कामेश्वर धार्मिक न्यास की बागडोर अब राज परिवार के कुमारों के हाथ, 108 मंदिरों के संरक्षण का संकल्प मोतिहारी में खेलने के दौरान 12 साल के बच्चे को लगी गोली, हालत नाजुक शंकराचार्य अपमान और UGC नियमों के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा, कौन हैं अलंकार अग्निहोत्री जानिये? बिहार में नहीं थम रहा जमीन विवाद का मामला: SSB जवान को अपराधियों ने मारी गोली, इलाके में दहशत क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती सिक्सर के छह गोली छाती में रे.., कट्टा, कानून और कफन, सुलगते कटिहार की खौफनाक दास्तान गोपालगंज में नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, पीड़िता की सूझबूझ से टली बड़ी घटना मुजफ्फरपुर में देशभक्ति का महासैलाब: 1100 फीट लंबे तिरंगे के साथ निकली भव्य तिरंगा यात्रा Aadhaar Vision 2032: फिंगरप्रिंट की जगह फेस ऑथेंटिकेशन, आधार सिस्टम में अब तक का सबसे बड़ा तकनीकी बदलाव; जानिए..
26-Apr-2024 07:52 PM
By First Bihar
JAMUI: बिहार में शराबबंदी है इसके बावजूद शराब पीने वाले अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे लोग किसी तरह शराब पी ही लेते हैं। ये लोग शराब पीने का बहाना भी खोजते हैं। इसकी लत इतनी खराब होती है कि खुशी के मौके पर तो शराब पीते ही है गम के वक्त भी इसे हाथ लगाने से बाज नहीं आते। शराबबंदी वाले बिहार में शराब पार्टी करना बारातियों को काफी महंगा पड़ गया। ये लोग शराबबंदी कानून का मजाक उड़ा रहे थे। पुलिस ने स्कॉर्पियो सहित 8 लोगों को 10 बोतल शराब के साथ पकड़ा। सभी को जेल भेज दिया गया है।
बताया जाता है कि बरहट में एक बारात में शामिल होकर ये लोग झाझा लौट रहे थे। तभी गश्ती दल में शामिल अधिकारी और जवानों ने स्कॉर्पियों को रुकवाया और जांच की तब कार से 10 बोतल शराब बरामद हुआ। जिसके बाद सभी लोगों को गिरफ्तार कर बरहट थाना लाया गया। जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि वाहन जांच के क्रम में शराब बरामद होने के बाद स्कॉर्पियो में सवार चालक झाझा निवासी सुनील कुमार रजक,अम्बा झाझा निवासी युगल यादव,कोहिला सोनो निवासी ओमप्रकाश यादव,भगवाना चरकापत्थर निवासी निवास कुमार सहित चार नाबालिग को मिलाकर कुल आठ लोगों को पकड़ा गया। साथ ही एक स्कॉर्पियो BR46P/2336 को भी जब्त किया गया है। थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। पुलिस मामले की जांच कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
JAMUI: बिहार में शराबबंदी है इसके बावजूद शराब पीने वाले अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे लोग किसी तरह शराब पी ही लेते हैं। ये लोग शराब पीने का बहाना भी खोजते हैं। इसकी लत इतनी खराब होती है कि खुशी के मौके पर तो शराब पीते ही है गम के वक्त भी इसे हाथ लगाने से बाज नहीं आते। शराबबंदी वाले बिहार में शराब पार्टी करना बारातियों को काफी महंगा पड़ गया। ये लोग शराबबंदी कानून का मजाक उड़ा रहे थे। पुलिस ने स्कॉर्पियो सहित 8 लोगों को 10 बोतल शराब के साथ पकड़ा। सभी को जेल भेज दिया गया है।
बताया जाता है कि बरहट में एक बारात में शामिल होकर ये लोग झाझा लौट रहे थे। तभी गश्ती दल में शामिल अधिकारी और जवानों ने स्कॉर्पियों को रुकवाया और जांच की तब कार से 10 बोतल शराब बरामद हुआ। जिसके बाद सभी लोगों को गिरफ्तार कर बरहट थाना लाया गया। जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि वाहन जांच के क्रम में शराब बरामद होने के बाद स्कॉर्पियो में सवार चालक झाझा निवासी सुनील कुमार रजक,अम्बा झाझा निवासी युगल यादव,कोहिला सोनो निवासी ओमप्रकाश यादव,भगवाना चरकापत्थर निवासी निवास कुमार सहित चार नाबालिग को मिलाकर कुल आठ लोगों को पकड़ा गया। साथ ही एक स्कॉर्पियो BR46P/2336 को भी जब्त किया गया है। थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। पुलिस मामले की जांच कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।