ब्रेकिंग न्यूज़

जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल ने पटना साहिब में मत्था टेका, पहली बार किया पावन दरबार का दर्शन

बेगूसराय ट्रिपल मर्डर केस: मुख्य आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर, तीन लोगों की गोली मारकर हुई थी हत्या

बेगूसराय ट्रिपल मर्डर केस: मुख्य आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर, तीन लोगों की गोली मारकर हुई थी हत्या

20-Feb-2024 06:02 PM

By HARERAM DAS

BEGUSARAI: बड़ी खबर बेगूसराय से आ रही है, जहां तीहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी संजय यादव ने मंगलवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। बीते 17 फरवरी की शाम साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र गोविंदपुर गांव में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज दिया था जबकि हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी के बेटे का पुलिस कस्टडी में अस्पताल में भर्ती है।


दरअसल, बीते 17 फरवरी को गोविंदपुर गांव में तीन लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी गई है। ट्रिपल मर्डर को लेकर साहेबपुर कमाल थाना के श्रीनगर निवासी राहुल कुमार ने केस दर्ज कराया था। राहुल कुमार की बहन नीलू देवी की शादी प्रेम प्रसंग के बाद दो वर्ष पहले हिमांशु कुमार के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन के बाद ही 15 लाख रुपए दहेज की मांग किया जाने लगा।


इसी बीच हिमांशु कुमार के बड़े भाई की शादी होने वाली थी। बिगड़े संबंधों को अच्छा करने के लिए नीलू कुमारी के पिता उमेश यादव अपने बेटे राजेश यादव के साथ नीलू कुमारी को ससुराल में बसाने के उद्देश्य से 10 लाख रुपया लेकर गोविंदपुर पहुंचे। गोविंदपुर पहुंचने के बाद दोनों पक्षों में काफी विवाद हुआ और आखिरकार पिता उमेश यादव, बेटे राजेश यादव और बेटी नीलू कुमारी को गोली मारकर हत्या कर दी गई। 


इस मामले में विभिन्न धाराओं के तहत इस मामले में 13 लोगों को नामजद आरोपित बनाया है। तीन लोगों की हत्या से सनसनी फैल गई। पुलिस ने इसे चुनौती के रूप में लिया और जांच शुरू की। इसी बीच पुलिस ने सोमवार को कांड के दो आरोपियों अभिषेक कुमार और जीवेश कुमार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया था।


तीहरे हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त को पकड़ना पुलिस के लिए चुनौती बनती जा रही है। पुलिस मुख्य आरोपी संजय यादव की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। पुलिस की दबिश से घबराकर आखिरकार ट्रिपल मर्डर केस के मुख्य आरोपी संजय यादव ने मंगलवार को अपर मुख्य न्यायाधीश दंडकारी की कोर्ट में सरेंडर कर दिया। जिसके बाद कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया। फिलहाल पुलिस वारदात के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।