पटना के प्राइवेट नर्सिंग होम में महिला की मौत के बाद हंगामा, पैसे की लालच में मरीज को रेफर नहीं करने का आरोप बगहा में बुलडोजर देख अतिक्रमणकारियों ने पुआल में लगा दी आग, काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने पाया काबू वैशाली में एसपी सिंगला कंपनी के मिक्सिंग पॉइंट पर भीषण आग: एलडी लिक्विड लोडेड ट्रक फटा PATNA CRIME: हथियार लहराना पड़ गया भारी, एजी कॉलोनी में पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार, जेडीयू MLC के साथ तस्वीर आई सामने बोधगया में दहेज के लिए बारातियों ने मचाया उत्पात: जमकर चले बर्तन और कुर्सी, दुल्हन पक्ष ने तोड़ दी शादी Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश गोपालगंज में सरकारी पोखर की जमीन पर वर्षों से था कब्जा, नोटिस देने के बावजूद नहीं हट रहे थे लोग, प्रशासन ने चला दिया बुलडोजर IAS राज कुमार ने संभाला परिवहन सचिव का पदभार, पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में दिव्यांग बच्चों के लिए खुलेंगे स्पेशल स्कूल, कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव; नीतीश सरकार का बड़ा प्लान
18-Jan-2022 01:49 PM
NAWADA: नवादा में अपहरण के बाद बदमाशों ने एक 8 साल के मासूम की निर्मम हत्या कर दी। अपराधियों की करतूत ऐसी जिसे देखकर लोगों के रोंगते खड़े हो गये। शव की पहचान ना हो सके इसके लिए बदमाशों ने मासूम की दोनों आंखें फोड़ डाली और तेजाब से चेहरे को जला दिया।
गया के नीमचक बथानी क्षेत्र स्थित पहाड़ी के पास से शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। इस बात की खबर आग की तरह फैल गयी और देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की छानबीन शुरू की।
मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र निवासी सुनील कुमार के पुत्र अंशु के रुप में हुई है। परिजनों ने बताया कि पुलिस ने जानकारी दी कि बच्चे की लाश मिली है। आंख फोड़ कर और तेजाब डालकर बच्चे की निर्मम हत्या की गयी है। बता दें कि मृतक अंशु के दादा देवशरण यादव ने नगर थाना में अपने पोते के अपहरण का मामला दर्ज कराया था। पूरा मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है। जिसमें आईटीआई के रहने वाले कमल नयन सिंह, मनोज सिंह और बबलू सिंह को नामजद बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
वही पुलिस ने बच्चे के जीजा इंद्रजीत कुमार उनके पिता संजय यादव और चाचा विकास कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार इंद्रजीत की अंशु की बहन से एक साल पहले ही शादी हुई थी।अभी कुछ दिनों पूर्व अंशु के पिता सुनील कुमार ने अपनी एक जमीन 40 लाख रुपए में बेची थी। इंद्रजीत को जब इसकी जानकारी मिली तो वह ससुर से 20 लाख रुपए मांगने लगा लेकिन इंद्रजीत को रुपए नहीं मिले। इसके बाद से इंद्रजीत अपने ससुराल पक्ष से नाराज रहने लगा। आरोप है कि बच्चे के जीजा ने ही हत्या की है।

परिजनों ने बताया कि 8 जनवरी को अंशु घर के पास साइकिल चला रहा था तभी अपहरण कर लिया गया। जिसके बाद उसकी काफी खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चल सका। जिसके बाद 3 लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया गया। जमीन की खरीद-बिक्री के विवाद में अपहरण किया गया था। इस मामले में पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने 9 जनवरी को मुख्य सड़क को जाम कर हंगामा मचाया था।

जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने तीनों नामजद को हिरासत में लिया और पूछताछ की। लेकिन जब बच्चे का सुराग नहीं मिला तो बॉन्ड भरवाकर तीनों को छोड़ दिया गया। बच्चे की निर्मम हत्या के बाद बदमाशों ने दोनों आंखें निकाल दी और चेहरे पर तेजाब डालकर जला दिया ताकि लाश की पहचान ना हो सके। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।
