पहचान ना हो सके। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।