Bihar Assembly Elections 2025 : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 21 अक्टूबर से करेंगे चुनावी रैलियों की शुरुआत, मीनापुर और कांटी में सभाएं Bihar Election 2025: नामांकन के बाद भरी सभा में फूट-फूटकर रोए गोपाल मंडल, सीएम नीतीश कुमार के बारे में क्या बोले? Bihar Election 2025: नामांकन के बाद भरी सभा में फूट-फूटकर रोए गोपाल मंडल, सीएम नीतीश कुमार के बारे में क्या बोले? Success Story: पिता के निधन के बाद भी नहीं टूटा हौसला, दिव्या तंवर पहले बनीं IPS, फिर बन गईं IAS अधिकारी; जानिए सफलता की कहानी Bihar Politics: विधानसभा चुनाव से पहले VIP के बड़े नेता ने दिया इस्तीफा, मुकेश सहनी पर पैसे लेकर टिकट बेंचने का आरोप Bihar Politics: विधानसभा चुनाव से पहले VIP के बड़े नेता ने दिया इस्तीफा, मुकेश सहनी पर पैसे लेकर टिकट बेंचने का आरोप BIHAR ELECTION : हार से खुला NDA का खाता ! चिराग पासवान की नेता और भोजपुरी एक्ट्रेस सीमा सिंह का नामांकन रद्द, जानिए क्या रही वजह बिहार चुनाव 2025: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट किया तो खैर नहीं, EOU की है पैनी नजर; ताबड़तोड़ एक्शन से हड़कंप बिहार चुनाव 2025: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट किया तो खैर नहीं, EOU की है पैनी नजर; ताबड़तोड़ एक्शन से हड़कंप NDA Seat Distribution : NDA में सीट बंटवारे के बाद ही क्यों तय नहीं हो पा रहे थे कैंडिडेट, हो गया बड़ा खुलासा; CM फेस को लेकर भी बन गई है सहमती
30-Jul-2020 03:16 PM
By AKASH KUMAR
AURANGABAD: बिहार के औरंगाबाद में बेखौफ अपराधियों ने फिर लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. लॉकडाउन के बीच अपराधियों ने औरंगाबाद जिले के दाउदनगर के पास जिनोरिया में इंडियन बैंक की ब्रांच से 70 लाख रूपये लूट लिये हैं. मास्क पहन कर आये अपराधी आराम से आये और फिर लूट की घटना को अंजाम देकर बेरोकटोक निकल गये. औरंगाबाद पुलिस ने बैंक से 70 लाख रूपये की लूट की पुष्टि की है.
बैंक खुलते ही पहुंच गये अपराधी
दाउदनगर के पास जिनोरिया में इंडियन बैंक के ब्रांच के खुलने के कुछ देर बाद ही अपराधियों ने धावा बोल दिया. सुबह के लगभग 11 बजे अपराधी बैंक की शाखा में पहुंचे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तीन बाइक पर सवार नौ की संख्या लुटेरे पहुंचे. उनमें से चार बैंक के अंदर घुस गये. बाकी तीन ने बाइक को स्टार्ट करके रखा था ताकि भागने में दिक्कत नहीं हो. दो अपराधी बैंक के गेट पर तैनात हो गये. उन्होंने बैंक के गेट को बंद भी कर दिया.
बैंक के कर्मचारियों ने बताया कि अंदर आये अपराधी हथियारों से लैस थे और उन्हें रिवॉल्वर के बल पर बैंककर्मियों और ग्राहकों को कब्जे में कर लिया. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर किसी ने शोर मचाया तो वे उसे वहीं ढ़ेर कर देंगे. रिवॉल्वर देख कर ही बैंककर्मियों और वहां मौजूद ग्राहकों के होश फाख्ता हो गये.
सुरक्षा गार्ड को घायल किया, सायरन का तार तोडा
बैंक डकैती करने आये अपराधियों ने वहां सुरक्षा के लिए तैनात गार्ड पर पिस्टल के बट और चाकू से कई वार किये. इससे बैंक का गार्ड बुरी तरह घायल हो गया. लुटेरों ने गार्ड को घायल कर उसका बंदूक छीन लिया और उसे तोड़ दिया. लूट के दौरान अपराधियों ने सभी बैंक कर्मचारियों और ग्राहकों का मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया था. बैंक के सायरन के तार को तोड़ दिया गया ताकि उसे चालू नहीं किया जा सके.
70 लाख रूपये लूटे
पुलिस के मुताबिक अपराधियों ने बैंक का सेफ खुलवाया और वहां रखा सारा नोट समेट लिया. बैंक के काउंटर में रखा रूपया भी ले लिया गया. उन्होंने वहां मौजूद ग्राहकों को भी नहीं छोड़ा और उनके पास से भी तकरीबन 32 हजार रूपये ले लिये. करीब पौने घंटे तक लूट की इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बाहर निकले और आराम से चलते बने. लूट की इस घटना के बाद औरंगाबाद पुलिस में हड़कंप मचा है. जिले के एसपी बैंक में पहुंचे हैं. पुलिस के मुताबिक औरंगाबाद से लेकर गया तक में सघन चेकिंग शुरू कर दी गयी है.