पटना के प्राइवेट नर्सिंग होम में महिला की मौत के बाद हंगामा, पैसे की लालच में मरीज को रेफर नहीं करने का आरोप बगहा में बुलडोजर देख अतिक्रमणकारियों ने पुआल में लगा दी आग, काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने पाया काबू वैशाली में एसपी सिंगला कंपनी के मिक्सिंग पॉइंट पर भीषण आग: एलडी लिक्विड लोडेड ट्रक फटा PATNA CRIME: हथियार लहराना पड़ गया भारी, एजी कॉलोनी में पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार, जेडीयू MLC के साथ तस्वीर आई सामने बोधगया में दहेज के लिए बारातियों ने मचाया उत्पात: जमकर चले बर्तन और कुर्सी, दुल्हन पक्ष ने तोड़ दी शादी Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश गोपालगंज में सरकारी पोखर की जमीन पर वर्षों से था कब्जा, नोटिस देने के बावजूद नहीं हट रहे थे लोग, प्रशासन ने चला दिया बुलडोजर IAS राज कुमार ने संभाला परिवहन सचिव का पदभार, पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में दिव्यांग बच्चों के लिए खुलेंगे स्पेशल स्कूल, कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव; नीतीश सरकार का बड़ा प्लान
16-Jun-2022 06:04 PM
GAYA: शादी को यादगार बनाने के लिए आजकल दूल्हे और दुल्हन की एंट्री खास तरीक से कराई जाती है। गया में भी एक दूल्हे राजा की एंट्री इसी तरीके से हुई। जिसकी चर्चा इलाके में खूब हो रही है। दरअसल भाई को बुलेट पर बिठाकर एक बहन लड़की के घर तक गयी। बुलेट बहन चला रही थी और पीछे उसका भाई बैठा हुआ था। साथ में सभी बाराती भी बैंड बाजा के साथ चल रहे थे। बारात के दौरान बहन डांस भी कर रही थी।
बता दे कि निक्की बुलेट वाली दुल्हनिया के नाम से फेमस है। इसके पीछे भी एक कारण वो है कि भाई को बुलेट पर बैठाकर लड़की वाले के घर ले जा रही निक्की राज ने अपनी शादी में भी बुलेट पर ही एंट्री की थी। जब उसकी शादी मार्च 2020 में हुई थी तब जयमाला के लिए उसकी एंट्री बुलेट पर हुई थी उस वक्त वहां मौजूद सभी लोगों को चौंका दिया था। तभी निक्की ने मन बना लिया कि जब उसके भाई की शादी होगी तब वो बुलेट लेकर बारात के साथ जाएगी और भाई को बिठाकर लड़की के घर तक जाएगी।
उसने जैसा सोचा था बिल्कुल वैसा ही किया। कुछ दिन पहले उसके भाई की शादी थी तब भाई को बुलेट पर बिठाकर ले गयी और जयमाला के स्टेज पर धमाकेदार एंट्री दी। बता दें कि चिरैयाटांड़ निवासी राजेश कुमार के एकलौते बेटे मनीष कुमार की शादी खरखुरा संगम चौक की पूनम देवी की बेटी दिव्या भारती से होने जा रही थी। दूल्हे के धमाकेदार एंट्री से बहन काफी खुश है। वही दूल्हे राजा की माने तो भाई को बुलेट पर बिठाकर बारात ले जाने का शौक छोटी बहन को था जिसे उसने पूरा किया। जयमाला में हुई इस तरह एंट्री की चर्चा अभी भी इलाके में खूब हो रही हैं।