जहानाबाद में “बिहार बदलने” की पुकार, आभा रानी के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटक से उठी तेजस्वी सरकार की मांग बिहार में कानून व्यवस्था चरमराई, सुरेंद्र केवट हत्याकांड पर बोले मुकेश सहनी..सरकार का इकबाल खत्म BIHAR: बड़हरा के करजा बरजा में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन, अजय सिंह ने विजेताओं को पुरस्कार से किया सम्मानित बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत 20 हजार लाभुकों को मिली पहली किस्त, 100 करोड़ से अधिक की राशि वितरित गोपालगंज में फूड प्वाइजनिंग से एक ही परिवार के 12 लोग बीमार, सदर अस्पताल में भर्ती सारण में शिक्षक संतोष राय हत्याकांड का खुलासा, मुख्य साजिशकर्ता और शूटर गिरफ्तार छातापुर में बढ़ते अपराध पर VIP नेता संजीव मिश्रा ने जताई गहरी चिंता, कहा..अपराधियों के हौसले बुलंद, प्रशासन मौन BIHAR: छपरा में दिनदहाड़े मोबाइल दुकान में लूट, दुकानदार ने लुटेरे को कट्टा समेत दबोचा Patna News: पटना के होमगार्ड जवान की करतूत, थाना में खाना बनाने वाली महिला को लेकर हुआ फरार, पति ने पुलिस से लगाई गुहार Patna News: पटना के होमगार्ड जवान की करतूत, थाना में खाना बनाने वाली महिला को लेकर हुआ फरार, पति ने पुलिस से लगाई गुहार
12-Jun-2022 12:41 PM
GAYA: गया में अज्ञात बीमार से चार लोगों की मौत के बाद इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है। एक सप्ताह के भीतर इस अज्ञात बीमारी से भदवर थाना क्षेत्र के भदवर गांव के चार लोगों का जान जा चुकी है। मृतकों में एक पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं। एक के बाद एक चार लोगों की मौत से ग्रामीण सहमे हुए हैं और गांव छोड़ने का मन बना रहे हैं। सिविल सर्जन के निर्देश पर शनिवार को मेडिकल टीम भदवर गांव पहुंची और दो बीमार लोगों का नमूना लिया।
अज्ञात बीमारी से जान गंवाने वाले लोगों में बाल गोविंद भुइंया की पत्नी अनरवा देवी, इंद्र भुइंया की पत्नी प्रेमनी देवी, फगुनिया भुइंया के बेटे सिरू और रामलाल भुइंया की पत्नी उर्मिला देवी शामिल हैं। बहन की मौत की सूचना पर छकरबंधा केनुआटांड मृतका उर्मिला देवी शुक्रवार को भदवर गांव पहुंची थी, शनिवार को उसकी भी मौत हो गई। एक सप्ताह के भीतर चार लोगों की अचानक मौत से ग्रामीण अनहोनी की आशंका से सहमे हुए हैं। ग्रामीणों के मुताबिक इस बीमारी की चपेट में आने के बाद चक्कर आने लगता है और बेहोश होने के बाद फिर होश नहीं आता है।
इस गांव के महादलित टोले में रहने वाले लोगों की आर्थिक हालत ठीक नहीं है। किसी तरह से लोग जीवन यापन करते हैं। यहां के लोगों का कहना है कि गांव में एक के बाद एक चार लोग असमय ही मौत के शिकार हो गए हैं। ऐसे में अब वे लोग गांव छोड़कर जाने का मन बना रहे हैं। पूरे मामले पर डुमरिया पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी धर्मवीर कुमार ने बताया कि मेडिकल टीम को प्रभावित गांव में भेजा गया था। टीम ने दो लोगों का सैंपल लिया है और बीमारी का पता लगाय जा रहा है।