NEET student case : शंभू गर्ल्स हॉस्टल में NEET छात्रा की मौत का रहस्य : शुरू हुई SIT की जांच तो IMA से पत्र लिखवा खुद को पाक-साफ़ बताने में जुटा प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल NEET student case : नीट छात्रा मौत मामले में मोबाइल खोलेगा राज, ज्यादा बातचीत वाले फोन नंबरों की जांच शुरू Tufcon TMT : Tufcon TMT द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय योगीटांड़ गिरिडीह में 220 कंबलों का वितरण, जरूरतमंदों को मिली ठंड से राहत Bihar liquor mafia : बिहार में शराब माफियाओं पर बड़ा एक्शन, 24 तस्करों पर कसेगा शिकंजा; सम्राट चौधरी के आदेश पर ऐक्शन Bihar weather update : बिहार में घना कोहरा, 19-20 जनवरी को येलो अलर्ट; तापमान में जल्द बढ़ोतरी से मिलेगी राहत क्या यही शराबबंदी है? शराब तस्करी के नये-नये हथकंडे अपना रहे धंधेबाज, डाक पार्सल वैन से 22 लाख की विदेशी वाइन बरामद बिहार में चोरों की करतूत: घर के सामने लगी स्कॉर्पियों को किया गायब, घटना की तस्वीर CCTV में कैद मुजफ्फरपुर नगर थानाध्यक्ष लाइन हाजिर, लापरवाही और कोर्ट आदेश की अवहेलना पड़ी भारी लव मैरिज के चार महीने बाद पत्नी की हत्या, पति ने थाने जाकर किया सरेंडर गया के बाराचट्टी में दर्दनाक सड़क हादसा, कंटेनर की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत
27-Nov-2024 09:38 AM
By First Bihar
GAYA : बिहार के गया से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां गया में पुलिस पर हमला की गयी। इसके अलावा शराब तस्करों ने पुलिस बल को कुचलने का प्रयास किया। हालांकि इस घटना में पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य कर्मी बाल-बाल बच गए और पुलिस वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। वाहन से शराब ले जा रहे तस्करों ने भागने के दौरान इस तरह की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर 40 पेटी शराब जब्त की है।
वहीं, घटना जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र की है। एसडीपीओ ने बताया कि सिल्वर रंग की कार से शराब की खेप लाई जा रही थी। झारखंड के चतरा से शराब इमामगंज होते हुए औरंगाबाद ले जायी जा रही थी। सूचना के आधार पर पुलिस इमामगंज-डुमरिया मोड़ पर चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान उक्त कार आयी।
बताया जा रहा है किपुलिस ने कार को रोकने का इशारा किया गया लेकिन तस्कर नजरअंदाज करते हुए ट्रैफिक ट्राॅली और पुलिस वाहन को टक्कर मारते हुए भागने का प्रयास किया। संयोग से कोई पुलिसकर्मी वाहन मे नहीं थे वरना बड़ी घटना का हो सकती थी। पुलिस वाहन में टक्कर लगने से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। एसडीपीओ ने बताया कि इस किसी को चोटें नहीं आयी है।
इधर, एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस की कार्रवाई में वाहन से 40 पेटी में 1000 बोतल शराब की बरामदगी की गई है। इसका मूल्य करीब 5 लाख का बताया जा रहा है। गिरफ्तार तस्कर ने अपने कई सहयोगियों के नाम बताए हैं। फिलहाल गिरफ्तार तस्कर की पहचान चतरा जिले के रहने वाले 19 वर्षीय सतीश कुमार के रूप में की गई है। अन्य तस्करों के बारे में पता लगाया जा रहा है।