Road Accident: भीषण सड़क हादसे में जन प्रगति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और उम्मीदवार की मौत, कई घायल Bihar New Expressway: एक और एक्सप्रेस-वे के बाद राज्य के आर्थिक विकास को लगेगा पंख, लाखों लोगों की यात्रा होगी और आसान Bihar News: जब्त शराब थाने से चुराकर ले जाना पड़ा महंगा, महिला दारोगा समेत 3 निलंबित Bihar Teacher News: सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की ट्यूशन पर सख्ती, शिकायत मिलने पर होगी सख्त कार्रवाई India-Israel: भारत का रॉकेट लॉन्चर करेगा इजराइल के दुश्मनों का खात्मा, मित्र देश से मिला 150 करोड़ का ऑर्डर Patna News: पटना एयरपोर्ट से अब भरेंगी 75 उड़ानें, आधुनिक टर्मिनल भवन और मल्टी लेवल पार्किंग बनकर तैयार; जानें... कब होगी उद्घाटन? Preity Zinta: शहीदों के परिवारों के लिए आगे आई प्रीति जिंटा, दान की इतनी बड़ी रकम Bihar Crime News: बिहार में नौकरी के नाम पर बड़ी ठगी, पुलिस और रेलवे में जॉब का झासा देखर बैंक खाते से उड़ाए लाखों रुपये FASTag New Toll Policy: ₹3,000 का पास लीजिए और साल भर रहिए टोल की चिंता से मुक्त, केंद्र सरकार की इस पॉलिसी से करोड़ों लोगों को राहत IPL 2025: प्लेऑफ्स से पहले RCB के लिए खुशखबरी, चैंपियन गेंदबाज ने किया टीम में वापस लौटने का ऐलान
06-Feb-2022 12:37 PM
PATNA : अपने राजनीतिक अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने आखिरकार अब सड़क पर उतरने का फैसला कर लिया है। चिराग पासवान की पार्टी बेरोजगारी समेत बिहार के अन्य मुद्दों को लेकर सड़क पर उतरने जा रही है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने 15 फरवरी को पटना में राजभवन मार्च बुलाया है। पार्टी इसकी तैयारी में अभी से जुट गई है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने आज पटना में पार्टी के तमाम प्रवक्ताओं के साथ बैठक की। बैठक के दौरान राजभवन मार्च की तैयारियों की समीक्षा की गई। इस बैठक के बाद चिराग पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गए लेकिन जाते-जाते राजभवन मार्च को लेकर अपनी पार्टी के नेताओं को महत्वपूर्ण टास्क भी दे गए। चिराग जब अपने प्रवक्ताओं को टास्क दे रहे थे उस वक्त मीडिया की एंट्री तो नहीं थी लेकिन पार्टी के अंदरूनी सूत्रों की मानें तो चिराग पासवान प्रवक्ताओं की स्थिति को लेकर खासे नाराज हैं।
उन्होंने प्रवक्ताओं को टास्क दे दिया है कि नीतीश सरकार पर चुन चुन कर निशाना साधे। इसके लिए अपने डेटा को मजबूत करें और सरकार जिन मोर्चों पर विफल रही है उसे मीडिया के सामने जाकर मजबूती के साथ उठाएं। चिराग पासवान ने प्रवक्ताओं के रवैये पर खासी नाराजगी भी जताई है। चिराग पासवान ने अपनी पार्टी के प्रवक्ताओं की टीम छोटी कर दी थी। सबसे लंबी प्रवक्ताओं की फौज रखने के बावजूद चिराग पासवान की पार्टी मीडिया के जरिए मजबूती से अपनी बात नहीं रख पा रही थी।
पार्टी के अंदर केवल चिराग पासवान का ही चेहरा है। ऐसे में अब नए सिरे से रणनीति बनाई जा रही है। अब बेरोजगारी समेत कई समस्याओं को लेकर चिराग सड़क पर उतरने को तैयार हैं। 15 फरवरी के राजभवन मार्च का नेतृत्व खुद चिराग पासवान करेंगे। पटना के गांधी मैदान स्थित जेपी गोलंबर से राजभवन मार्च की शुरुआत होगी और चिराग पासवान समेत प्रदेशभर से आए पार्टी के नेता इसमें शामिल होंगे। चिराग पासवान ने कहा है कि अगर सरकार इस मार्च के ऊपर शक्ति दिखाती है या पुलिस के जरिए कोई बल प्रयोग किया जाएगा तो पहली लाठी वह खाएंगे।
चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा ना केवल बिहार के युवाओं को उठाना पड़ रहा है बल्कि राज्य की जनता मौजूदा शासन से पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है। चिराग ने अपने प्रवक्ताओं को यह भी कह दिया है कि अब सत्ता पक्ष पर ज्यादा नरम रहने की जरूरत नहीं है। जो भी शासन में है वह तमाम दल सरकार की नाकामियों के लिए जिम्मेदार हैं।