Bihar weather : बिहार में बर्फीली हवाओं का असर बरकरार, तापमान में गिरावट से बढ़ी ठिठुरन पुलिस की चौकसी पर उठा सवाल: मुजफ्फरपुर में लग्जरी कार सवार बदमाशों का दुस्साहस देखिये, गैस कटर से SBI ATM काटकर 25 लाख उड़ाए तेजस राजधानी एक्सप्रेस में परोसा गया खराब खाना, यात्रियों का आरोप—शिकायत पर बोला स्टाफ “कंप्लेन कही भी कर लो कुछ नहीं होगा” अच्छी नौकरी करने वाली पत्नी को नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता, इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला जानिये कौन है प्रमोद निषाद?..जिसने 19 हजार फर्जी आधार कार्ड का पूरा नेटवर्क खड़ा कर दिया जमुई में महादलित युवक को नंगा करके पीटा, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल IndiGo Flight News: इंडिगो की उड़ानों का रद्द होने का सिलसिला जारी, पटना से 8 फ्लाइट कल कैंसिल आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU अगुवानी–सुल्तानगंज पुल का मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण, मई 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य
05-Oct-2023 09:18 AM
By First Bihar
PATNA : राज्य में बीते 01 अक्टूबर को बिहार में सिपाही भर्ती के लिए लिखित परीक्षा हुई थी। प्रश्न पत्र लीक होने के कारण इसे रद्द कर दिया गया था। इसके बाद अब सिपाही भर्ती प्रश्न पत्र लीक मामले में पटना पुलिस ने एक सिपाही को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सिपाही का नाम कमलेश है, जो गया का रहने वाला है और नालंदा में पोस्टेड था। कंकड़बाग थाने की पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी की और वहीं से उसे गिरफ्तारी किया है।
वहीं, गिरफ्तार सिपाही को कोर्ट में पेश किया गया और वहां से ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया है। सबसे बड़ी बात यह है कि सिपाही कमलेश की ड्यूटी पटना के कंकड़बाग स्थित रामकृष्ण द्वारिका कॉलेज में नहीं लगी थी। इसके बावजूद वो अपने भाई मोनू को आंसर की लेकर पहुंचा था। इसी कॉलेज में कमलेश का एक भाई परीक्षा दे रहा था। अपने बहनोई को पास कराने के लिए इसने आंसर की भेजी थी। यह नालंदा क्यूआरटी में तैनात था। मूल रुप से यह गया का रहने वाला था और साल 2021 में इसकी सिपाही में भर्ती हुई थी।
इसके साथ ही मुख्य आरोपी के भाई के खाते से लाखों की लेनदेन हुई थी। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। फिलहाल, इस बात का पुलिस पता लगा रही है कि उसके पास आंसर की कहां से आई और उसने अभ्यर्थियों से कितने रुपए लिए थे। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है और पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी पता लगा रही है।
उधर, सिपाही भर्ती प्रश्न पत्र लीक मामले में एसआईटी ने लखीसराय से मास्टरमाइंड चंदन को गिरफ्तार किया है। चंदन की गिरफ्तारी सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के जगड़पुरा से हुई है। लखीसराय एसपी पंकज कुमार ने बताया कि चंदन की गिरफ्तारी के बाद उसके मोबाइल फोन और उसके पास से बरामद महत्वपूर्ण दस्तावेज से यह साफ हो गया है कि इसका प्रश्न पत्र लीक मामले में बड़ा हाथ था। एसपी ने बताया कि चंदन के बैंक एकाउंट को फ्रिज कर दिया गया है। जिसमें 16 लाख रूपए मिले है। एसपी ने बताया कि प्रश्न पत्र लीक मामले का मास्टरमाइंड दिल्ली में रहकर इस बड़े खेल को अंजाम देता था। इस मामले में 13 लोगों को परीक्षा के दिन ही पकड़ा गया था जिसे बाद में जेल भेज दिया गया।