विदेश मंत्रालय की क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी स्वधा रेजवी पहुंची शिवहर, पासपोर्ट सेवा केंद्र का किया निरीक्षण अररिया: अनंत मेले से कुख्यात अपराधी रॉबिन यादव हथियार सहित गिरफ्तार, दर्जनों मामले दर्ज ISM पटना में खेल सप्ताह ‘पिनैकल 2025’ का शानदार समापन, विजेताओं को किया गया सम्मानित NEET की तैयारी को लेकर रांची में Goal Institute का सेमिनार, विशेषज्ञों ने दिये सफलता के टिप्स विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर बोले अनिल सुलभ..बिहार को इस चिकित्सा पद्धति से इंडियन इंस्टीच्युट ने अवगत कराया बिहार ने 20 सालों में विकास का नया आयाम हासिल किया: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय बिहार ने 20 सालों में विकास का नया आयाम हासिल किया: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय डॉ. सत्य प्रकाश तिवारी ने कोलकाता में की रेटिना की जटिल LIVE सर्जरी, बने बिहार के पहले नेत्र रोग विशेषज्ञ Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा
13-Jan-2020 04:22 PM
PATNA : बिहार विधान मंडल के विशेष सत्र के दौरान बीजेपी के बड़बोले नेता संजय पासवान के सुर बदले-बदले दिखे या यूं कहें वे बैकफुट पर नजर आएं। कल तक दनादन सीएम नीतीश के खिलाफ बयानबाजी कर रहे संजय पासवान जहां आज उनकी तारीफ करते दिखे। वहीं अपने बयानों को भी बेमतलब का करार दे दिया।
बीजेपी एमएलसी संजय पासवान से पहले तो खुले दिल से सीएए-एनआरसी पर नीतीश कुमार के कदम की सराहना की लेकिन जब उनसे ये पूछा गया कि जेडीयू नेता प्रशांत किशोर तो इसका विरोध कर रहे हैं तो वे छूटते हुए बोले कि जैसे बीजेपी में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह का बयान मायने रखता है वैसे ही जेडीयू में नीतीश कुमार के बयान के मायने होते हैं। उन्होनें कहा कि प्रशांत किशोर के बयान का कोई मायने नहीं है जैसा कि बीजेपी में मेरे बयान का कोई मायने नहीं है।
बता दें ये वहीं संजय पासवान है जो कल तक सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी करते चलते थे। उन्होनें नीतीश को केन्द्र का रुख कर बिहार में सुशील मोदी को सत्ता सौंपने की सलाह दी थी। और तो और कुछ दिन पहले उन्होनें कह दिया था कि बीजेपी अपने बूते बिहार की लड़ाई लड़ने में सक्षम है।
कुछ दिन पहले ही संजय पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री पद पर भाजपा की दावेदारी ठोकी थी। उन्होंने कहा था कि जनता अब भाजपा के किसी पिछड़े वर्ग के नेता को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है। जनता एक ही चेहरे से अब ऊब चुकी है। नाराजगी ऐसी है कि अगर मजबूरी हो तो दल बदलने के जगह उसी दल के किसी दूसरे चेहरे पर लोग मान सकते हैं। लेकिन सही मायने में वह भाजपा के किसी नेता को इस पद के लिए अब सही माने हैं।
वहीं इससे पहले उन्होनें नीतीश कुमार को दिल्ली की राजनीति करने की नसीहत दी थी। उन्होनें कहा था कि बिहार की सत्ता को डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के हवाले कर देना चाहिए और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नयी दिल्ली की राजनीति करनी चाहिए।संजय पासवान ने कहा था कि बिहार में उन्हें 15 साल हो गए, इस बार हमारे डिप्टी सीएम को पूरा मौका मिलना चाहिए। हम प्रमुख मुद्दों पर काम करेंगे और बिहार की जनता हमें जिताएगी। संजय पासवान के इस बयान पर बिहार में एनडीए के अंदर अच्छा-खासा बवाल मचा था।