जमुई में 50 लाख की डकैती का खुलासा: 5 आरोपी गिरफ्तार, 45 लाख से अधिक कैश भी बरामद कटिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अपराध की योजना बना रहे 5 बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार पटना में 20 जनवरी को सुधा की “दही खाओ ईनाम पाओ” प्रतियोगिता, इस मोबाइल नंबर पर करायें अपना रजिस्ट्रेशन पूर्णिया के वीभत्स गैंग रेप का मुख्य आरोपी जुनैद सांसद पप्पू यादव का करीबी? वायरल फोटो से चर्चाओं का बाजार गर्म खेलते-खेलते बुझ गईं दो नन्हीं जिंदगियां: पोखर में डूबने से सुपौल में दो बच्चियों की मौत प्रयागराज माघ मेले में स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी का भव्य स्वागत, धर्म-श्रमदान और समाज सेवा पर दिये संदेश PATNA: बैंक डकैत अमन शुक्ला हत्याकांड का खुलासा, 3 शूटर गिरफ्तार Bihar Top News: नीतीश ने दी बुजुर्गों को बड़ी राहत, अंडरग्राउंड होंगे बिजली के तार, तेजप्रताप यादव को NDA में शामिल होने का न्योता थैलेसीमिया से पीड़ित 7 बच्चे CMC वेल्लोर रवाना, बिहार सरकार कराएगी नि:शुल्क बोन मैरो ट्रांसप्लांट सांसद अरुण भारती के जाते ही दही-चूड़ा भोज में हंगामा, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कार्यकर्ता आपस में भिड़े
17-Dec-2024 04:58 PM
By First Bihar
PATNA: 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रशांत किशोर (prashant kishor) और उनकी जन सुराज पार्टी (jan suraj party) को बड़ा झटका लगा है। जन सुराज पार्टी के दो बड़े नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है। जनसुराज पार्टी के नेता पूर्व सांसद मुनाजिर हसन (monazir hasan) और पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव (devendra prasad yadav) ने पार्टी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। जन सुराज की कोर कमेटी से इस्तीफा देने के बाद मोनाजिर हसन ने प्रशांत किशोर पर बड़ा हमला बोला। कहा कि
प्रशांत किशोर ने जन सुराज पार्टी को मजाक बना रखा है। कोर कमेटी में 151 लोगों को रखा गया है। मुझसे बगैर पूछे कोर कमेटी में इन लोगों को रखा गया। 151 आदमी का कोर कमिटी होता ही नहीं है। यह काम जन सुराज में किया गया। पार्टी ने कोर कमिटी को मजाक बनाकर रख दिया है। ऐसे कोर कमिटी में रहना गंवारा नहीं इसलिए हमने पार्टी से इस्तीफा दिया। मोनाजिर हसन ने प्रशांत किशोर से कहा कि यदि हमें सम्मान नहीं दे सकते तो अपमानित भी ना करें। प्रशांत किशोर का यही हाल रहा तो 2025 में जीरो बटा सन्नाटा बचेगा। उनकी कंपनी को आई पैक वाले पार्टी चला रहे हैं। जन सुराज का बेड़ा ग़र्क आई पैक वाले कर देंगे। प्रशांत किशोर मुसलमानों का वोट चाहते हैं लेकिन उन्हें ही मंच से कोसते हैं ।
मुसलमान का वोट प्रशांत किशोर की बपौती नहीं है। मोनाजिर हसन ने आगे कहा कि प्रशांत किशोर घमंड से चूर हैं इतना घमंड तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव में भी नहीं है। इतना घमंड ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर ने तो अभी तक वार्ड पार्षद का चुनाव भी नहीं जीता है लेकिन घमंड में चूर रहते हैं पता नहीं किस बात का घमंड करते हैं। प्रशांत किशोर अपने नौकरों की बात सुनते हैं जिनकों वो वेतन देते हैं वो हमलोगों की बातें नहीं सुनते हैं।
प्रशांत किशोर गरीबों को टिकट नहीं देते हैं लेकिन गरीबों की बातें अक्सर करते हैं। उन्होंने पैसे के चक्कर में वंशीधर वज्रवासी को भी टिकट नहीं दिया। लेकिन आखिरकार वो निर्दलीय चुनाव लड़े और भारी वोट से जीते। पीके को हम यह यह मैसेज देना चाहेंगे कि इंटरनल डेमोक्रेसी को पार्टी के अंदर स्थापित करना चाहिए। पार्टी के अंदर यदि लोकतंत्र नहीं रहेगा तब बाय बाय के अलावे रास्ता क्या बचेगा? पीके में सुरखाब का पर नहीं लगा है कि हमलोग बगावत करेंगे। आगे आगे देखिये होता है क्या? यदि पीके अपने आप में सुधार लाते हैं तो हम लोग जनसुराज को मजबूत करेंगे।
दरअसल, बिहार विधानसभा उपचुनाव और तिरहुत स्नातक निर्वाचन सीट के उपचुनाव में मिली शिकस्त के बाद जन सुराज पार्टी में इस्तीफा का दौर शुरू हो गया है। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले जनसुराज पार्टी के नेता पूर्व सांसद मुनाजिर हसन (monazir hasan) और पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव(devendra prasad yadav) ने दिया इस्तीफा दे दिया है।
दोनों नेताओं ने यह जानकारी दी है कि उन्होंने फिलहाल प्रशांत किशोर द्वारा बनाई गई कमेटी से इस्तीफा दिया है, हालांकि पार्टी में अब भी बने हुए हैं। कमेटी से इस्तीफा देने की वजह निजी बताई गई है हालांकि यह बात किसी के गले नहीं उतर रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि जन सुराज पार्टी के अंदरखाने कुछ खटपट चल रही है, यही वजह है कि पार्टी के छोटे नेताओं के बाद बड़े नेता भी किनारा कर रहे हैं। देवेंद्र प्रसाद यादव और मुनाजिर हसन ने कमेटी से इस्तीफा देने की बात कही है। दो बड़े नेताओं के जन सुराज कमेटी से कमेटी से इस्तीफा देने के बाद पार्टी के अंदर हड़कंप मच गया है।