ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर 24 लाख की विदेशी इलायची जब्त, राजधानी एक्सप्रेस से भेजा जा रहा था दिल्ली शिवहर पुलिस की कार्रवाई, हथियार के साथ एक अपराधी गिरफ्तार बेतिया में बड़ी कार्रवाई: सात साइबर अपराधियों को पुलिस ने दबोचा, 3 लाख कैश भी बरामद Bihar News: भागलपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर से पथराव, कोच C-4 की खिड़कियां टूटीं Bihar News: भागलपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर से पथराव, कोच C-4 की खिड़कियां टूटीं फुहा फुटबॉल महासंग्राम: दूसरे दिन एकौना ने पिरोटा को हराकर दर्ज की शानदार जीत फुहा फुटबॉल महासंग्राम: दूसरे दिन एकौना ने पिरोटा को हराकर दर्ज की शानदार जीत बिहार में 146 नए e-PACS घोषित, अब राज्य में कुल 1992 पैक्स डिजिटल प्रणाली से जुड़े Bihar Crime News: बिहार के दारोगा समेत 8 पुलिसकर्मियों को अरेस्ट करने का आदेश, कोर्ट ने क्यों अपना लिया सख्त रूख? Bihar Crime News: बिहार के दारोगा समेत 8 पुलिसकर्मियों को अरेस्ट करने का आदेश, कोर्ट ने क्यों अपना लिया सख्त रूख?

औरंगाबाद में बैंक से 70 लाख की लूट, मास्क पहन कर आये अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

औरंगाबाद में बैंक से 70 लाख की लूट, मास्क पहन कर आये अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

30-Jul-2020 03:16 PM

By AKASH KUMAR

AURANGABAD: बिहार के औरंगाबाद में बेखौफ अपराधियों ने फिर लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. लॉकडाउन के बीच अपराधियों ने औरंगाबाद जिले के दाउदनगर के पास जिनोरिया में इंडियन बैंक की ब्रांच से 70 लाख रूपये लूट लिये हैं. मास्क पहन कर आये अपराधी आराम से आये और फिर लूट की घटना को अंजाम देकर बेरोकटोक निकल गये. औरंगाबाद पुलिस ने बैंक से 70 लाख रूपये की लूट की पुष्टि की है. 



बैंक खुलते ही पहुंच गये अपराधी

दाउदनगर के पास जिनोरिया में इंडियन बैंक के ब्रांच के खुलने के कुछ देर बाद ही अपराधियों ने धावा बोल दिया. सुबह के लगभग 11 बजे अपराधी बैंक की शाखा में पहुंचे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तीन बाइक पर सवार नौ  की संख्या लुटेरे पहुंचे. उनमें से चार बैंक के अंदर घुस गये. बाकी तीन ने बाइक को स्टार्ट करके रखा था ताकि भागने में दिक्कत नहीं हो. दो अपराधी बैंक के गेट पर तैनात हो गये. उन्होंने बैंक के गेट को बंद भी कर दिया. 



बैंक के कर्मचारियों ने बताया कि अंदर आये अपराधी हथियारों से लैस थे और उन्हें रिवॉल्वर के बल पर बैंककर्मियों और ग्राहकों को कब्जे में कर लिया. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर किसी ने शोर मचाया तो वे उसे वहीं ढ़ेर कर देंगे. रिवॉल्वर देख कर ही बैंककर्मियों और वहां मौजूद ग्राहकों के होश फाख्ता हो गये. 



सुरक्षा गार्ड को घायल किया, सायरन का तार तोडा

बैंक डकैती करने आये अपराधियों ने वहां सुरक्षा के लिए तैनात गार्ड पर पिस्टल के बट और चाकू से कई वार किये. इससे बैंक का गार्ड बुरी तरह घायल हो गया. लुटेरों ने गार्ड को घायल कर उसका बंदूक छीन लिया और उसे तोड़ दिया. लूट के दौरान अपराधियों ने सभी बैंक कर्मचारियों और ग्राहकों का मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया था. बैंक के सायरन के तार को तोड़ दिया गया ताकि उसे चालू नहीं किया जा सके. 

70 लाख रूपये लूटे

पुलिस के मुताबिक अपराधियों ने बैंक का सेफ खुलवाया और वहां रखा सारा नोट समेट लिया. बैंक के काउंटर में रखा रूपया भी ले लिया गया. उन्होंने वहां मौजूद ग्राहकों को भी नहीं छोड़ा और उनके पास से भी तकरीबन 32 हजार रूपये ले लिये. करीब पौने घंटे तक लूट की इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बाहर निकले और आराम से चलते बने. लूट की इस घटना के बाद औरंगाबाद पुलिस में हड़कंप मचा है. जिले के एसपी बैंक में पहुंचे हैं. पुलिस के मुताबिक औरंगाबाद से लेकर गया तक में सघन चेकिंग शुरू कर दी गयी है.