ब्रेकिंग न्यूज़

MUZAFFARPUR: बूढ़ी गंडक में नहाने के दौरान नदी के तेज बहाव में बह गईं 2 बच्चियां, तलाश में जुटी SDRF की टीम Bihar Dsp Transfer: नीतीश सरकार ने एक साथ 61 DSP का किया ट्रांसफर-पोस्टिंग, पूरी सूची देखें.... BIHAR: पटना के VIP इलाकों की सड़कें होंगी चौड़ी, 22.14 करोड़ की योजना मंजूर Patna Crime News: पटना पुलिस के एक्शन से हड़कंप, एकसाथ 216 लोगों को किया अरेस्ट; क्या है वजह? Patna Crime News: पटना पुलिस के एक्शन से हड़कंप, एकसाथ 216 लोगों को किया अरेस्ट; क्या है वजह? Bihar News: नदी में नहाने के दौरान पांच लड़कियां डूबीं, तीन को लोगों ने बचाया; दो की मौत Bihar News: नदी में नहाने के दौरान पांच लड़कियां डूबीं, तीन को लोगों ने बचाया; दो की मौत Success Story: पिता की मौत के बावजूद नहीं हारी हिम्मत, पहले ही प्रयास में पास की UPSC परीक्षा Bihar News: 4.5 करोड़ के भ्रष्टाचार मामले में बिहार प्रशासनिक सेवा के 'अफसर' के खिलाफ विभागीय कार्यवाही, पूर्व राज्यमंत्री ने की थी शिकायत बिहार के सरकारी स्कूल का शिक्षक हफ्तेभर से गायब, केदारनाथ घूमने के दौरान उत्तराखंड से लापता

बेहद खास है पीएम मोदी का ये जन्मदिन: बीजेपी का मेगा इवेंट होगा, इतने बधाई कार्ड आयेंगे कि पीएम हाउस में रखने की जगह नहीं होगी

बेहद खास है पीएम मोदी का ये जन्मदिन: बीजेपी का मेगा इवेंट होगा, इतने बधाई कार्ड आयेंगे कि पीएम हाउस में रखने की जगह नहीं होगी

05-Sep-2021 06:57 AM

DESK : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन इसी महीने में आने वाला है. सिर्फ 12 दिन बाकी बचे हैं. पीएम का ये जन्मदिन खास है. लिहाजा तैयारी ऐसी की गयी है कि नरेंद्र मोदी भी हैरान रह जायें. बधाई संदेशों से लेकर दूसरे कार्यक्रमों की. सिर्फ बधाई कार्ड की ही बात करें तो इतने कार्ड पीएम आवास पहुंचेंगे कि उन्हें रखने की जगह नहीं होगी. ये सारी तैयारी बीजेपी ने की है.


क्यों खास है पीएम का जन्मदिन
इसी महीने 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. इस साल का जन्मदिन खास है. दरअसल इसी साल नरेंद्र मोदी सत्ता की राजनीति मे 20 साल पूरे कर रहे हैं. 7 अक्टूबर 2001 को नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे. लिहाजा 7 अक्टूबर को वे राज्य या राष्ट्र के निर्वाचित प्रमुख के रूप में लगातार 20 साल पूरा कर लेंगे. उससे पहले वे आऱएसएस के स्वयंसेवक हुआ करते थे. पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर बीजेपी ने सेवा औऱ समर्पण कार्यक्रम शुरू करने का फैसला लिया है. 17 सितंबर ये कार्यक्रम शुरू होगा और 7 अक्टूबर को समाप्त होगा.


मेगा इवेंट होगा प्रधानमंत्री का जन्मदिन
17 सितंबर को प्रधानमंत्री का जन्मदिन है औऱ 7 अक्टूबर को वे पहली दफे सत्ता की राजनीति में आने यानि गुजरात का मुख्यमंत्री बनने के 20 साल पूरे करेंगे. 17 सितंबर औऱ 7 अक्टूबर के बीच 20 दिनों का अंतराल बीजेपी के लिए मेगा इवेंट की तरह होगा. इन 20 दिनों में पूरे देश में बीजेपी का सेवा और समर्पण अभियान चलेगा जिसमें कई तरह के कार्यक्रम होंगे. पार्टी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के मुताबिक इन 20 दिनों में पूरे देश में बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान और रक्तदान का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. पार्टी के कार्यकर्ता आम लोगो के पास जायेंगे. जिन्हें नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यक्रमों से लाभ मिला है उनके वीडियो नमो एप पर अपलोड किये जायेंगे.


71वें जन्मदिन पर 71 गंगा घाटों की सफाई
इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 71वां जन्मदिन मनाया जायेगा. उत्तर प्रदेश बीजेपी ने तय किया है कि पीएम के 71वें जन्मदिन के मौके पर 71 गंगा घाटों की सफाई की जाये. गंगा घाटों के अलावा दूसरी प्रमुख नदियों के घाटों की भी सफाई की जायेगी. पार्टी के कार्यकर्ताओं को कहा गया है कि जो बच्चे कोरोना के कारण अनाथ हो गये हैं उन्हें सरकारी लाभ मिले इसे सुनिश्चित करायें. वहीं प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान की भी शुरूआत होगी. 


इतने बधाई कार्ड मिलेंगे कि पीएम हाउस छोटा पड जायेगा
प्रधानमंत्री के 71वें जन्मदिन के मौके पर बीजेपी ने इतने बधाई कार्ड भेजने का फैसला लिया है कि पीएम आवास भी छोटा पड जाये. पार्टी ने तय किया है कि नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के सरकार से जिस तरीके से गरीबों और आम लोगों के लिए काम किया है उसके लिए कम से कम 5 करोड़ पोस्टकार्ड भेजकर प्रधानमंत्री का आभार जताया जाये. 5 करोड़ से ज्यादा बधाई कार्ड पीएम आवास भेजे जायेंगे. वहीं पार्टी के नेताओं को कहा गया है कि वे प्रधानमंत्री की घोषणा के मुताबिक गरीबों को मुफ्त अनाज देने के केंद्र पर जायें और वहां का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालें. इस वीडियो में लोग पीएम मोदी को धन्यवाद देते नजर आयेंगे. 


टीकाकरण केंद्र पर भी वीडियो बनेगा
बीजेपी कह रही है कि प्रधानमंत्री के कारण भारत पूरी दुनिया में कोरोना टीकाकरण के मामले में सबसे आगे निकल गया है. नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर कार्यकर्ता टीकाकरण केंद्रों पर जायेंगे औऱ वहां से थैंक यू मोदी जी का वीडियो रिकार्ड कर सोशल मीडिया पर डालेंगे. पूर देश में बीजेपी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को कहा गया है कि वे प्रधानमंत्री को उनके काम के लिए बधाई संदेश जारी करें. भाजाप के सभी प्रदेश और जिला कार्यालय पर प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी लगायी जायेगी. पार्टी के नेताओं को दिव्यांगों के बीच कृत्रिम अंग और उपकरण बांटने को कहा गया है. हर जिले में स्वास्थ्य शिविर लगाने, गरीब बस्तियों, अनाथालयों, अस्पतालों और वृद्धाश्रमों में फल औऱ खाने देने को भी निर्देश दिया गया है.