मुंगेर में झंडोत्तोलन के दौरान स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने, वीडियो वायरल कामेश्वर धार्मिक न्यास की बागडोर अब राज परिवार के कुमारों के हाथ, 108 मंदिरों के संरक्षण का संकल्प मोतिहारी में खेलने के दौरान 12 साल के बच्चे को लगी गोली, हालत नाजुक शंकराचार्य अपमान और UGC नियमों के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा, कौन हैं अलंकार अग्निहोत्री जानिये? बिहार में नहीं थम रहा जमीन विवाद का मामला: SSB जवान को अपराधियों ने मारी गोली, इलाके में दहशत क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती सिक्सर के छह गोली छाती में रे.., कट्टा, कानून और कफन, सुलगते कटिहार की खौफनाक दास्तान गोपालगंज में नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, पीड़िता की सूझबूझ से टली बड़ी घटना मुजफ्फरपुर में देशभक्ति का महासैलाब: 1100 फीट लंबे तिरंगे के साथ निकली भव्य तिरंगा यात्रा
18-May-2024 04:15 PM
By First Bihar
ARARIA: बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद सूखे नशे का चलन लगातार बढ़ता जा रहा है। हर दिन राज्य के अलग-अलग जिलों में पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम नशे की खेप को जब्त कर रही है। ताजा मामला अररिया से सामने आया है, जहां भारत-नेपाल सीमा से नशे की बड़ी खेप को जब्त किया गया है। नेपाल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने सात करोड़ की कोकिन के साथ दो विदेशी और एक भारतीय महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक NCB की गिरफ्त में आई महिलाएं अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स माफिया गिरोह की सदस्य हैं। दोनों विदेशी महिलाएं युगांडा की रहने वाली हैं। कोकिन को कैप्सूल बनाकर चॉकलेट की खोल के भीतर छिपाकर इथियोपिया से इसे नेपाल पहुंचाया गया था। बरामद कोकिन का वजन दो किलो, 60 ग्राम है। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में सात करोड़ रुपये बताई जाती है।
एनसीबी के मुताबिक लिलियन कतर होते कोकिन को चॉकलेट की खोल में छिपाकर लाया गया था। नशे की यह खेप एक सुटकेस में 63 पीस चॉकलेट के अंदर कोकीन होने की बात एसएसपी ने कही है। कोकिन की खेप को लेने के लिए भारतीय महिला देवाजनी पाल बुटवल से पोखरा होते हुए काठमांडू पहुंची थी। पुलिस के मुताबिक दक्षिण अमेरिकी में उत्पादन होने वाले कोकिन की तस्करी नेपाल के रास्ते किया जा रहा है।
ARARIA: बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद सूखे नशे का चलन लगातार बढ़ता जा रहा है। हर दिन राज्य के अलग-अलग जिलों में पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम नशे की खेप को जब्त कर रही है। ताजा मामला अररिया से सामने आया है, जहां भारत-नेपाल सीमा से नशे की बड़ी खेप को जब्त किया गया है। नेपाल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने सात करोड़ की कोकिन के साथ दो विदेशी और एक भारतीय महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक NCB की गिरफ्त में आई महिलाएं अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स माफिया गिरोह की सदस्य हैं। दोनों विदेशी महिलाएं युगांडा की रहने वाली हैं। कोकिन को कैप्सूल बनाकर चॉकलेट की खोल के भीतर छिपाकर इथियोपिया से इसे नेपाल पहुंचाया गया था। बरामद कोकिन का वजन दो किलो, 60 ग्राम है। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में सात करोड़ रुपये बताई जाती है।
एनसीबी के मुताबिक लिलियन कतर होते कोकिन को चॉकलेट की खोल में छिपाकर लाया गया था। नशे की यह खेप एक सुटकेस में 63 पीस चॉकलेट के अंदर कोकीन होने की बात एसएसपी ने कही है। कोकिन की खेप को लेने के लिए भारतीय महिला देवाजनी पाल बुटवल से पोखरा होते हुए काठमांडू पहुंची थी। पुलिस के मुताबिक दक्षिण अमेरिकी में उत्पादन होने वाले कोकिन की तस्करी नेपाल के रास्ते किया जा रहा है।