Hon Hai: काम न आया ट्रंप का मुंह फुलाना, Apple की पार्टनर कंपनी भारत में करेगी 12,800 करोड़ का निवेश Bihar crime news: मस्जिद के सामने बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, लोगों में दहशत का माहौल Bihar Heavy Rain Alert: इन जिलों में भारी बारिश की संभावना, वज्रपात को लेकर भी IMD ने चेताया LSG vs SRH: लखनऊ को ले डूबी हैदराबाद, काम न आईं संजीव गोयनका की दुआएं BIHAR: सहरसा में पुलिस की टीम हमला, थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मी घायल BIHAR: नहाने के दौरान पोखर में डूबने से दो बच्चों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम Bihar Crime News: चप्पल खोलकर मंदिर में घुसा चोर, हाथ जोड़कर माता से मांगी माफी; फिर उड़ा ले गया किमती सामान Life Style: अधिक देर तक बैठकर काम करने से दिमाग में हो सकती है सिकुड़न? जानिए...सही जवाब पटना जिले में NH-139 किनारे बालू स्टॉक से सड़क हादसे, वकील की शिकायत पर SDPO ने थानाध्यक्षों को जांच कर एक्शन लेने को कहा Summer Special Trains: इस रूट पर रेलवे चलाने जा रहा समर स्पेशल ट्रेनें, दिल्ली से बिहार आना हो जाएगा आसान
03-Oct-2020 05:30 PM
By saif ali
MUNGER : मुंगेर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के दौरान हवेली खड़गपुर में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया. हवेली खड़गपुर थाना अंतर्गत मुढेरी गांव में अवैध मिनी गन फैक्ट्री संचालित किए जाने की सूचना पुलिस अधीक्षक को मिली थी. पुलिस अधीक्षक ने छापामारी कर अवैध हथियार बनाने और तस्करी के रैकेट का उद्भेदन किया.
छापामारी में हथियार तस्कर गिरोह का खुलासा हुआ है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुढेरी गांव में कार्रवाई की गई. पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि मुढेरी गांव में छापामारी के दौरान नाइन एमएम की एक कार्बाइन, .22 बोर की एक राइफल, एक रिवाल्वर, 10 देसी कट्टा, 7.65 एमएम की एक पिस्टल, तीन अर्द्ध निर्मित राइफल, चार अर्धनिर्मित कार्बाइन, एक अर्ध निर्मित देसी कट्टा, दो अर्ध निर्मित पिस्टल बरामद किया गया. इसके अलावा तीन बेस मशीन, दो ड्रिल मशीन, एक छोटा वेल्डिंग मशीन, तीन हैंड मशीन, आठ रेती बरामद किया गया. कार्बाइन की 12 मैगजीन बरामद की गई तथा कार्बाइन में इस्तेमाल होने वाले कई स्प्रिंग भी बरामद किया गया है.
पुलिस की कार्रवाई के दौरान हथियार तस्करी के अंतरजिला और अंतरराज्यीय नेटवर्क को संचालित करने वाले सौरव को गिरफ्तार किया गया. उसके भाई सुस्मित साव, और पिता सुधीर शाह की भी गिरफ्तारी हुई. सौरव का पूरा परिवार अवैध हथियार बनाने और उसे दूसरे जिलों के अलावा दूसरे राज्यों को बेचने के रैकेट में शामिल था. हथियारों को बिहार के दूसरे जिलों के अलावा झारखंड, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में भी बेचा जा रहा था.
आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह को दो दिन पहले मुढेरी गांव में अवैध मिनी गन फैक्ट्री संचालित किए जाने की सूचना मिली थी. इसके बाद जिला आसूचना इकाई को रेकी के काम में लगाया गया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हवेली खड़गपुर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. जिला आसूचना इकाई की टीम रात से ही रेकी कर रही थी और पूरी मुकम्मल जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक ने खुद छापामारी दल का नेतृत्व किया. छापेमारी दल में पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के अलावा एसडीपीओ संजय कुमार पांडे, खड़गपुर थानाध्यक्ष मिंटू सिंह, गंगटा थानाध्यक्ष मजहर मकबूल, संग्रामपुर थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार, असरगंज थानाध्यक्ष स्वयंप्रभा, तारापुर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार शामिल थे. पुलिस की कार्रवाई लगभग 4 घंटे तक चली.
घर के अंदर बना डाला था गोदाम
सौरव कारीगरों की मदद से हथियार बनाता था और उसका परिवार हथियार बेचने का काम करता था. दूसरे जगह से कारीगरों को बुलाकर हथियार बनाया जाता था और घर के अंदर ही अवैध हथियारों को डंप किया गया था. पुलिस ने पूछताछ के लिए जब उसे हिरासत में लिया तो उसने काफी देर तक पुलिस को दिग्भ्रमित किया. हालांकि सटीक सूचना के बाद हुई छापामारी में सभी हथियारों को बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार सौरव साव ने स्वीकार किया है उसने कई जिलों में और दूसरे राज्यों में हथियारों की आपूर्ति की थी.
कार्बाइन बनाने में माहिर है गिरफ्तार सौरव
मुंगेर पुलिस की कार्रवाई में गिरफ्तार सौरव साव कार्बाइन बनाने और उसे दूसरे राज्यों में बेचने में माहिर है. उसेक घर से कार्बाइन बनाने में इस्तेमाल होने वाले सामान भारी तादाद में बरामद हो गए हैं. इनके अलावा राइफल तथा और देसी कट्टा बनाने का काम भी बड़े पैमाने पर संचालित किया जा रहा था.