ब्रेकिंग न्यूज़

जमुई में 50 लाख की डकैती का खुलासा: 5 आरोपी गिरफ्तार, 45 लाख से अधिक कैश भी बरामद कटिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अपराध की योजना बना रहे 5 बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार पटना में 20 जनवरी को सुधा की “दही खाओ ईनाम पाओ” प्रतियोगिता, इस मोबाइल नंबर पर करायें अपना रजिस्ट्रेशन पूर्णिया के वीभत्स गैंग रेप का मुख्य आरोपी जुनैद सांसद पप्पू यादव का करीबी? वायरल फोटो से चर्चाओं का बाजार गर्म खेलते-खेलते बुझ गईं दो नन्हीं जिंदगियां: पोखर में डूबने से सुपौल में दो बच्चियों की मौत प्रयागराज माघ मेले में स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी का भव्य स्वागत, धर्म-श्रमदान और समाज सेवा पर दिये संदेश PATNA: बैंक डकैत अमन शुक्ला हत्याकांड का खुलासा, 3 शूटर गिरफ्तार Bihar Top News: नीतीश ने दी बुजुर्गों को बड़ी राहत, अंडरग्राउंड होंगे बिजली के तार, तेजप्रताप यादव को NDA में शामिल होने का न्योता थैलेसीमिया से पीड़ित 7 बच्चे CMC वेल्लोर रवाना, बिहार सरकार कराएगी नि:शुल्क बोन मैरो ट्रांसप्लांट सांसद अरुण भारती के जाते ही दही-चूड़ा भोज में हंगामा, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कार्यकर्ता आपस में भिड़े

BIHAR NEWS : कुंभ मेला के पहले रेलवे ने दी बड़ी सौगात, चलेंगी 42 जोड़ी स्पेशल ट्रेन

BIHAR NEWS : कुंभ मेला के पहले रेलवे ने दी बड़ी सौगात, चलेंगी 42 जोड़ी स्पेशल ट्रेन

16-Dec-2024 08:45 AM

By First Bihar

PATNA : महाकुंभ मेला 12 साल में एक बार होने वाला एक दिव्य आयोजन है, जिसके लिए दुनिया भर से लाखों श्रद्धालु आते हैं। वहीं इस मौके पर तीर्थयात्रियों को कोई असुविधा न हो इसको लेकर पूर्व रेलवे ने बड़ी सौगात दी है। जिसके तहत कुंभ मेला स्पेशल 42 जोड़ी ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है। जो हावड़ा और टूंडला, हावड़ा और भिंड, मालदा टाउन और प्रयागराज- रामबाग के बीच चलेंगी। 


वहीं,  इस पहल के अंदर यात्रियों के लिए 77,500 से अधिक बर्थ उपलब्ध होंगी। वहीं 03409 मालदा टाउन-प्रयागराज रामबाग कुंभ मेला स्पेशल (11 ट्रिप) दिनांक 02.01.2025 से 22.02.2025 के बीच प्रत्येक गुरुवार और शनिवार को मालदा टाउन से 20:45 बजे रवाना होगी। जो अगले दिन 17:15 बजे प्रयागराज रामबाग पहुंचेगी। 


जबकी 03410 प्रयागराज रामबाग-मालदा टाउन कुंभ मेला स्पेशल(11 ट्रिप) दिनांक 03.01.2025 से 23.02.2025 के बीच प्रत्येक शुक्रवार और रविवार को प्रयागराज रामबाग से 19:15 बजे रवाना होगी। यह  अगले दिन 14:30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार में न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर और अभयपुर स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित सीट उपलब्ध होंगे। 


इसके अलावा  03409 मालदा टाउन – प्रयागराज रामबाग कुंभ मेला स्पेशल, 03021 हावड़ा – टूंडला कुंभ मेला स्पेशल, 03023 हावड़ा – टूंडला कुंभ मेला स्पेशल, 03025 हावड़ा – टूंडला कुंभ मेला स्पेशल. 03029 हावड़ा – टूंडला कुंभ मेला स्पेशल, 03031 हावड़ा – भिंड कुंभ मेला स्पेशल, 03033 हावड़ा – भिंड कुंभ मेला स्पेशल की बुकिंग दिनांक 16.12.2024 को पीआरएस और इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध होगी। कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन शुरू करने से पूर्व रेलवे को अतिरिक्त 77500 बर्थ मिलेंगी, जिससे कुंभ मेले के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या से राहत मिलेगी। 


टूंडला-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल: 03022 टूंडला-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल (16 ट्रिप) दिनांक 03/01, 04/01, 05/01, 06/01, 07/01, 08/01, 09/01/, 10/0, 18/01, 22/01, 26/01/2025, 07/02, 09/02, 16/02, 23/02 और 28/02/2025 को 11:20 बजे टूंडला से रवाना होगी। अगले दिन 15:20 बजे हावड़ा पहुंचेगी. यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार में बर्द्धमान, दुर्गापुर और आसनसोल स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, स्लीपर श्रेणी और वातानुकूलित आवास उपलब्ध होंगे।