ब्रेकिंग न्यूज़

पुलिस की चौकसी पर उठा सवाल: मुजफ्फरपुर में लग्जरी कार सवार बदमाशों का दुस्साहस देखिये, गैस कटर से SBI ATM काटकर 25 लाख उड़ाए तेजस राजधानी एक्सप्रेस में परोसा गया खराब खाना, यात्रियों का आरोप—शिकायत पर बोला स्टाफ “कंप्लेन कही भी कर लो कुछ नहीं होगा” अच्छी नौकरी करने वाली पत्नी को नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता, इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला जानिये कौन है प्रमोद निषाद?..जिसने 19 हजार फर्जी आधार कार्ड का पूरा नेटवर्क खड़ा कर दिया जमुई में महादलित युवक को नंगा करके पीटा, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल IndiGo Flight News: इंडिगो की उड़ानों का रद्द होने का सिलसिला जारी, पटना से 8 फ्लाइट कल कैंसिल आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU अगुवानी–सुल्तानगंज पुल का मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण, मई 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य Pawan Singh Threat Case: ‘हम जो करते हैं खुलेआम करते हैं, पवन सिंह को धमकी नहीं दी’, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ऑडियो आया सामने

बेगूसराय में गंगा दशहरा के मौके पर टूटी सोशल डिस्टेंसिंग की 'बेड़िया', आस्था पड़ गयी भारी

बेगूसराय में गंगा दशहरा के मौके पर टूटी सोशल डिस्टेंसिंग की 'बेड़िया', आस्था पड़ गयी भारी

01-Jun-2020 02:15 PM

By Jitendra Kumar

BEGUSARAI : बेगूसराय में गंगा दशहरा के मौके पर उमड़ी भीड़ में सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन पर आस्था भारी पड़ती दिखी। सोशल डिस्टेंसिंग की चुनौती के बीच बेगूसराय जिला प्रशासन पूरी तरफ फेल दिखा।


मिथिलांचल के प्रसिद्ध उत्तरवाहिनी गंगा घाट झमटिया धाम में लॉक डॉउन के दौरान थोड़ी सी छूट क्या मिली सोशल डिस्टेंसिंग को धता बताते हुए घाट पर हजारों की भीड़ जमा हो गयी। यह नजारा झमटिया एवं चमथा जैसे तमाम प्रसिद्ध घाटों पर देखने को मिला। गंगा दशहरा के मौके पर अहले  सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ इस तरह गंगा स्नान के लिए टूटी कि लोग एक दूसरे को टक्कर मारते हुए भारी भीड़-भाड़ के बीच आते जाते रहे। कई जगह भयानक जाम की भी स्थिति देखने को मिली।


लोग भेड़-बकरी की तरह वाहन में गंगा स्नान के लिए जाते हुए नजर आये। इस दौरान न तो प्रशासन ने कोई पूर्व से तैयारी की थी और ना ही प्रशासन को यह अंदेशा था कि इस तरह की तस्वीर देखने को मिलेगी और पहले भी ऐसा नजारा देखने को नहीं मिलता था। वैशाखी और माघी पूर्णिमा के मौके पर भयानक भीड़ होती थी लेकिन गंगा दशहरा ने सभी का रिकॉर्ड तोड़ दिया।


हजारों हजार की संख्या में लोगों ने गंगा स्नान के नाम पर एक रिकॉर्ड बनाने का काम तो किया, मगर इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और सरकारी नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई सबसे बड़ी बात तो यह रही कि लोग अपनी जान को खतरे में डालकर नौका, ट्यूब , तैर कर गंगा के उस पार भी जाकर गंगा स्नान के साथ-साथ मटरगश्ती भी करते नजर आए। लेकिन किसी ने भी लॉकडाउन की थोड़ी भी परवाह नहीं की।


अंचल अधिकारी द्वारा तैनात किए गए राजस्व कर्मचारी सत्यप्रकाश मिश्र घाट के प्रवेश द्वार पर बैठ कर आने जाने वाले वाहनों से राजस्व वसूली करते रहे। मगर एनएच-28 पर तितर-बितर वाहनों को नियंत्रित करने से लेकर किसी अन्य कार्यों में भी पुलिसिंग नाम की कोई चीज नहीं दिखी।